मैं आपको इस आर्टिकल में Michael Schumacher health update हिंदी में बताने वाला हूँ । अगर आप नहीं जानते तो बता दूँ कि साल 2013 में स्कीइंग के दौरान माइकल schumacher का एक्सीडेंट हो गया था । इस एक्सीडेंट में उनके शरीर को काफी नुक्सान पहुंचा था । एक्सीडेंट होने के बाद इन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था । एडमिट करवा देने के बाद डॉक्टरों ने बताया था की इनकी हाल काफी गम्भीर है और कहीं ना कहीं उनकी तरफ से हाथ खड़ें हैं और ऐसी जानकारी के मुताबिक ही बताया जा रहा था । अब Michael Schumacher health update आई है जो हम जानेंगे इस वेबसाईट में और भी विस्तार के साथ ।
Michael Schumacher health update in hindi
नयी अपडेट के मुताबिक डॉक्टरों बता रहे हैं की माइकल schumacher की हालत अभी स्थिर है पहले की तुलना में । पहले हालत गम्भीर बताई जा रही थी परन्तु अब पहले से काफी स्थिर हैं । कुछ देर तक के लिए माइकल schumacher कोमा में रहे थे और इसी बात का पता चलने के बाद इनके परिवार वाले काफी चिंतित नजर आए । कोमा में जाने का कारण ये शायद माना जा सकता है की इनका सिर पथर से टकराया था । आप जानते ही होंगे की कोमा में चले जाने के बाद इन्सान का वापिस आना मुश्किल सा हो जाता है । नयी अपडेट के मुताबिक अब माइकल schumacher ठीक हो चुके हैं ।