गेंहूँ के बीज की किस्म कई देखने को मिल जाएगी और इसे बेचने वाली कंपनियां भी कई । देखना ये है कि आखिर सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है क्योंकि गेहूं के बीज लोकल मार्किट में खुली पैकिंग में तो मिलते ही हैं । लेकिन इसके अलावा कंपनी की तरफ से भी पैकिंग होकर आते हैं जो स्पेशल और साधारण दोनों अलग-अलग तरह के होते हैं । लोग कंपनी की तरफ से आने वाले पैकेट वाले ही गेहूं के बीज खरीदना चाहते हैं । इसका कारण ये हो सकता है कि अच्छी कंपनी के गेहूं के बीज से गेहूं की फसल अच्छी होगी ।
हमने रिसर्च करी है सबसे अच्छे गेहूं के बीज के बारे में और उसी के बाद ही इस लेख को लिखे हैं इस साईट में । अच्छी रिसर्च करने के बाद हम उन्हीं गेहूं के बीज के नाम बताने वाले हैं जो अच्छे हैं जिससे कि गेहूं की फसल अच्छी हो और मुनाफा भी उतना ही मिल सके । लेकिन इससे पहले ये जानना जरुर है कि सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है, तो चलिए जानते हैं ।
सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है
सबसे अच्छा गेहूं का बीज है SRW 4282, Shriram Super 303 और Karan Vandana DBW 187 । इन सभी अलग-अलग किस्म या प्रकार के बीजों को लेकर हम विस्तार से जानकारी आपके साथ संझा करने वाले हैं । हम SRW 4282, Shriram Super 303 और Karan Vandana DBW 187 इन तीनों गेहूं के बीजों के बारे में तो बताएँगे ही इसके अलावा आपको हम टेबल के माध्यम से भी शोर्ट जानकारी देंगे जिससे कि आपको अलग-अलग नाम के गेहूं के बारे में जानने में समय कम लगेगा । सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है, उनके नाम इस प्रकार है :
Shakti Vardhak SRW 4282
शक्तिवर्धक SRW 4282 एक पोपुलर गेहूं का बीज है जो अच्छी पैदावार करने में सक्षम है और यह अगेती और पछेती किस्म के गेहूं का बीज है । किसानों की तरफ से ली गई जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज की मदद से उन्हें अधिक पैदावार की फसल की प्राप्ति हुई है । इसके अलावा बात करें इसमें पड़ने वाले रोग की, तो किसानों के मुताबिक शक्तिवर्धक SRW 4282 में रोग भी बहुत ही कम पड़ते हैं ।
शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज की बुवाई की बात करें तो 25 अक्टूबर से लेकर 15 दिसम्बर के आसपास तक करी जाती है जो सही समय होता है बुवाई करने का । शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज की बुवाई सबसे अच्छी कुछ ही राज्यों में सबसे अच्छी होती है जैसे कि राजस्थान, हरयाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र इत्यादि । शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज से पैदा होने वाली फसल जो पकने में तकरीबन 125 से 130 दिनों तक का समय ले लेती है । कुछ राज्यों में 115 से लेकर 120 दिन के आसपास तक का समय लग जाता है फसल पकने में और वे राज्य हैं मध्य प्रदेश, गुजरात ।
शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज से बनने वाले पौधे की ऊंचाई तकरीबन 98 से 100 सेंटीमीटर के आसपास देखने को मिल जाएगी । पौधे की उंचाई शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज की ज्यादा लम्बी ना होने की वजह से इसका पौधा जल्दी से गिरता नहीं है और इसका तना भी मजबूत होता है । शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज से बनने वाला पौधा का रंग डार्क हरा होता है जो दिखने में अच्छा लगता है ।
शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज से बनने वाले पौधे के बालियों की लम्बाई 12 से 14 सेंटीमीटर तक की देखने को मिल जाती है और इसके एक पौधे में 12 से 13 कल्ले बनकर तैयार हो जाते हैं । शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज से तैयार हुई गेहूं 1000 बीज का वजन तकरीबन 45 ग्राम तक का देखने को मिल जाता है । 1 एकड़ की जमीन में शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीजों से 26 से 30 क्वांटल तक की पैदावार पैदा हो जाती है । अगर मिट्टी मोटी है तो 4 से 5 सिंचाई की और अगर मिट्टी पतली है तो ऐसे में 5 से 6 सिंचाइयों की आवश्यकता पड़ जाती है ।
Shriram Super 303
