Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Fighter Jet crash in Morena Madhya Pradesh

Fighter Jet crash in Morena Madhya Pradesh

दो फाइटर जेट्ट के क्रेश (Fighter Jet crash in Morena Madhya Pradesh) होने सबंधी न्यूज़ आज शनिवार को निकल कर आ रही है । ये फाइटर जेट्ट आज सुबह दिन शनिवार 28 जनवरी को क्रेश हुआ । दोनों फाइटर जेट्ट में से एक सुखोई 30 और दूसरा मिराज 2000 फाइटर जेट्ट था । बताया ये जा रहा है कि दोनों फाइटर जेट्ट एक साथ क्रेश हुए थे । फ़िलहाल इस फाइटर जेट्ट के क्रेश होने के कारण किसी के जान जाने की कोई जानकारी निकल कर नहीं आई ।

बचाव दल कर्मचारी घटना वाली जगह पर पहुँच गए हैं । ये हादसा मध्य प्रदेश में पड़ते मोरेना जिले में हुआ था । किसी रिहायशी इलाके में फाइटर जेट्ट क्रेश होने से बच गया और यही अच्छी खबर है । सूत्रों ने बताया ये है की दोनों फाइटर जेट्ट अभ्यास कर रहे थे और दोनों फाइटर जेट्ट ने उड़ान भरी थी ग्वालियर एयरबेस से । कुछ ही मिनटों के बाद दोनों का एक्सीडेंट हो गया । Fighter Jet crash in Morena Madhya Pradesh न्यूज़ के अलावा राजस्थान में आज सुबह सेना का चार्टेड हेलीकाप्टर क्रेश होने सबंधी भी न्यूज़ निकल कर आ रही थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *