North Sikkim Army vehicle accident को लेकर न्यूज़ निकल कर आ रही है कि 16 जवानों की मौत चुकी है । इस खबर को सुनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रपति ने भी सोशल मीडिया के रहीं दुःख प्रगट किया है । ये हादसा हुआ था आज यानी 23 दिसम्बर को दिन के समय । भारतीय सेना का ट्रक जिसमें 20 जवान शामिल थे, वह ट्रक चटण से थ्न्गु की तरफ जा रहा था । बताया ये ज रहा है की भारतीय सेना का ट्रक रस्ते में तीखे मोड़ पर स्लिप होने का बाद सीधा ही खाई में गिर गिया ।

North Sikkim Army vehicle accident News
इस हादसे में 16 जवानों की मौत हो चुकी है जबकि चार जवान घायल हुए हैं । ख़ुशी की बातये भी है की चार भारतीय जवान जिन्दा बच गए हैं । घायल हुए चार जवानो को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है । बताया जाता है की भारत में पड़ता नार्थ सिक्किम का इलाका काफी खतरनाक होता है जैसे की वेहिक्लों का आने जाने में काफी परेशानी ।
ऐसा इसीलिए की इस इलाके में बर्फ काफी ज्यादा पड़ती है खासकर सड़कों पर । हो सकता है इसी कारण से भारतीय सेना का ट्रक क आ टायर फिसला हो क्योंकि टायर स्लिप होने का ही कारण बताया जा रहा था । ट्रक की हालत देखें तो ट्रक काफी जयादा डैमेज दे रहा है जो आपको चित्र में ही दिखाई दे रहा होगा । अन्य जानकारी हम आपको इस वेबसाइट में देने की कोशिश की है ।