राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है

राजस्थान में होती है ईसबगोल की खेती जिसका पौधा गेहूं की फसल जैसी होती है । राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है, इस सवाल का जवाब पाने अगर आप आये हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है । ईसबगोल के पौधे की फसल राजस्थान में ही की जाती है ।

राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र स्थित है जोधपुर के पास में मंडोर इलाके में । जोधपुर पड़ता है राजस्थान के अंदर जबकि जोधपुर के पास ही मंडोर का इलाका पड़ता है और यहीं पर राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र स्थित है । जोधपुर में ही मंडोर आता है जो साइड में पड़ता है ।

इन्टरनेट से ली गई जानकारी के मुताबिक आयुर्वेदिक की केटेगरी में सबसे ज्यादा ईसबगोल की खेती होती है और इसी का निर्यात दुसरे देशों में भी किया जाता है । भारत में ईसबगोल आयात और निर्यात दोनों होता है किन्तु निर्यात ही सबसे ज्यादा किया जाता है । यानि ईसबगोल की भूसी भारत से दुसरे देशों में अधिकतर बिकती हैं जबकि दुसरे देशों से भी हमारे देश में ईसबगोल की भूसी आती है ।

2 thoughts on “राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है”

    1. आने वाले समय में हम इस पर एक आर्टिकल लिख कर आपको लिंक भेज देंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *