तो क्या आप भी रहते हैं परेशान और इसी वजह से करते हैं आप इन्टरनेट पर अपना ये सवाल कि मेष राशि वाले परेशान क्यों रहते हैं । मेष राशि के परेशान रहने का कारण ग्रहों से जोड़ा गया है और ऐसा ज्योतिष के हिसाब से बताया गया है । ग्रहों का मेष राशि के ऊपर असर डालने की वजह से कुछ मेष राशि के लोग दुखी होते हैं और ये कारण परेशान रहने का कारण बनता है ।
ज्योतिष के मुताबिक ये कहा गया है कि मंगल ग्रह का असर मेष राशि पर पड़ता है जिसके कारण गुस्से इ लक्ष्ण मेष राशी के अधिकतर लोगों में देखने को मिलते हैं । इसी कारण से मेष राशी के अधिकतर लोगों के परेशान रहने का कारण बनता है । बताया ये भी गया है कि अधिकतर मेष राशी के लोगों को गुस्सा अधिक आता है जिसकी वजह से वे दुखी होते हैं और बाद में परेशान रहने लगते हैं ।
ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के लोगों को हनुमान जी के मन्दिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए । भगवान हनुमान जी के मन्दिर में जाकर उसकी पूजा और उन्हें बदाने यानी बूंदी का प्रसाद चढ़ाना चाहिए । ऐसा करने से बताया ये गया है कि मेष राशी के लोगों में परेशानियाँ कम हो जाती हैं ।
नोट :
केवल मेष राशि के लोग ही परेशान नहीं रहते हैं बल्कि हर राशि में कोई ना कोई इन्सान परेशान होता ही है किसी न किसी कारणों की वजह से । कर्म के हिसाब से मनुष्य के ऊपर परेशानियाँ आती हैं । इसीलिए आप ये मत समझें कि केवल मेष राशि के ऊपर ही परेशानियाँ अधिक आती हैं ।