BSNL 4g kab launch hoga | BSNL 4g kab ayega

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि BSNL 4g kab launch hoga के बारे में फुल जानकारी । जहाँ एक तरफ वोडाफोन, Vi, जिओ और एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियां 5g नेटवर्क सर्विस देने की शुरुआत कर चुकी है तो दूसरी तरफ BSNL अब के समय में 4g नेटवर्क ला रही है । जानकारी के लिए बताते चलें की BSNL कंपनी अभी इसी वक्त 4g नेटवर्क सेवा देनी शुरू नहीं की बल्कि कुछ महीनों के बाद ही शुरू कर रही है । तो फिर आइये दोस्तो जानते हैं इस आर्टिकल में BSNL 4g kab launch hoga और BSNL 4g kab ayega बारे काफी कुछ सही जानकारी ।

BSNL 4g kab launch hoga

अगर आप जानना चाहते हैं कि BSNL 4g kab launch hoga तो इसकी पुख्ता तारीख निकल कर नहीं आई । कंपनी की तरफ से जानकारी बस यही निकल कर आ रही है की साल 2023 में ही BSNL की 4g सर्विस शुरू हो सकती है । जानकारी के मुताबिक ये बताया जा रहा है की BSNL कंपनी ने पार्टनरशिप की है TCS के साथ । TCS कंपनी के साथ bsnl की पार्टनरशिप हो चुकी है । अब आगे कंपनी का प्लान ये है की वह बिहार में 40000 टॉवर लगाने वाली है । इतने टॉवर सिर्फ बिहार में ही लगाये जाएंगे । पुरे भारत में एक लाख तक के टॉवर लगाने की प्लानिंग है ।

BSNL 4g kab launch hoga
BSNL 4g kab launch hoga

इतने टॉवर क्या लगाये चुके हैं या नहीं । इसके बारे कोई जानकारी तो नहीं मिली लेकिन बताया यही जा रहा है की कंपनी अभी प्लानिंग कर रही है । अब भी काफी समय लगने वाला है बीएसएनएल 4G का भारित में आने को । जितना समय BSNL कंपनी की 4g सर्विस भारत आने में लगेगी इतने समय में तो पुरे भारत में 5G सर्विस आ जाएगी । अब इस बात से ही समझा जा सकता है की 4G सर्विस देने में bsnl अभी भी काफी पीछे रहने वाली है ।

BSNL 4g kab ayega

जैसे की हमने बताया आपको कि 2023 में 3g सर्विस शुरू हो सकती है । BSNL ने दिसम्बर महीने में 11 लाख नए यूजर जो खिंचा है यानी जोड़ा है । इस रिपोर्ट्स से कम्पनी को काफी ख़ुशी भी है । किन्तु क्या आप जानते हैं की कम समय में सबसे ज्यादा ग्राहक खींचने वाली कंपनी jio ही है । जी हाँ दोस्तो, जिओ कम्पनी ही सबसे ज्यादा नए यूजर को खींचने वाली कंपनी बन चुकी है । BSNl आने वाले समय में जैसे ही 4g सेवा सर्विस शुरू करती है तो इनके प्लान्स की कीमत भी कम ही देखने को मिलती है जो जिओ से भी काफी कम होगी ।

लेकिन दिक्कत तो इस बात की है की BSNL की 3g नेटवर्क स्पीड अगर अच्छी नहीं मिल रही तो 4g स्पीड कैसे अच्छी मिलेगी । मैं शहर का ही रहने वाला हूँ और 3g इन्टरनेट भी सही ढंग से चलता नहीं है तो ऐसे में इनकी 4G स्पीड भी दूसरी कंपनियों के 3g इन्टरनेट स्पीड के बराबर होगी । सही डिटेल्स आने वाले समय में ही पता चलेगी कि BSNL के 3g इन्टरनेट स्पीड कितनी मिलने वाली है ।

मुझे विश्वास है की हमने आपको इस ब्लॉग के इस “BSNL 4g kab launch hoga” के आर्टिकल में बताया है की BSNL 4g kab launch hoga यानी BSNL 4g kab ayega जिससे आपको काफी कुछ जानने को मिल गया होगा । आने वाले समय में और भी काफी कुछ जानकारी निकल कर आएगी BSNL कंपनी को तरफ से । जैसे ही हमें कुछ भी जानकारी मिलती है BSNL 4g kab launch hoga को लेकर, तो हम इस आर्टिकल में अपडेट करते रहेंगे जिससे की आप रहेंगे हमेशा up to डेट ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *