भूगोल को इंग्लिश में क्या कहते हैं

बड़े छात्रों को तो पता ही होता है भूगोल को इंग्लिश में क्या कहते हैं । किन्तु बच्चे ही अधिकतर इन्टरनेट पर सर्च करते हैं bhugol ko english mein kya kahate hain । भूगोल वह शब्द की बात करें तो इसका उपयोग किया जाता है पृथ्वी का वर्णन करने के लिए । भूगोल शब्द अधिकतर स्कूल में ही ही सब्जेक्ट में पढ़ने को मिलता है । तो आइये जानते हैं भूगोल को इंग्लिश में क्या कहते हैं ।

भूगोल को इंग्लिश में क्या कहते हैं

भूगोल को इंग्लिश में Geography कहा जाता है । Geography की जहाँ तक बात करें तो इसे हिंदी में अगर बोलना हो तो जियोग्राफी कहते हैं । Geography की बात करें तो यह दो शब्दों से मिलकर बना है जैसे कि Geo (जियो) और Graphos (ग्राफोस) । जियोग्राफी का ही मतलब होता है पृथ्वी का वर्णन करने के लिए । भूगोल का इंग्लिश में अनुवाद जानने के बाद अगर आप चाहें तो भूगोल के बारे भी इन्टरनेट से जान सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *