Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है

राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है

राजस्थान में होती है ईसबगोल की खेती जिसका पौधा गेहूं की फसल जैसी होती है । राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है, इस सवाल का जवाब पाने अगर आप आये हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है । ईसबगोल के पौधे की फसल राजस्थान में ही की जाती है ।

राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र स्थित है जोधपुर के पास में मंडोर इलाके में । जोधपुर पड़ता है राजस्थान के अंदर जबकि जोधपुर के पास ही मंडोर का इलाका पड़ता है और यहीं पर राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र स्थित है । जोधपुर में ही मंडोर आता है जो साइड में पड़ता है ।

इन्टरनेट से ली गई जानकारी के मुताबिक आयुर्वेदिक की केटेगरी में सबसे ज्यादा ईसबगोल की खेती होती है और इसी का निर्यात दुसरे देशों में भी किया जाता है । भारत में ईसबगोल आयात और निर्यात दोनों होता है किन्तु निर्यात ही सबसे ज्यादा किया जाता है । यानि ईसबगोल की भूसी भारत से दुसरे देशों में अधिकतर बिकती हैं जबकि दुसरे देशों से भी हमारे देश में ईसबगोल की भूसी आती है ।

2 thoughts on “राजस्थान में इसबगोल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है”

    1. आने वाले समय में हम इस पर एक आर्टिकल लिख कर आपको लिंक भेज देंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *