इन्टरनेट पर हजारों की तादाद में सवाल किया जाता है “How do you say “”sorry”” in spanish” । इस सवाल का जवाब भले ही इन्टरनेट पर उपलब्ध ही क्यों न हों, किन्तु उसे विस्तारपूर्वक समझाया और अच्छे से बताया नहीं जा रहा होता है । सबसे पहले जवाब google ट्रांसलेट की तरफ से ही निकल कर आता है जो आपके इस “How do you say “”sorry”” in spanish” सवाल का जवाब दे देता है वो भी एक ही शब्द में । किन्तु एक ही शब्द को जानने के बाद भी यूजर अच्छे से जानना चाहते हैं इस “How do you say “”sorry”” in spanish” सवाल को जानने के लिए ।
तो इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं “How do you say “”sorry”” in spanish” यानी स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे कह सकते हैं और उनके शब्द कौन-कौन से हैं । मुझे विश्वास है कि इस लेख को पढ़ लेने के बाद आपको इन्टरनेट पर इधर-उधर भटकने की जरूरत पड़ने वाली नहीं अपने सवाल “How do you say “”sorry”” in spanish” को जानने के लिए ।
“How do you say “”sorry”” in spanish”
जैसे माफ़ी मांगने के लिए एक नहीं कई शब्द हिंदी में यूज किये जाते हैं ठीक उसी तरह स्पेनिश भाषा में भी यूज किये जाते हैं कई स्भ्द माफ़ी मांगने के लिए । उदहारण के तौर पर हिंदी शब्दों की बात करें तो सॉरी, माफ़, क्षमा आदि शब्द उपयोग में लाए जाते हैं । ठीक उसी तरह स्पेनिश भाषा में कई शब्दों को उपयोग में लाए जाते हैं जैसे कि Lo Siento, Perdon, Perdoname, Disculpa, Indulto और Lamento Diferir ।
Hindi Sorry Words | English Sorry Words | Spanish Sorry Words |
---|---|---|
सॉरी | Sorry | Lo Siento |
माफ़ी क्षमा | Forgiveness | Indulto |
क्षमा मांगना | Apologize | Perdón Disculpars Disculpa |
क्षमा चाहता हूँ मुझे माफ़ करना मुझे माफ़ कर दो | Forgive me | Perdoname |
इन शब्दों का करा जाता है उपयोग सॉरी मांगने के लिए स्पेनिश भाषा में । किन्तु इन शब्दों का उपयोग लम्बे शब्दों में कैसे किया जाए, ये सवाल भी शायद आपके दिमाग में आ सकता है और उनके बारे भी हमने इस लेख के नीचे की तरफ अच्छे से बता रखा है उदाहरण के माध्यम से । ऊपर जितने भी शब्द हमने बता रखे हैं उनका मतलब एक ही निकलता है और उसमें से आप किसी भी एक शब्द का उपयोग कर सकते हैं सॉरी मांगने के लिए ।
Examples :
सॉरी शब्द को स्पेनिश भाषा में कहने के तरीके अलग-अलग उदहरण के रूप में नीचे दिए अनुसार है :
Sorry Mom सॉरी mom I’m sorry, Mom | lo siento mama |
सॉरी बहन | lo siento hermana |
सॉरी भाई माफ़ करना भाई | Lo siento hermano |
सॉरी आंटी जी माफ़ करना आंटी जी | lo siento tia |
आई एम सॉरी दोस्त | lo siento amigo |
मैं आपसे माफ़ी मांगता हूँ | me disculpo contigo |
सॉरी मैडम माफ़ करना मैडम | lo siento senora |
सॉरी सर माफ़ करना सर | lo siento senor |
मुझसे माफ़ी मांगो | disculpate conmigo |
ऊपर की तरफ हमने एक नहीं बल्कि उदाहरण दिए हैं जिसकी मदद से आपको ये जानने को पता चलेगा कि आखिर सॉरी को कैसे स्पेनिश भाषा में बोला जाता है । सॉरी शब्द का स्पेनिश शब्द तो एक से दो अक्षर का ही निकल कर आता है । किन्तु जब सॉरी शब्द का इस्तेमाल थोड़ा सी ज्यादा लम्बी लाइन में यूज करना हो, तो स्पेनिश भाषा में भी उतने ही अक्षर कि संख्या में वृद्धि देखने को मिलती है ।
- पतंजलि मच्छर भगाने की दवा
- मच्छर मारने वाली दवा का नाम
- मच्छर भगाने का आसान तरीका
- मोबाइल से मच्छर कैसे भगाये
- मच्छर की आयु कितनी होती है
मेरी राय :
मुझे विश्वास है कि इस ब्लॉग में आपको इस “How do you say “”sorry”” in spanish” लेख में काफी कुछ जानने को मिला होगा उदाहरण के साथ जो आपके काम में आया होगा । क्योंकि हमने एक नहीं बल्कि अच्छे से कई उदाहरण के साथ आपको अलग-अलग शब्द पेश करने की कोशिश करी है । वैसे आप google ट्रांसलेट का भी उपयोग कर सकते हैं हिंदी भाषा को स्पेनिश भाषा में बदलने के लिए । इस लेख को पढ़ लेने के बाद मेरे हिसाब से अब आपको इन्टरनेट पर ये “How do you say “”sorry”” in spanish” सवाल सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है ।
How do you say sorry mom in spanish
Sorry Mom = lo siento mama
How do you say sorry in spanish meaning in hindi
Lo siento = लो सिएंतो
How do you say sorry in spanish language
Lo siento शब्द का इस्तेमाल किया जाता है सॉरी शब्द कहने के लिए