अधिकतर डिवाइस में गूगल असिस्टेंट फीचर पहले से ही इनबिल्ट होकर आता है डिवाइस को स्मार्ट बनाने के लिए । किन्तु कुछ डिवाइस होते हैं ऐसे जिसमें गूगल असिस्टेंट पहले से ही इनस्टॉल होकर नहीं आता है और कुछ में तो फीचर होता तो है किन्तु उसका फुल कण्ट्रोल हमें नहीं मिलता नहीं । इस कारण से अंत में जाकर गूगल असिस्टेंट नाम की एप्लीकेशन का सहारा जो है लेना पड़ता है । इस ब्लॉग के अंदर इस लेख में हम जानने वाले हैं Google Assistant Download kaise karen ना की गूगल असिस्टेंट कैसे उपयोग करें के बारे में ।
आसान तरीके से और चित्र के अनुसार ही हम आपको गूगल असिस्टेंट इनस्टॉल करना सिखाएँगे । वैसे देखा जाए तो गूगल असिस्टेंट की तरह काम करने वाली और भी कई सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाने वाली है जिसमें से पोपुलर एप्लीकेशन का नाम तो गूगल असिस्टेंट ही निकल कर आता है क्योंकि ये गूगल कंपनी की ही खुद की एप्लीकेशन है । तो आइये जानते हैं कि Google Assistant Download kaise karen आसान तरीकों की मदद से ।
Google Assistant Download करने के तरीके
Google Assistant Download kaise karen, इसके तरीके हेठ दिए अनुसार है :
- गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के लिए हम सबसे पहले चित्र के अनुसार प्लेस्टोर या app स्टोर में से कोई एक एप्लीकेशन खोलेंगे
- अब सबसे ऊपर की तरफ हम Google Assistant शब्द टाइप करने के बाद सर्च करेंगे
- आपके सर्च करने उपरांत ही आपके सामने Google Assitant नाम की एप्लीकेशन आ जाएगी जिसे आप इनस्टॉल करेंगे
- Google Assitant एप्लीकेशन के इनस्टॉल हो जाने के बाद अब आप इसे ओपन कर लेंगे
- जैसे ही आप Google Assitant एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो नीचे की तरफ आपके सामने छोटा सा बैनर उभर कर आएगा
- किन्तु अब आप इसी वक्त गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे क्योंकि इसकी भाषा कोई और ही है
- गूगल असिस्टेंट ओपन करने के तकरीबन पांच सेकंड तक का इंतजार करेंगे क्योंकि ऐसा करने छोटा बैनर खुलेगा, जिसके बाद एक बड़ा सा बैनर खुलकर हमें दिखाई देगा
- अब आप सबसे पहले भाषा चेंज करेंगे और इसके लिए ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार सबसे ऊपर की तरफ छोटे से आइकॉन पर क्लिक करेंगे
- अब आप चित्र के अनुसार Language फीचर पर आप क्लिक करेंगे
- इसके बाद अब चित्र के अनुसार भाषा चेंज करने के लिए चित्र में दिखाए गए फीचर पर क्लिक करेंगे
- अब हम हिंदी भाषा सेलेक्ट करने जा रहे हैं क्योंकि हम हिंदी भाषा में ही Google Assistant का इस्तेमाल करने जा रहे हैं ।
- अब आप बिल्कुल बाहर आ जाएँगे और इसके बाद Google Assistant एप्लीकेशन को खोलेंगे
- Google Assistant एप्लीकेशन के खुलने के तुरंत बाद ही हम जो कुछ भी पूछना चाहें पूछ सकते हैं या अपने डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकते हैं बोलकर और सर्च करके । माइक बटन पर क्लिक करके दुबारा से बोलकर कम करवाया जा सकता है ।