अगर आपका सवाल है ये कि जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करें, तो ऐसे में ये आर्टिकल आपके लिए है सही । जानकारी के लिए आपको बताते चलूँ कि जिओ टीवी डाउनलोड करना बहुत बड़ी बात नहीं बल्कि ये तो हो ही जाता है । यानी आराम से ही और जिओ टीवी डाउनलोड हो जाता है जोकि फ्री है । तो चलिए जानते हैं करते हैं jio tv एप्लीकेशन डाउनलोड यानी इनस्टॉल आसान तरीके से ।
एंड्राइड डिवाइस में jio tv download kaise karen
आप अपनाएंगे कुछ टिप्स ताकि करा जा सके एंड्राइड स्मार्टफोन जिओ टीवी डाउनलोड । अगर आप नहीं जानते एंड्राइड डिवाइस के बारे तो आप इतना जान लें कि एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन को छोड़कर बाकी के सभी स्मार्टफोन एंड्राइड फोन ही होते हैं । एंड्राइड स्मार्टफोन में जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करें, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- सबसे पहले आप google playstore एप्लीकेशन ओपन करेंगे आप
- इसके बाद सबसे ऊपर सर्च करेंगे Jio TV ।
- Jio TV सर्च करने के बाद आपके सामने Jio TV एप्लीकेशन निकल कर आएगी ।
- अब आपके सामने install बटन दिखाई दे रहा होगा जिस पर क्लिक करने से जिओ टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी ।
iOS डिवाइस में जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करें
एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन ही iOS स्मार्टफोन होते हैं । तो iOS स्मार्टफोन में जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करें, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- सबसे पहले आप App Store एप्लीकेशन खोलेंगे
- अब आप सबसे ऊपर Jio TV शब्द सर्च करेंगे
- इसके बाद आपके सामने दिखाई देगी जिओ टीवी एप्लीकेशन और साथ में बने install बटन पर क्लिक करेंगे
- Install बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही जिओ टीवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी
नोट :
Jio TV एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं किन्तु apk नहीं । यानी jio apk डाउनलोड नहीं करना चाहिए और ऐसा तभी होता है जब आप किसी ब्राउज़र के माध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं । इसीलिए अगर आप चाहते हैं सही तरीके से jio tv डाउनलोड करना तो ऐसे में गूगल प्लेस्टोर या फिर app store नाम की एप्लीकेशन का ही सहारा लेंगे और इन दोनों में से कोई एक ही एप्लीकेशन आपके डिवाइस में होगी । हलांकि हमने इस साईट के इस आर्टिकल में आपको लिंक दे रखा है ऊपर है jio tv डाउनलोड करने का जो सुरक्षित है ।