अगर आप चाहते हैं रसगुल्ले को इंग्लिश में क्या कहते हैं, तो ये है लेख आपके लिए । इस लेख में हम आपको रसगुल्ले को इंग्लिश में क्या कहते हैं इसके बारे तो बताएँगे ही साथ ही साथ रसगुल्ले को इंग्लिश में क्या बोलते हैं रस्गुल्ल्ले को हिंदी में बोलने का तरीका भी हां बताने वाला हूँ । रसगुल्ले जैसे कीवर्ड को अधिकतर बच्चे ही करते हैं, तो आइये जानते हैं ।
रसगुल्ले को इंग्लिश में क्या कहते हैं
रसगुल्ले को इंग्लिश में rasgulla ही कहते हैं । रसगुल्ले की बजाय रसगुल्ला को भी rasgulla ही कहा जाता है । Rasgulla शब्द की बात करें तो इसे हिंदी में रसगुल्ला ही कहा जाता है । रसगुल्ले की बात करेंट तो इसका कोई स्पेशल नाम नहीं है बल्कि इस मिठाई को एक ही नाम से जाना जाता है ।