10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं

जैसे कि मैं देख पा रहा हूँ कि लाखों कि तादाद में इन्टरनेट पर सर्च किया जाते है ये सवाल कि 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं10 feet me kitne inch hote hai, इस सवाल का जवाब अधिकतर लोगों को अवश्य ही पता होना चाहिए क्योंकि इसकी जरूरत कहीं ना कहीं पड़ती ही है । इसके अलावा लोगों को इस बात का भी पता होना चाहिए कि एक फीट में कितने इंच होते हैं, 2 फीट कितने इंच होते हैं और भी काफी कुछ । इस तरह के सवालों में से सबसे ज्यादा इन्टरनेट पर सर्च किया जाने वाला सवाल ये है कि 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं ।

हम आशा करते हैं कि इस लेख में आपको आपके इस “10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं” सवाल का जवाब अवश्य ही मिल जाएगा । इसके साथ ही हम आपको “10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं” के इस सवाल को निकलने का तरीका भी बताने वाले हैं । इससे होगा ये कि आप अपने आप ही अपने हिसाब से अपने इस सवाल का जवाब हासिल कर सकेंगे, तो चलिए जानते हैं इस ब्लॉग के इस लेख में इसके बारे में ।

10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं

10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं, ये जानने के लिए हम 10 को 12 से गुना करेंगे यानी मल्टीप्लाई करेंगे जिसे हल यानी रिजल्ट निकल कर आ जाएगा आपके सामने । 10 को 12 से गुना यानी मल्टीप्लाई इसीलिए किया जाएगा क्योंकि एक फीट में 12 इंच होते हैं । अगर 1 फीट को 12 इंच से गुना करते हैं तो रिजल्ट हमारा 12 निकल कर आएगा । इससे हम ये समझेंगे कि एक फीट में 12 इंच होते हैं ।

  • 1 फीट बराबर होता है 12 इंच के बराबर, तो इसका मतलब एक फीट में होते हैं 12 inches
  • 1 Feet = 12 inches

इसी तरह अगर 10 फीट कि बात हो रही है तो हम 10 को 12 से गुना करेंगे और ऐसा करने से हमारे सामने रिजल्ट निकल कर आएगा 120 । इसका मतलब ये है कि 10 फीट में 120 इंच होते हैं । फीट चाहें कितने भी हों उनकी वालू हम 12 से ही करेंगे और ऐसा करने से रिजल्ट हमारा इंच के रूप में निकल कर आएगा ।

जैसे कि 5 फीट में कितने इंच होते हैं, अगर ये जानना है तो हम 5 को 12 से गुना करेंगे । 5 को 12 से गुना करने पर हमारे सामने 60 अंक निकल कर आता है तो इसका मतलब 5 फीट में 60 इंच होते हैं । तो इसी तरह आप खुद ये जान सकते हैं कि 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं

Feets ValueMultiplyInchesEqualResults
1 Feet×12=12 inches
2 Feets×12=24 inches
3 Feets×12=36 inches
4 Feets×12=48 inches
5 Feets×12=60 inches
6 Feets×12=72 inches
7 Feets×12=84 inches
8 Feets×12=96 inches
9 Feets×12=108 inches
10 Feets×12=120 inches

ऊपर हमने खासकर आपको समझाने के लिए बड़ा सा टेबल बनाया है जिससे कि आपको समझने में आसानी हो आपके इस सवाल “10 feet me kitne inch hote hai” का जवाब पाने के लिए । इस टेबल कि मदद से आप लोग अच्छी तरीके से और कम समय में यानी जल्दी से फीटस को इंच में बदलना सीख जाएंगे । इसी टेबल के मदद से आप ये भी जान जाएंगे कि मैं किस तरह से 10 फीट को इंच में बदला है । 10 फीट को इंच में बदलने का तरीका अगर आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट्स के जरिये बता सकते हैं या आपने कुछ सीखा है तो bhi।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *