पंखा को संस्कृत में क्या कहते हैं

अगर आपको जानना है पंखा को संस्कृत में क्या कहते हैं तो फिर ये लेख आपके काम का ही है । इस लेख में हम आपको सिखाने वाले हैं कि आखिर Pankha ko sanskrit mein kya kehte hain और इसे बोला कैसे जाता है । इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए स्टूडेंट्स ही इन्टरनेट पर जाकर सर्च करते हैं और इसी सवाल का जवाब हम इस ब्लॉग के अंदर इस लेख में हैं विस्तारपूर्वक देने वाले ।

पंखा को संस्कृत में क्या कहते हैं

पंखा को संस्कृत में व्यजनम्‌ कहते हैं पंखे, पंखा और फैन को भी संस्कृत में व्यजनम्‌ ही कहा जाता है । मुझे विश्वास है कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल ही गया होगा जिसे आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहे थे ये जानने के लिए कि पंखा को संस्कृत में क्या कहते हैं । हलांकि संस्कृत भाषा आज के समय में काफी कम बोली, पढ़ने को और सुनने को मिलती है और यही हाल उर्दू भाषा का भी है । किन्तु हिंदी शब्दों का संस्कृत भाषा में अर्थ के बारे भी पता होना चाहिए ।

फैनव्यजनम्‌
पंखाव्यजनम्‌
पंखेव्यजनम्‌

पंखे से जुड़े सवालों को संस्कृत में बदलाव

अब हम नीचे की तरफ छोटे से टेबल में पंखे से जुड़े सवालों का संस्कृत भाषा में बदलाव करने वाले हैं जो आपके काम में आने वाला है । नीचे दिए गए उदाहरण आपके काम में इसीलिए आने वाले हैं क्योंकि इसकी मदद से आप पंखे को जुड़े सवालों को संस्कृत भाषा में बोलना सीख जाएँगे और वे सवाल उदहारण के रूप में नीचे दिए अनुसार है :

हिंदी भाषा मेंसंस्कृत भाषा में
पंखा चलाओव्यजनं चालू कुर्वन्तु
पंखा बंद करोव्यजनं निष्क्रियं कुर्वन्तु
पंखा चल रहा हैव्यजनः प्रज्वलितः अस्ति
पंखा कम स्पीड पर चल रहा हैव्यजनं न्यूनवेगेन धावति
पंखा अधिक स्पीड पर चल रहा हैव्यजनं उच्चवेगेन धावति
पंखा बंद हैप्रशंसकः निष्क्रियः अस्ति
पंखा का बटन ओन करोप्रशंसक बटनं चालू कुर्वन्तु
पंखा का बटन ऑफ करोव्यजनं निष्क्रियं कुर्वन्तु
पंखा की स्पीड कम करोव्यजनस्य गतिं न्यूनीकरोतु
पंखा की स्पीड बढ़ाओव्यजनस्य गतिं वर्धयन्तु
पंखा की स्पीड 1 नंबर पर रखोप्रशंसकस्य गतिं 1 इति सेट् कुर्वन्तु
पंखा की स्पीड 2 नंबर पर रखोप्रशंसकस्य गतिं 2 इति सेट् कुर्वन्तु
पंखा की स्पीड 3 नंबर पर रखोप्रशंसकस्य गतिं 3 इति सेट् कुर्वन्तु
पंखा की स्पीड 4 नंबर पर रखोप्रशंसकस्य गतिं 4 इति सेट् कुर्वन्तु
पंखा की स्पीड 5 नंबर पर रखोप्रशंसकस्य गतिं 5 इति सेट् कुर्वन्तु
पंखा की स्पीड 6 नंबर पर रखोप्रशंसकस्य गतिं 6 इति सेट् कुर्वन्तु
पंखा की फुल स्पीड रखोव्यजनं पूर्णवेगेन स्थापयन्तु
पंखा की फुल स्पीड करोपंखा पूर्ण गति
पंखा खराब हैव्यजनं दुष्टम् अस्ति
पंखा खराब हो चूका हैव्यजनं भग्नम् अस्ति
पंखे की मोटर खराब हैप्रशंसकस्य मोटरः दुष्टः अस्ति
पंखे की मोटर खराब हो चुकी हैप्रशंसकस्य मोटरः क्षतिग्रस्तः अस्ति
पंखे की मोटर सढ़ गई हैव्यजनस्य मोटरः सड़्गः अस्ति
पंखा में से आवाज आ रही हैव्यजनात् आगच्छन् कोलाहलः
पंखा जाम हो गयाप्रशंसक जाम
पंखे में काफी मिट्टी जम गई हैव्यजनस्य अत्यधिकं गन्दगी अस्ति
नया पंखा खरीदना हैनूतनं व्यजनं क्रेतुं आवश्यकता अस्ति

मेरी राय :

इस लेख के माध्यम से आपने “पंखा को संस्कृत में क्या कहते हैं” इसके बारे काफी कुछ सिखा तो ही है साथ ही साथ इससे जुड़े काफी सारे सवाल और जानकारियां भी हासिल कर ली होंगी । जो भी स्टूडेंट्स इस लेख में अपने सवाल को जानने के आएगा वह इससे जुड़ी काफी कुछ जानकारियां हासिल कर लेगा जिससे फायदा उनको ही होने वाला है क्योंकि इससे उनका ज्ञान बढ़ेगा । इसके अलावा आप अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं जैसे कि इंच को सेंटीमीटर में बदलना, इंच को माइक्रोन में बदलना, पेनल्टी एरिया से गोल तक की दुरी अदि ।

Pankha ko sanskrit mein kya kehte hain

पंखा को संस्कृत में कहते हैं व्यजनम्‌ ।

Pankha ko sanskrit mein kya bolte hain

पंखा को संस्कृत में बोलते हैं व्यजनम्‌ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *