Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Rishabh Pant car accident hindi

Rishabh Pant car accident hindi

आज हम जानेंगे Rishabh Pant car accident hindi न्यूज़ यानि Rishabh Pant accident kaise hua । भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त का आज कार एक्सीडेंट हुआ जो काफी भयंकर था । इस कार एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोटें आई हैं और फ़िलहाल ठीक ठाक बताये जा रहे हैं । ऋषभ पन्त बारे अगर आप नहीं जानते तो जानकारी के लिए जान लें की ये भारतीय क्रिकेटर हैं । सुबह तकरीबन 5 बजकर 30 मिनट पर ये कार एक्सीडेंट हुआ । आइये दोस्तो जानते हैं Rishabh Pant car accident hindi भाषा में इस आर्टिकल में ।

Rishabh Pant accident kaise hua

दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे ऋषभ पन्त । दिल्ली में किसी काम से गए हुए थे । दिल्ली से वापिस तड़के सुबह जा रहे थे उत्तराखंड की तरफ । इसके बाद रस्ते में पड़ते रुड़की के पास डिवाइडर पर इसकी गाडी टकरा गई । डिवाइडर में लोहे की बनी पत्तियों को तोड़ते हुए इनकी गाइड दुसरे सड़क के दुसरे किनारे तक घसीटती हुई चली गई । इस कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पन्त की BMW कार को आग लग गई थी ।

Rishabh Pant car accident hindi
Rishabh Pant car accident hindi

जिसके बाद राहगीरों ने तुंरत ही कार का शीशा तोड़ कर ऋषभ पन्त की कार से बाहर निकला । जिसके बाद ऋषभ पन्त को नजदीकी अस्पताल सक्षम में ले गए । सिर, टांगों और पीठ के पीछे काफी चोटें आई हैं ऋषभ पन्त को । कुछ समय तक सक्षम अस्पताल में रखने के बाद इन्हें देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया ।

Rishabh Pant Health Update hindi

अब जानकारी ये निकल कर आ रही है की ऋषभ पन्त के सिर में गहरी चोटें लगी हुई थीं । ऋषभ पन्त के माथे पर टांके भी लगाये गए हैं । पैरों पर फ्रेक्चर बताया जा रहा है जो ठीक हो जाएगा । अब कुछ दिनों के लिए उन्हें हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा । अब लेटेस्ट जानकारी ये निकल कर अ रही है की अब ऋषभ पन्त के स्वास्थ्य में काफी सुधार है । चोटें इतनी ज्यादा थीं की जिसे देखने के बाद इन्सान को भी डर सा लगने लगता है ।

Rishabh Pant car accident hindi
Rishabh Pant car accident hindi

Rishabh Pant car accident hindi

ऋषभ पन्त का का एक्सीडेंट जिस कार में हुआ था उस कार में 4 लाख रूपए के आसपास का कैश रखा हुआ था । ये पैसे एक्सीडेंट के वक्त स्थानीय किसी लोगों ने या राहगीर चलते लोगों ने उठा लिए । शायद ये पैसे राहगीर लेकर भाग गए हैं जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस कर रही है । ऋषभ पन्त की BMW कार एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह से आग में लिपट गई थी । कुछ देर तक आग लगने के बाद BMW कार राख हो गई है जलकर । भगवान का शुक्रिया हम इतना ही कहेंगे की ऋषभ पन्त जिन्दा बच गए हैं ।

ऋषभ पन्त की गाड़ी का नंबर है 10CN 1717 । ये एक्सीडेंट बताया जा रहा है की ऋषभ पन्त की आंख की झपकी लेने की वजह से हुआ था । ये कार एक्सीडेंट रुड़की के पास पड़ते नारसन बॉर्डर में हम्मदपुर झाल के पास हुआ था । इस एक्सीडेंट में डिवाइडर में बने लोहे के रेलिंग भी टूट गए थे जिसे देखने से ही पता चलजाता है की एक्सीडेंट कितना जबर्दस्त हुआ था ।

फ़िलहाल डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पन्त के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है । पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है क्योंकि गाडी में पड़े पैसे जो सड़क पर शायद गिर गए थे उन्हें कुछ लोगों ने उठाकर चल दिए । आने वाले समय में लोगों की भी जल्द गिरफ़्तारी होगी । जैसे ही हमें कोई अपडेट मिलती है Rishabh Pant car accident hindi को लेकर तो हम इस ब्लॉग के इस आर्टिकल में अपडेट करते रहेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *