एल्विश यादव का यूटयूब चैनल हैक हो चुका है । जिसके बाद उनकी ऑडियंस Elvish Yadav Vlogs Channel hacked को लेकर लेटेस्ट न्यूज़ पाना चाहते हैं जो हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं । Elvish Yadav Vlogs Channel hacked हुआ था कल यानी तकरीबन 18 जनवरी साल 2023 में । इस दिन होता ऐसा है कि एल्विश यादव हर रोज की तरह अपनी विडियो को रात के समय अपलोड करके अगले दिन के लिए schedule करते हैं ।
किन्तु तकरीबन 18 तारीख या 19 तारीख के आसपास इनका कण्ट्रोल खो चुका था Elvish Yadav Vlogs नाम के youtube चैनल से । आखिर क्यों, आइये जानते हाँ Elvish Yadav Vlogs Channel hacked को लेकर फुल डिटेल्स विस्तारपूर्वक जो हम इस ब्लॉग के इस आर्टिकल में जानने वाले हैं ।

Elvish Yadav Vlogs Channel hacked news
एल्विश यादव हर रोज की तरह अपनी विडियो का रेस्पोंस चेक करने के लिए youtube में लॉग इन होकर चेक करना चाह रहे थे । किन्तु वे अपने Elvish Yadav Vlogs नाम के youtube चैनल में लोग इन नहीं हो पा रहे थे । सबसे पहले लैपटॉप में और उसके बाद स्मार्टफोन में Elvish Yadav Vlogs youtube चैनल में लॉग इन होना चाह रहे थे किन्तु लॉग इन ही नहीं हो रहा था । इसके बाद एल्विश यादव ने अपने दोस्त धीरज से मदद मांगी । जिसके बाद जानकारी ये निकल कर आ रही है की एल्विश यादव की मेल id ही किसी हैकर ने हैक कर ली है ।
मेल id जो हैक हुई थी वह मेल id Elvish Yadav Vlogs नाम के youtube चैनल से कनेक्ट थी । इसी कारण से Elvish Yadav Vlogs youtube चैनल लॉग इन नहीं हो रहा था । हैकर ने एल्विश यादव की उस मेल id को हैक करा जिस मेल id पर Elvish Yadav Vlogs youtube चैनल कनेक्ट था । अब मेल id में भी लॉग इन नहीं हो रही उनके डिवाइस पर । एल्विश यादव मने अपने दोस्त धीरज से इस प्रॉब्लम के बारे में बात करी है मेल id को रिकवर करने के लिए । क्योंकि अगर मेल id वापिस आ जाती है तो फिर Elvish Yadav Vlogs youtube चैनल भी वापिस जा जाएगा ।