जैसे की मैं देख रहा हूँ कि आप में से अधिकतर नहीं बल्कि सभी लोगों का एक ही सवाल है Free Fire क्यों नहीं चल रहा है । आपके इस सवाल जा जवाब है मेरे पास जो मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ । फ्री फायर एक पोपुलर गेम बन चुकी थी । काफी सारे लोग फ्री फायर गेम खेलते भी थे । किन्तु गेम के ना चलने की वजह से लोग इस गेम को खेल नहीं पा रहे हैं । आइये दोस्तो जानते हैं आखिर Free Fire क्यों नहीं चल रहा है मोबाइल में विस्तारपूर्वक ।
Free Fire क्यों नहीं चल रहा है
आपको बताते चलूं कि आपके डिवाइस में फ्री में इसीलिए नहीं चल रहा क्योंकि ये फ्री फायर बैन हो चुकी है भारत में । इसी कारण से फ्री फायर आपके डिवाइस में नहीं चल रहा । भारतीय सरकार ने फ्री फायर को भारत में बैन यानि बंद कर दिया था कब का और इसी कारण से आपके डिवाइस में ये गेम चल नहीं रही । भारतीय सरकार ने फ्री फायर को कुछ महीने पहले ही बैन कर दिया था । 14 फरवरी साल 2022 में ही भारतीय सरकार ने फ्री फायर को बैन किया था । उसी दिन से अब तक फ्री फायर अब टी बैन ही रही है ।
गेम के बैन होने की वजह से ही आपके डिवाइस में फ्री फायर नहीं चल रहा । जबतक फ्री फायर भारतीय सरकार की तरफ से unban नहीं कर दी जाती, तब तक आप इस गेम को खेल नहीं पाओगे । फ़िलहाल अभी के समय में फ्री फायर बैन ही है । फ्री फायर के भारत आने को लेकर काफी समय लग सकता है क्योंकि कम्पनी ज्यादा उतावली दिखाई नहीं दे रही है भारत में फ्री फायर को वापिस लाने को लेकर । मुझे विश्वास है की आपको आपके “Free Fire क्यों नहीं चल रहा है” इस सवाल का जवाब अवश्य मिल गया होगा ।