पढ़ाई में सवाल काफी सारे होते हैं जिसमें से कुछ छात्र का सवाल है ये कि 10 रुपये को 3 लोगों में बराबर बांटना है, कैसे बाँटे ❓। ये सवाल कहीं ना कहीं छात्रों को हो सकता है स्कूल के टीचर्स की तरफ से मिला हो, या फिर हो सकता है उन्हें ये सवाल किसी किताब में से देखने को मिला हो । तो मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ कि 10 रुपये 3 लोगों में बराबर बाँटने का तरीका आसान शब्दों के मध्यम से, तो चलिए जानते हैं ।
10 रुपये को 3 लोगों में बराबर बांटना है, कैसे बाँटे ❓
10 रुपये को तीन लोगों में बाँटना हो तो हम 10 रूपए के कुल तीन हिस्से करेंगे । 10 रूपए के तीन हिस्से करने पर हर एक हिस्से की वैल्यू 3.33 निकल कर आएगी । यानि 3.33 रूपए तीन अलग-अलग लोगों को बांटे जाएँगे । जैसे कि पहले बंदे को 3 रूपए 33 पैसे दिए जाएँगे, दुसरे बंदे को भी 3 रूपए 33 पैसे और तीसरे बंदे को भी 3 रूपए 33 पैसे ही दिए जाएँगे । इस तरह 3 रूपए 33 पैसे को अगर तीन लोगों को दिया जाए तो कुल 10 रूपए का भुगतान हमारी तरफ से हो जाएगा यानी कुल 10 रूपए हमारी तरफ से सामने वाले तीन लोगों में बंट जाएँगे ।
10 Rs. = 3.33 रूपए + 3.33 रूपए + 3.33 रूपए
वैसे देखा जाए तो 3 रूपए 33 पैसे को तीन अलग-अलग लोगों को बांटा जाए तो 1 पैसा रह जाता है क्योंकि 3.33 + 3.33 + 3.33 का कुल जोड़ 9.99 रूपए निकल कर आता है यानी 10 रूपए में से 1 पैसा कम । अगर आपसे परीक्षा में ये पूछा जाए कि 10 रुपये को 3 लोगों में बराबर बांटना है, कैसे बाँटे ❓तो ऐसे में आपका जवाब होगा ये कि 3.33 रूपए तीन अलग-अलग लोगों में बांटे जाएँगे यानी हर एक बंदे को 3.33 रूपए बांटे जाएंगे । जिससे हमारी तरफ से कुल 10 रूपए का भुगतान हो जाएगा ।
पहला बन्दा | 3.33 रूपए |
दूसरा बन्दा | 3.33 रूपए |
तीसरा बन्दा | 3.33 रूपए |
कुल रूपए | 9.99 रूपए यानी 10 रूपए |
हमने ऊपर आपको छोटे से टेबल में दिखाया है कि तीन अलग-अलग लोगों को कितने-कितने रूपए मिलेंगे अगर 10 रुपये को तीन अलग-अलग लोगों में बांटे जाए तो । टेबल के सबसे नीचे आपको दिखाई दे रहा होगा कि हमने 9.99 रूपए लिखे है जिसे 10 रूपए ही लिखा जाएगा ।