Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Arizona frozen lake accident news

Arizona frozen lake accident news

26 दिसम्बर को Arizona frozen lake accident news निकल कर आई है जो हम में ब्लॉग में बताएंगे । इस न्यूज़ में बताया ये गया है की 4 लोगों की ,मौत हुई है और इनमें से 3 भारतीय लोग भी शामिल हैं । हुआ ऐसा है की एरिज़ोना जगह में तीन भारतीय लोग रहते थे । वहां ही झील थी जो अत्यधिक ठंड के कारण जमी हुई थी । उसी झील के ऊपर चलने की वजह से वे तीनो नागरिक बर्फ पर गिर पड़े । जिसके बाद तीनो नागरिकों की मौत हो गई । इन नागरिकों में से एक नाम हरिता मुडाना, नारायण मुडाना जिसकी उम्र है 49 वर्ष और गोकुल मेदीसेती जिसकी उम्र है ।

इसमें से एक महिला भी है जो भारतीय नहीं है । बताया ये जा रहा ही की ये चारों लोग झील पर गिरे । अधिकारीयों ने इस झील से से सभी लोगों को जल्दी से बचाने की कोशिश की लेकिन इन्हें समय रहते बचा नहीं पाए । बताया ये जा रहा है की अरिजोना में ठंड काफी बढ़ चुकी है । ठंड के चलते 20 हजार से ज्यादा की उड़ानें बंद की गई हैं । ये हादसा हुआ था 26 दिसम्बर दुपहर के 3 बजकर 35 मिनट के आसपास । जिस झील में ये लोग गिरे थे उस झील का नाम है वुड्स कैनियन ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *