दो फाइटर जेट्ट के क्रेश (Fighter Jet crash in Morena Madhya Pradesh) होने सबंधी न्यूज़ आज शनिवार को निकल कर आ रही है । ये फाइटर जेट्ट आज सुबह दिन शनिवार 28 जनवरी को क्रेश हुआ । दोनों फाइटर जेट्ट में से एक सुखोई 30 और दूसरा मिराज 2000 फाइटर जेट्ट था । बताया ये जा रहा है कि दोनों फाइटर जेट्ट एक साथ क्रेश हुए थे । फ़िलहाल इस फाइटर जेट्ट के क्रेश होने के कारण किसी के जान जाने की कोई जानकारी निकल कर नहीं आई ।
बचाव दल कर्मचारी घटना वाली जगह पर पहुँच गए हैं । ये हादसा मध्य प्रदेश में पड़ते मोरेना जिले में हुआ था । किसी रिहायशी इलाके में फाइटर जेट्ट क्रेश होने से बच गया और यही अच्छी खबर है । सूत्रों ने बताया ये है की दोनों फाइटर जेट्ट अभ्यास कर रहे थे और दोनों फाइटर जेट्ट ने उड़ान भरी थी ग्वालियर एयरबेस से । कुछ ही मिनटों के बाद दोनों का एक्सीडेंट हो गया । Fighter Jet crash in Morena Madhya Pradesh न्यूज़ के अलावा राजस्थान में आज सुबह सेना का चार्टेड हेलीकाप्टर क्रेश होने सबंधी भी न्यूज़ निकल कर आ रही थी ।