2000 ka note band | 2000 का नोट कब बंद हुआ

2000 ka note band
2000 ka note band

अभी कुछ दिन पहले ही RBI की तरफ से 2000 ka note band को लेकर जानकारी सबके सामने रखी, जिसके बारे हम आपको इस ब्लॉग के इस लेख में बताने जा रहे हैं । साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद जब 100, 500 रूपए के नोट की कमी अत्यधिक मात्रा में देखने को मिली तो इससे लोगों को कैश मिलने में समस्या काफी हो रही थी । इस समस्या को देखते हुए 2000 रूपए के नोट छपने शुरू कर दिए थे, जिससे कि लोगों को कैश को लेकर आ रही समस्या दूर हो सके ।

किन्तु छोटे नोट की तुलना में देखा गया है कि 2000 रूपए के नोट लोगों की तरफ से बेहद कम ही मात्रा में उपयोग किये जाने लगे थे । इसी करना से साल 2018-19 में ही 2000 रूपए के नोट की छपाई बंद करवा दी गई थी । आज के समय में जैसे कि मैं देख पा रहा हूँ की बेहद ही कम मात्रा में 2000 रूपए के नोट मार्किट में देखने को मिल रहे हैं । तो अब सवाल आता है 2000 ka note band होने को लेकर जैसे कि 2000 ka note kab band hua, 2000 ka note kab tak jama hoga है और कई सवाल ।

2000 ka note kab band hua

2000 रूपए के नोट अभी नहीं बल्कि कुछ महीनों के बाद ही बंद होने जा रहे हैं । रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से 19 मई दिन शुक्रवार को ये जानकारी निकल कर आई है कि 30 सितम्बर के बाद से 2000 रूपए के नोट पूरी तरीके से बंद हो जाएँगे । हलांकि 30 सितम्बर से पहले मार्किट में अगर 2000 रूपए के नोट को चलाना हो तो चल जाएंगे । जब बात बैंको की आती है तो ऐसे में बैंक वाले आपको 2000 रूपए के नोट नहीं देंगे बल्कि उल्टा तो वह आपसे 2000 रूपए के नोट के लेकर रख लेंगे ताकि मार्किट में 2000 रूपए के नोट ना रहे ।

2000 के नोट का क्या करें

क्या आपके पास अब 2000 रूपए के नोट पड़े हुए हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है । क्योंकि 30 सितम्बर तक का समय है आपके पास 2000 रूपए के नोट के को बैंक में जमा करवाने का । समय काफी पड़ा है जिससे आप 30 सितम्बर से पहले आराम से 2000 रूपए के नोट की बदली करवा सकते हैं ।

2000 रूपए के कितने नोट बदलवा सकते हैं

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से ये खबर निकल कर आई है कि एक दिन में हम 2000 रूपए के नोट के 20 हजार रूपए से अधिक बदलवा नहीं सकते हैं और ना ही जमा करवा सकते हैं । अगर आपके पास 20 हजार रूपए से अधिक 2000 रूपए के नोट हैं तो ऐसे में आप हर रोज थोड़े-थोड़े करके नोट बल्दवा सकते हैं । जैसे कि पहले दिन 20 हजार रूपए 2000 रूपए के नोट बदलवा लिए, अगले दिन भी 20000 रूपए या इससे कम 2000 रूपए के नोट बदलवा लिए । इसी तरह आप दिन में 2000 रूपए के नोट केवल 20000 रूपए या इससे कम ही बदलवा सकते हैं और जमा करवा सकते हैं ।

2000 का नोट कब तक जमा होगा

2000 का नोट 30 सितम्बर से पहले ही हम लोग जमा करवा सकते हैं बैंकों में । इन मामलों में बैंक वाले 2000 का नोट बदलने को लेकर आपसे कोई सवाल जवाब नहीं करेंगे । इसीलिए आप बेफिक्र होकर 2000 का नोट बैंक में जाकर जमा करवा सकते हैं या फिर बदलवा सकते हैं । अगर आपने एक ही दिन में 20 हजार रूपए से अधिक की राशी वाले 2000 के नोट बैंक में जमा करवाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में बैंक वाले आपको कम मात्रा में नोट बदलने के लिए कहेंगे क्योंकि RBI के अनुसार दिन में 20 हजार रूपए से अधिक की राशी वाले 2000 के नोट नहीं बदले जाएँगे ।

2000 ke note kab tak band hai

अभी नहीं बल्कि 30 सितम्बर के बाद ही 2000 रूपए का नोट बंद हो रहा है

2000 ke note band ho gaye kya

जी हाँ दोस्तो, 2000 रूपए का नोट बंद हो रहा है और इसकी जानकारी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दी थी 19 मई दिन शुक्रवार को ।

2000 ka note kab tak valid hai

30 सितम्बर साल 2023 तक

2000 ke note ka kya hoga

ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं क्योंकि RBI ने 30 सितम्बर से पहले-पहले 2000 रूपए के नोट नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर बदलने के लिए कहा है ।

Rupiyo app se paise kaise kamaye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *