टेनिस की सुपर प्लेयर सानिया मिर्जा ने फाइनली सन्यास लेने का मन बना ही लिया है और इसके बारे में उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी दी है । Sania Mirza quit tennis news जो निकल कर आई है उसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं । न्यूज़ ये निकल कर आई है कि सानिया मिर्जा ने कुछ समय पहले ही बताया था की वह 19 फरवरी दुब्बई होने वाले चैंपियनशिप में खेलेंगी और उसी के बाद ही उन्होंने अपना मन बदल दिया । अब नई अपडेट सानिया मिर्जा ने ट्विटर के माध्यम से पोस्ट डालते हुए बताई हुई है जो हम इस ब्लॉग में जानेंगे ।
Sania Mirza quit tennis news in hindi
इसके बाद सानिया मिर्जा ने ट्विटर के माध्यम से फिर से एक पोस्ट डालते हुए बताया कि वह अब 16 जनवरी को ही आखिरी मैच खेलने वाली हैं । यानि अब 16 जनवरी के दिन ही उनकी तरफ से आखिरी टेनिस मैच खेला जाएगा । 16 जनवरी के दिन सानिया मिर्जा का ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट होने जा रहा है और उसी में वह हिस्सा लेने वाली हैं ।
इसके बाद वह हमेशा के लिए टेनिस को अलविदा कहने वाली हैं । Sania Mirza quit tennis news निकल कर आई थी सानिया मिर्जा के ट्विटर अकाउंट से क्योंकि उन्होंने खुद ही इसके बारे में जानकारी डेते हुए काफी कुछ बताया था । सानिया मिर्जा ने बताया उस पल को जब वह काफी छोटी उम्र में हैदराबाद में अपनी माँ के साथ कोर्ट गई हुई थी । वहीं पर कोच ने उनके टेनिस के बारे में काफी कुछ सिखाया था ।
अब सानिया मिर्जा काफी बड़ी और पोपुलर हो गई हैं जिन्हें हर कोई जानता है । सानिया मिर्जा का मैच 19 फरवरी के दिन दुबई में होने जा रहा था जो उन्होंने आखिरी टूर्नामेंट खेलने का मन बनाया था । किन्तु अब वह आखिरी टूर्नामेंट 16 जनवरी को ही खेलेंगी, जिसके बाद हमेशा के लिए टेनिस को अलविदा कहेंगी । Sania Mirza quit tennis news के फैलने के बाद उनको चाहने वाले लोग चौंक गए जो उनके मैच को देखते थे ।