इस लेख में मैं आपको बताने और सिखाने वाला हूँ कि 1 inch me kitne mm hote hain यानि 1 इंच में कितने एमएम होते हैं । बताऊंगा तो जरुर जबकि सिखाने का भी तरीका और फोर्मुला होता है जिसे हम इस लेख में शेयर करने वाले हैं आपके साथ । इसी फोर्मुले की मदद से आप घर बैठे ही ये जान सकते हैं कि आखिर 1 इंच में कितने एमएम होते हैं और इसको निकलने का तरीका ।
इस सवाल का जवाब स्टूडेंट्स को ही जानना होता है क्योंकि उनको ही जानना होता है । इसका कारण ये भी है कि परीक्षा में कहीं ना कहूँ पूछ लिया जाता बच्चों से कि 1 इंच में कितने एमएम होते हैं और इस सवाल का जवाब सभी बच्चों को जरुर से पता होना चाहिए जो उनके काम में आएगा ।
1 inch me kitne mm hote hain
1 इंच में mm की बात करें तो वैल्यू निकल कर आती है 25.40 mm । इसका मतलब 1 इंच में 25.40 mm होते हैं यानी 25.40 mm 1 इंच के बराबर ही होता है ।
1 inch = 25.40 mm (milimeter)
1 इंच = 25.40 (मिलीमीटर)
अभी आपने ये तो जान लिया कि 1 इंच 25.40 mm के बराबर होता है किन्तु अब हम आपको कुछ उदहरण भी देने वाले हैं जो आपके काफी काम में आ सकता है आपके सवाल को अच्छे से समझने के लिए ।
उदहारण :
1 inch × 25.40 = 25.40 mm
2 inch × 25.40 = 50.80 mm
3 inch × 25.40 = 76.20 mm
4 inch × 25.40 = 101.6 mm
ऊपर हमने कुछ उदहरण आपको दिए जो आपको समझने में आसानी प्रदान करेंगे इंच को mm में बदलें में । इसके अलावा अगर आप दुसरे अन्य टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं तो जान सकते हैं जैसे कि 10 फीट में कितने इंच होते हैं, एक इंच में कितने सेंटीमीटर, 1 इंच में कितने मीटर होते हैं और भी कई सरे लेख ।
1 inch mein kitne millimetre hote hain
एक इंच में होते हैं 25.40 मिलीमीटर होते ।
25.40 mm me kitne inch hote hain
25.40 मिलीमीटर में होता है एक इंच ।
1 इंच में कितने एमएम होते हैं
25.40 mm