इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपए में परिवर्तित कैसे करते हैं क्योंकि इस सवाल का जवाब पाने वाले अधिकतर छात्र ही होते हैं । जबकि बड़े लोगों को पता ही होता है कि विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपए में परिवर्तित कैसे करते हैं । विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने के लिए हर रोज अपडेट जानकारी चाहिए होती है क्योंकि मुद्रा हर रोज बदलती रहती है ।
विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपए में परिवर्तित कैसे करते हैं
विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपए में परिवर्तित करने के लिए सबसे अच्छा आप्शन है ऑनलाइन google का सहारा लेना । गूगल जो हर समय लेटेस्ट मुद्रा को भारतीय रुपयों में परिवर्तित करता है । इससे फायदा ये होगा कि आज की विदेशी मुद्रा का का मूल्य आज के भारतीय रूपए के हिसाब से ही बताएगा । क्योंकि विदेशी मुद्रा और भारतीय रूपए दोनों के मूल्य में हर रोज बदलाव देखने को मिलते हैं । विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपए में परिवर्तित कैसे करते हैं, इसके तरीके इस प्रकार है :
- आप कोई भी एक ब्राउज़र खोल लें, जबकि हमने google chrome नाम की एप्लीकेशन यानी ब्राउज़र खोलकर रखा है चित्र के माध्यम से ।
- चित्र के अनुसार आप ये सर्च करेंगे USD to INR ।
- सर्च करने के बाद आपके सामने गूगल कंपनी का ही विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में तब्दील करने वाला कैलकुलेटर दिखाई देगा ।
- अब आप चित्र के अनुसार जितनी भी विदेशी मुद्रा डालेंगे वह भारतीय रूपए में तब्दील होकर नीचे के बॉक्स में दिखाई देगी ।
तो ऊपर दिए गए कुछ ही तरीकों की मदद से आप विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कर सकते हैं । ऊपर दिए गए तरीके की मदद से लेटेस्ट विदेशी को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती है और ऐसा करना ही सबसे सही रहता है क्योंकि सही डिटेल्स इसी तरीके से मिलती है । आप ये भी जान सकते हैं कि भारत में समान्य कॉल सेण्टर कहाँ स्थित होते हैं ।
कैलकुलेटर से विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपए में परिवर्तित कैसे करते हैं
कैलकुलेटर के माध्यम से भी आप विदेशी मुद्रा को भारतीय रूपए में बदल सकते है और ऐसा करने के लिए आपको डॉलर यानी विदेशी मुद्रा और भारतीय रूपए की वैल्यू का पता होना चाहिए । भारतीय रूपए और विदेशी मुद्रा की कीमत तो आपको ऑनलाइन ही जानने को मिल जाएगा और इसके लिए आप इन्टरनेट पर जाकर सर्च कर सकते हैं dollar price । ऐसा करने के बाद आपके सामने नजर आ जाएगा कि 1 डॉलर तकरीबन 80 रूपए के बराबर है । तो बस अगर 10 डॉलर की वैल्यू निकालनी हो यानी 10 डॉलर की विदेशी मुद्रा को भारतीय रूपए में बदलने के लिए आप 10 को गुना करेंगे 80 के साथ ।
ऐसा करने के बाद आपके सामने वैल्यू निकल कर आएगी 800 रूपए यानी 10 डॉलर विदेशी मुद्रा बराबर है हमारे देश के 800 रूपए के बराबर । ये तरीका हो सकता है आपको अच्छे से समझ ना आए जबकि आप ऊपर बताए गए तरीके को ही अपनाइए । क्योंकि ऊपर मेरी तरफ से बताया गया तरीका काफी आसान है और उस तरीके की मदद से लेटेस्ट जानकारी ही आपको मिलेगी ।