श्रीराम सुपर 303 गेहूं के बीज जो अगेती और पछेती किस्म की है । श्रीराम सुपर 303 गेहूं के बीज से पैदा हुए फसल पकने में 125 से 130 दिन तक का समय लग जाता है । श्रीराम सुपर 303 से पैदा हुए पौधे की लम्बाई 88 से 90 सेंटीमीटर तक पहुँच जाती है जोकि Shakti Vardhak SRW 4282 और Karan Vandana DBW 187 की तुलना में काफी कम है । पौधे की लम्बाई ज्यादा ऊँची ना होने की वजह से Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज से पैदा हुआ पौधा आसानी से गिरता नहीं है ।
किन्तु शक्तिवर्धक SRW 4282 की तुलना में श्रीराम सुपर 303 गेहूं के बीज से पैदा हुए पौधे से कल्ले थोड़े से कम बनते हैं यानी 10 से 12 कल्ले बनते हैं । जबकि शक्तिवर्धक SRW 4282 गेहूं के बीज से बनने वाले पौधे से 12 से 13 कल्ले बन जाते हैं । किसानों से ली गई जानकारी के मुताबिक श्रीराम सुपर 303 गेहूं का का बीज काफी मोटा होता है जिसमें रोग लगने की समस्या बेहद ही कम देखने को मिलती है ।
श्रीराम सुपर 303 से पैदा होने वाली पैदावार 1 एकड़ की जमीन से 23 से 28 क्विंटल के आसपास तक हो जाती है । अगेती में बुवाई से 28 क्विंटल तक जबकि पछेती से बुवाई करने पर 23 से 24 क्विंटल तक की पैदावार हो जाती है । श्रीराम सुपर 303 गेहूं के बीजों की फसल के लिए खेतों में 3 से 5 पानी की सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है । अगर खेत में मिती मोटी है तो 3 सिंचाइयों की जबकि अगर खेत की मिट्टी पतली है तो ऐसे में 5 पानी की सिंचाई की आवश्यकता पड़ जाती है ।
श्रीराम सुपर 303 गेहूं के बीज से पैदा होने वाली अच्छी फसल कुछ ही राज्यों में सबसे बेहतर देखने को मिलती है जैसे कि मध्यप्रदेश, हरयाणा, राजस्थान, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश इत्यादि । इस बात का भी आप ध्यान रखेंगे कि इन राज्यों के अलावा और भी कुछ राज्यों में श्रीराम सुपर 303 गेहूं की बुवाई की जा सकती है ।
Karan Vandana DBW 187
Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज भी काफी अच्छा गेहूं का बीज है जो अच्छी पैदावार पैदा करने में सक्षम है । इसी के साथ Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज में रोगों के पड़ने की चांस बेहद ही कम देखने को मिलते हैं । Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज की खेती करने पर एक एकड़ से 26 से 28 क्विंटल तक की गेहूं की पैदवार पैदा हो जाती है । Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज की बाई नवम्बर से दिसम्बर महीने तक ही करना सही रहता है । राजस्थान, पंजाब, बिहार, हरयाणा, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और भी गेहूं की पैदावार करने वाले राज्यों में भी इसकी बुवाई हो जाती है ।
Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज से पैदा हुए पौधे की ऊंचाई 98 से 102 सेंटीमीटर ऊंची देखने को मिल जाती है । ऊंचाई काफी ज्यादा ना होने की वजह से Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज का पौधा जल्दी से झुकता नहीं यानी गिरता नहीं । Karan Vandana DBW 187 गेहूं के बीज की फसल पैदा करने के लिए 4 से 6 पानी की सिंचाई की आवश्यकता पड़ जाती है । हलांकि Karan Vandana DBW 187 से पैदा होने वाली फसल 120 से 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है ।
Shakti Vardhak SRW 4282 vs Shriram Super 303 vs Karan Vandana DBW 187
Shakti Vardhak SRW 4282, Shriram Super 303 और Karan Vandana DBW 187 में मुख्य अंतर नहीं बल्कि इन तीनों बीजों के बारे में डिटेल्स आप टेबल के माध्यम से जल्दी से जान सकेंगे । शक्तिवर्धक SRW 4282, श्रीराम सुपर 303 और करण वंदना DBW 187 बीजों की डिटेल्स नीचे निम्नलिखित है :
सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है | पौधे की ऊंचाई | पानी की सिंचाई | 1 एकड़ से पैदा होने वाली पैदावार | फसल पकने में समय | रोग लगने की समस्या | बुवाई का समय (तकरीबन) |
शक्तिवर्धक SRW 4282 | 98 से 100 सेंटीमीटर | 4 से 6 | 26 से 30 क्विंटल | 115 से 130 दिन | बेहद कम | 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक |
श्रीराम सुपर 303 | 88 से 90 सेंटीमीटर | 3 से 5 | 23 से 28 क्विंटल | 125 से 130 दिन | बेहद कम | None |
करण वंदना DBW 187 | 98 से 102 सेंटीमीटर | 4 से 6 | 26 से 28 क्विंटल | 120 से 125 दिन | बेहद कम | नवम्बर से दिसम्बर तक |
ज्यादा पैदावार करने वाला सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है
Karan Vandana DBW 187 अधिक पैदावार करने में सक्षम है ।