दोस्तों अभी-अभी Helicopter crash in Bharatpur Rajasthan को लेकर न्यूज़ निकल कर आ रही है । हेलीकाप्टर राजस्थान में पड़ते भरतपुर जिले में क्रेश कर गया । हेलीकाप्टर क्रेश हुआ था राजस्थान में भरतपुर जिले में पड़ते उच्छैन इलाके में । हेलीकाप्टर Helicopter crash in Bharatpur Rajasthan में ऐसी जगह में क्रेश हुआ था जहाँ पर लोगों की भीड़ नहीं थी । जानकारी के मुताबिक बताया ये जा रहा है की ऐसी जगह में हेलीकाप्टर क्रेश होने से बच गया जहाँ भारी संख्या में लोग एकत्रित नहीं थी ।
हेलीकाप्टर ने आगरा से उड़ान भरी थी । ये चार्टेड एयरक्राफ्ट था । कुछ अंदरूनी खराबी ही बताई जा रही है हेलीकाप्टर के क्रेश होने की । ये हेलीकाप्टर सेना का बताया जा रहा है जिसमें शायद सेना के जवान थे । आगे की जानकारी आनी अभी बाकी है की आखिर Helicopter crash in Bharatpur Rajasthan हुआ कैसे । साथ ही साथ कितने लोग जख्मी हुए हैं और चलाने वाले पायलट का क्या हुआ, इन सब के बारे में जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलती है तो हम इस ब्लॉग के इस आर्टिकल में अपडेट करते रहेंगे ।