जैसे की आप जानते ही होंगे की सिद्धार्थ बोर्गोहैन का कार एक्सीडेंट हुआ था जिसकी वजह से सिद्धार्थ बोर्गोहैन की मौत हो गई थी । किन्तु Siddharth Borgohain death reason बारे लोग जानना चाह्ते हैं जो हम इस आर्टिकल में हैं बताने वाले । Siddharth Borgohain death reason ये है कि सिद्धार्थ बोर्गोहैन तड़के सुबह जा रहे थे और सुबह तो ठंड ही काफी ज्यादा थी । ज्यादा ठंड के साथ-साथ धुंध भी काफी ज्यादा मात्रा में हो रखी थी । जिससे सड़क में आती जाती गाड़ियों का दिखाई देना काफी मुश्किल हो रखा था ।
तो बस सिद्धार्थ बोर्गोहैन जब किसी जगह से गुवाहाटी जा रहे थे तो उसके सामने अचानक से कोई गाड़ी आती हुई दिखाई दी । जिसके बाद अपनी गाडी बचाते-बचाते उसकी गाडी पुल से नीचे गिर गई और जोरदार एक्सीडेंट हुआ । जानकारी के लिए आप जान लें की ये जानकारी हमें इन्टरनेट से ही इक्कठी की है । Siddharth Borgohain death reason अत्यधिक धुंध ही बताई जा रही है क्योंकि अत्यधिक धुंध होने की वजह से सड़क में आती जाती गाड़ियाँ सही ढंग से दिखाई नहीं दे रही थी ।
तो यही Siddharth Borgohain death reason बताया जा रहा है । इस एक्सीडेंट के दौरान कार में तकरीबन कुल 2 लोग ही सवार थे जिसमें से सिद्धार्थ बोर्गोहैन को छोड़कर बाकि बचा एक यात्री को चोटें आईं थीं । घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट तो करवा दिया गया था लेकिन सिद्धार्थ बोर्गोहैन की मौके पर ही मौत हो गई थी ।