Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Jammu Kashmir bomb blast news in hindi

Jammu Kashmir bomb blast news in hindi

jammu kashmir bomb blast news in hindi में लेकर हम आपके लिए हाज़िर हो चुके हैं । अगर आप नहीं जानते तो जानकारी के लिए बताते चलें की आज ही जम्मू कश्मीर में बम ब्लास्ट हुआ है । इस बम ब्लास्ट से कुछ लोगों के घायल होने की खबर आई थी जबकि इसमें से कुछ लोग अत्यधिक घायल होने की खबर बताई जा रही थी । बम ब्लास्ट हुआ था जम्मू कश्मीर के नर्वल इलाके में । Narwal ईलाका जम्मू कश्मीर के अंदर ही पड़ता है । बम ब्लास्ट के नहीं बल्कि दो हुए थे । आइये जानते हैं jammu kashmir bomb blast news in hindi में और भी विस्तार के साथ इस ब्लॉग में ।

Jammu Kashmir bomb blast news in hindi

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक हुआ ये था की Narwal इलाके में सुबह के 11 बजे के आसपास बम ब्लास्ट हुआ । Narwal इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर में ही बम ब्लास्ट हुआ था । इस बम ब्लास्ट के हो जाने के बाद आसपास के लोग उस बम ब्लास्ट वाली जगह में चले गए । लोगों की भीड़ जहाँ थी वहां पर एक और बम ब्लास्ट कुछ ही मिनटों के बाद होता है । दुबारा उसी narwal इलाके में तकरीबन 20 से 25 मिनट के आसपास ही दूसरी बार बम ब्लास्ट हुआ था । जिसकी वजह से कुछ लोग घायल हो जाते हैं ।

jammu kashmir bomb blast news in hindi
jammu kashmir bomb blast news in hindi

जानकारी ये निकल कर आ रही है कि इस बम ब्लास्ट की वजह से कुल 7 लोग जख्मी हुए हैं । इन लोगों में से कुछ लोग अधिक घायल हुए हुए हैं, जिसे फ़िलहाल हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है । jammu kashmir bomb blast news in hindi न्यूज़ फैलने के तुरंत बाद ही जम्मू कश्मीर की पुलिस Narwal में पहुँच गई । पुलिस Narwal इलाके में पहुँच गई है और वहां का इलाका सील कर दिया है ताकि जाँच पड़ताल की जा सके । इसके साथ ही Narwal इलाके में फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुँच चुकी थी । अब आगे जाँच पड़ताल की जा रही है की आखिर ये हादसा हुआ कैसे ।

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक बताया तो ये जा रहा है की बम ब्लास्ट दो कारों की वजह से ही हुआ है । हो सकता है कि कार में आतंकवादी छुपे हैं । किन्तु दोनों कारों के ब्लास्ट होने की ही खबर बताई जा रही थी । इस बम ब्लास्ट घटना को अंजाम आतंकवादियों ने ही दिया है । किन्तु अभी तक किसी ने इसकी जिम्मेवारी ली नहीं है । 26 जनवरी आने को अभी बस कुछ ही दिन बाकी हैं और ये हादसा हो गया ।

नया त्यौहार आने के कुछ दिन पहले ही आतंकवादियों की कोई ना कोई प्लानिंग होती है देश में हिंसा पैदा करने की । इस बात का तो देश की सुरक्षा एजेंसियों को पता होता है की आंतकवादी कभी भी कुछ भी कर सकते हैं । 26 जनवरी के दिन अभी और भी सुरक्षा देखने को मिलेगी ताकि ऐसे हादसे दुबारा ना देखने को मिले ।

आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि जम्मू कश्मीर में राहुल गाँधी का भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो जाने रही है । मेरे हिसाब से राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के लिए जम्मू कश्मीर अवश्य जाएंगे और इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करा जाएगा । आतंकवादी आने वाले और भी ऐसे हादसे करेंगे और इसके लिए देश की पुलिस को हमेशा तैयार रहना पड़ेगा । सुरक्षा एजेंसियों ने ये भी बताया था की जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हो सकता है । इसी कारण से जम्मू कश्मीर में सुरक्षा पहले के मुकाबले ज्यादा कर दी गई थी ।

इस बम ब्लास्ट से किसी का जानी नुकसान होने की खबर आई नहीं है जो अच्छी बात है । आतंकवादियों का प्लान पहले बम ब्लास्ट करना और उसके बाद वहां इक्कठे हुए लोगों के ऊपर दुबारा से बम ब्लास्ट करना था ताकि आसपास के लोग मारे जाए । जम्मू कश्मीर में बम ब्लास्ट 21 जनवरी दिन शनिवार को हुआ था । jammu kashmir bomb blast news in hindi में को लेकर जितनी भी जानकारी थी वो हमने आपको विस्तारपूर्वक तरीके से बताई है । जिससे की jammu kashmir bomb blast news in hindi में जानने के लिए इन्टरनेट पर जाना नहीं पड़ेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *