Arizona frozen lake accident news

26 दिसम्बर को Arizona frozen lake accident news निकल कर आई है जो हम में ब्लॉग में बताएंगे । इस न्यूज़ में बताया ये गया है की 4 लोगों की ,मौत हुई है और इनमें से 3 भारतीय लोग भी शामिल हैं । हुआ ऐसा है की एरिज़ोना जगह में तीन भारतीय लोग रहते थे । वहां ही झील थी जो अत्यधिक ठंड के कारण जमी हुई थी । उसी झील के ऊपर चलने की वजह से वे तीनो नागरिक बर्फ पर गिर पड़े । जिसके बाद तीनो नागरिकों की मौत हो गई । इन नागरिकों में से एक नाम हरिता मुडाना, नारायण मुडाना जिसकी उम्र है 49 वर्ष और गोकुल मेदीसेती जिसकी उम्र है ।

इसमें से एक महिला भी है जो भारतीय नहीं है । बताया ये जा रहा ही की ये चारों लोग झील पर गिरे । अधिकारीयों ने इस झील से से सभी लोगों को जल्दी से बचाने की कोशिश की लेकिन इन्हें समय रहते बचा नहीं पाए । बताया ये जा रहा है की अरिजोना में ठंड काफी बढ़ चुकी है । ठंड के चलते 20 हजार से ज्यादा की उड़ानें बंद की गई हैं । ये हादसा हुआ था 26 दिसम्बर दुपहर के 3 बजकर 35 मिनट के आसपास । जिस झील में ये लोग गिरे थे उस झील का नाम है वुड्स कैनियन ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *