IPL free me kaise dekhe 2023 – भारत के अलावा दुसरे देश के लोगों की भरी डिमांड होती है फ्री में IPL देखने की और इसके लिए वे जुगाड़ अपनाने के लिए भी तैयार हैं । वैसे तरीकें तो कई देखने को मिल ही जाने वाले हैं किन्तु आज के इस लेख में हम केवल सही तरीके के बारे ही आपको बताने वाले हैं । फरवरी महीने से पिछले समय की बात करें तो पैसा देना पड़ता था आईपीएल देखने के लिए, किन्तु अब नहीं । ऐसा इसीलिए की अब कंपनी वाले खुद ही फ्री में आईपीएल दिखा रहे हैं । तो ऐसे में IPL free me kaise dekhe 2023 के बारे भी आपको जानने की जरूरत पड़ने वाली है ।
हम विश्वास दिलाते हैं कि इस ब्लॉग के अंदर इस लेख में हम आपको उस app का नाम बताएंगे जिसकी मदद से फ्री में दर्शक आईपीएल हैं देख सकते । ये app भी गूगल प्लेस्टोर और app स्टोर, दोनों पर उपलब्ध है । तो इस हिसाब से अब डाटा सुरक्षा को लेकर दर्शकों को चिंता करने की जरूरत नहीं । इधर-उधर भटकने की नहीं है जरूरत IPL free me kaise dekhe 2023 के बारे में क्योंकि हम आ गए हैं आपके सामने इस लेख को लेकर, तो आइये जानते हैं ।
Table of Contents
Free me IPL kaise dekhe 2023
जैसे की हमने बताया था आपको कि खुद कंपनी ही फ्री में आईपीएल दिखा रही है और उस कंपनी का नाम है जिओ । Jio कंपनी की एप्लीकेशन की बात करें तो Jio Cinema नाम की एप्लीकेशन की मदद से फ्री में हैं IPL देख सकते हैं । जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना कि जिओ कंपनी की तरफ से आने वाली एप्लीकेशन जिओ सिनेमा की मदद से ही फ्री में आईपीएल देखने का मौका मिल रहा है ।
आईपीएल फ्री में मुकेश अम्बानी की तरफ से ही फ्री में दिखाया जा रहा है और इसी की कंपनी jio के नाम से प्रसिद्ध है । अगर आपके पास है Jio सिम तो उसकी मदद से फ्री में आईपीएल देख सकते हैं । किन्तु फ्री में आईपीएल देखने से पहले आपको कुछ शर्तों को मानना पड़ सकता है जैसे कि :
- आपके पास Jio सिम होना चाहिए और वह 5G नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम हों । कुल मिलाकर आपके पास 5G jio सिम होना चाहिए ।
- केवल Jio इन्टरनेट से ही दर्शक फ्री में आईपीएल देख सकते हैं ।
- Jio Cinema नाम की एप्लीकेशन का इनस्टॉल होना जरूरी है ।
IPL free me kaise dekhe 2023 app download
Jio Cinema की मदद से फ्री में आईपीएल तो देख ही सकते हैं । किन्तु अब है बारी कि कैसे देखा जाए किया जाए IPL free me kaise dekhe 2023 app download । नीचे की तरफ मिलेगा आपको लिंक, जिस पर क्लिक करने के बाद आप उस Jio Cinema एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं । Jio Cinema एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने के बाद सीधा ही आईपीएल फ्री में देख पाओगे बिना अलग से कोई सब्सक्रिप्शन पैक खरीदे ।
Jio Cinema app download to watch Free IPL
क्यों दिखा रही है Jio कंपनी फ्री में ipl
आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की मुकेश अम्बानी की कंपनी jio अपनी एप्लीकेशन Jio Cinema के माध्यम से आखिर क्यों फ्री में आईपीएल दिखा रही है । जबकि पहले तो hotstar कंपनी वाले तो पैसे चार्ज करते थे आईपीएल दिखाने के बदले में । तो दोस्तो ऐसा इसीलिए किया जा रहा है ताकि jio कंपनी नये ग्राहकों को जोड़ सके और 5G रिचार्ज प्लान्स बेचकर अपना मुनाफा कमा सके ।
जो लोग आईपीएल देखेंगे उसके पास केवल jio का सिम और जिओ ना ही इन्टरनेट होना चाहिए । इसके लिए वे लोग जिओ 5g सिम रिचार्ज करवाएंगे और अंत में मुनाफा जिओ कंपनी को ही होगा क्योंकि 5g इन्टरनेट के प्लान्स महंगे हैं इसीलिए । मुझे विश्वास है कि इस लेख में आपने अवश्य जान लिया होगा IPL free me kaise dekhe 2023 में विस्तारपूर्वक और सही जानकारी ।