इन्टरनेट पर बड़ी मात्रा में लोग सर्च कर रहे हैं Bindass Kavya Missing के बारे में क्योंकि लोग जानना चाहते हैं आखिर Bindass Kavya lost हुई तो क्यों । जानकारी के लिए बता दूँ की बिंदास काव्य जो पेशे में एक youtuber हैं जिसके चैनल में सब्सक्राइबर की संख्या मिलियन में हैं जो gameplay और डेली लाइफ की विडियो रिकॉर्ड कर डालती हैं अपने चैनल में ।
इस आर्टिकल में हम आपको Bindass Kavya Missing के बारे में जुडी सभी जानकरी देने वाले हैं ताकि आपको हर एक चीज़ के बारे में जानकारी अच्छी तरह से पता हो । तो चलिए जानते हैं विस्तार के साथ Bindass Kavya lost के बारे में फुल जानकारी ।
Bindass Kavya Missing :
Bindass Kavya के माता पिता के मुताबकि जब Bindass Kavya घर में नहीं मिल रही थी तो उनको लगा की वह घर से भाग गई है । क्योंकि Bindass Kavya अपने माता पिता से गुस्सा हुई थी किसी बात को लेकर, जिसके चलते इनके माता पिता को पहले शक हुआ । फिर उनके घर में लगे cctv कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला की वह घर से बाहर निकल गयी है ।
काफी देर तक जब इंतजार किया तो Bindass Kavya घर नहीं आई, जिसके चलते उनके माता पिता को डर लगने लगा की कहीं कोई गलत काम ना कर दे । तो ऐसे में उनके माता पिता सबसे पहले गये पुलिस स्टेशन में, जहाँ पर रिपोर्ट दर्ज करवाई । उसके बाद इनके माता पिता ने सोशल मीडिया पर Bindass Kavya missing के बारे में विडियो डालकर बताया सबको, की जिसको भी Bindass Kavya दिखाई देती है तो वे सीधा उनके माता पिता या पुलिसे स्टेशन पर इन्फॉर्म करें । लेकिन कुछ समय बाद पता Bindass Kavya मिल चुकी थी उनके माता पिता को ।
ये खबर तो इन्टरनेट पर फ़ैल गयी और रिपोर्टर भी आ पहुंचे उनसे बात करने के लिए । आखिर Bindass Kavya मिस्सिंग कैसे हुई या घर से भागी क्यों क्योंकि पोपुलर youtuber हैं इसीलिए । तो जानकारी में ये पता लगा की Bindass Kavya घर से भागी थी इसी कारण से क्यंकि उनके पिता ने उसे पढ़ाई को लेकर थोड़ा सा ज्यादा डांट दिया था इसी कारण से भागी थी घर से बाहर ।
पुलिस की तरफ से बिंदास काव्या को ढूंढा गया था । पुलिस ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर इस लड़की के बारे में जानकारी भेजी की बिंदास काव्या घर से घर छोड़कर चली गयी है । इसकी सुचना सभी स्टेशन पर भेज दी गयी । तो कुछ देर बाद किसी रेलवे स्टेशन पर बिंदास काव्या किसी को दिखी जिसे पुलिस को इन्फॉर्म करके उनके माता पिता के हवाले कर दिया ।
इसी को देखते हुए काफी रिपोर्टर इंटरव्यू लेने के लिए आ गए थे । हलांकि बिंदास काव्या अपने ऑफिसियल youtube चंनले में इस गलती के लिए माफ़ी भी मांग ली है और अपने माता पिता से भी । लेकिन क्या बिंदास काव्या सचमुच में गायब हुई थी या इसके पीछे का का कोई प्लान था क्योंकि कुछ गुप्त जानकारी निकल कर आई है जिसके बारे में अब हम विस्तार से जाने वाले हैं ।
Bindass Kavya Lost ड्रामा था या सच्चाई :
Bindass Kavya Missing के बारे में जब खबर फैली थी उनके माता पिता कह रहे थे की वह घर से भागी है और अपने गाँव जा रही थी । लेकिन जब रिपोर्टर ने पूछा इस Bindass Kavya के मिल जाने के बाद, तो इसके पिता जी बोल रहे थे की Bindass Kavya जा रही थी अयोध्या । अगर आप मेरी इस बात से संतुष्ट नहीं हैं तो आप जा सकते हैं youtube चैनल में जहाँ पार आप सर्च करना Bindass Kavya drama । तो आपको विडियो मिल जायेगी जहाँ पर बताया जाएगा आखिर ड्रामा क्या था Bindass Kavya Missing होने का ।
ऐसा लोगों और youtuber का मन्ना यह ही की यह सब कुछ खुद को फेमस करने और अपने youtube चैनल को प्रमोट करने यानि की ऑडियंस इक्कठी करने के लिए किया गया था ताकि और ज्यादा पैसा बने । अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है की यह ड्रामा था तो इस पर पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई होगी, ताकि भविष्य में कोई खुद को फेमस करने के लिए ऐसा काम ना करें । लेकिन इस बात की 100 प्रतिशत पुष्टि नहीं है की । Bindass Kavya Lost होने का यह कोई ड्रामा था या सच्चाई ।
अन्य आर्टिकल्स
नोट :
काफी सारे लोग ये Bindass Kavya पर इस बात का आरोप लगा रहे हैं की ये सब ड्रामा किया गया है, कुछ जानकारी के मुताबिक । लेकिन इस बात की कोई भी पुख्ता जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई की क्या Bindass Kavya missing हुई थी सच में या ये कोई ड्रामा था । हमारा काम जानकारी देना है ना की किसी के बारे में गलत बोलना ।