Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Mirage 2000 crash in Morena

Mirage 2000 crash in Morena

ग्वालिर एयरबेस से निकले मिराज 2000 एयरक्राफ्ट (Mirage 2000 crash in Morena) क्रेश कर गया । मिराज 2000 एयरक्राफ्ट जिस जगह में क्रेश हुआ है उस जगह का नाम है मोरेना । मोरेना मध्य प्रदेश में पड़ता है । इस मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ने आज शनिवार की सुबह को उड़ान भरी थे ग्वालियर एयरबेस से । उड़ान भरने के तुरंत बाद ही इसका क्रेश हो गया । मोरेना में मिराज 2000 एयरक्राफ्ट के साथ-साथ सुखोई 30 एयरक्राफ्ट भी क्रेश हुआ था क्योंकि इन दोनों एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी ग्वालियर एयरबेस से ।

दोनों एयरक्राफ्ट क्रेश हुए हैं । मुरेना में पहाड़गढ़ में ये एयरक्राफ्ट क्रेश हुआ है । जानकारी के मुताबिक पायलट की मौत हो चुकी है । आगे की जाँच पड़ताल की जा रही है इस एयरक्राफ्ट क्रेश को लेकर । आज के दिन एक हेलीकाप्टर और दो एयरक्राफ्ट क्रेश हुए हैं । जैसे की राजस्थान में पड़ते भरतपुर जिले में एक चार्टेड हेलीकाप्टर क्रेश हुआ था । वहीँ दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में पड़ते मोरेना जिले में दो एयरक्राफ्ट क्रेश हुआ है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *