जहाँ एक तरफ राजस्थान के भरतपुर जिले में सेना का हेलीकाप्टर क्रेश हुआ है, तो दूसरी तरफ Helicopter crash in Morena Madhya pradesh को लेकर न्यूज़ निकल कर आ रही है । मध्य प्रदेश के मुरेना जिले में फाइटर जेट्ट क्रेश हुआ है । सुखोई 30 और मिराज 2000 नाम के फाइटर जेट के क्रेश होने की खबर निकल कर आ रही है । एक नहीं बल्कि कुल दो फाइटर जेट्ट क्रेश हुए हैं । आज के दिन कुल एक हेलीकाप्टर और दो फाइटर जेट्ट के क्रेश होने सबंधी न्यूज़ निकल कर आ रही है, जिसमें से हम फाइटर जेट्ट को लेकर ही आपको जानकारी हैं आपको देने वाले ।
Helicopter crash in Morena Madhya pradesh
Helicopter crash in Morena Madhya pradesh न्यूज़ के मुताबिक सुखोई 30 और मिराज 2000 फाइटर जेट अभ्यास के लिए निकले थे ग्वालियर एयरबेस से । अभ्यास के दौरान ये दोनों फाइटर जेट्ट क्रेश कर गए । जानकारी के मुताबिक किसी के मरने की अभी कोई खबर निकल कर नहीं आई जो अच्छी खबर है । इससे पहले भरतपुर में भी हेलीकाप्टर क्रेश हुआ था और वह भी किसी के घरों के ऊपर नहीं बल्कि आसपास में ही गिरा था । सुखोई 30 और मिराज 2000 फाइटर जेट दोनों एक साथ ही क्रेश होने की खबर बताई जा रही है । सुरक्षा के लिए टीम वहन पहुँच गई हैं ।