B लव नेटवर्क एप्लीकेशन को लांच हुए कुछ ही महीने हुए हैं, किन्तु लोगों को B love Network not working और B Love Network login problem आदि का सामना करना पड़ रहा है । समस्याएँ एक नहीं बल्कि कई तरह की इस B लव नेटवर्क एप्लीकेशन में देखने को हमें मिली है जिसे हमने ठीक भी किया है । तो हमने आखिर कैसे B Love Network login problem आदि समस्याओं को ठीक किया है इसके तरीके हम आपको इस आर्टिकल में अलग-अलग पॉइंट्स के माध्यम से बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं ।
B love Network not working
B love Network not working को लेकर समस्या कुछ ही हैं जिसकी वजह से यूजर प्रेषण होते हैं । अब देखने ये है कि उनमों से आपको समस्या है कौन सी । आपकी समस्या कोई भी हो उसे हम नीचे की तरफ बार-बरी से समझाने और बताने वाले हैं । नीचे हम अलग-अलग तरह की समस्याओं को ठीक करने के तरीके बताएंगे, जिसे ठीक करने के तरीके नीचे दिए अनुसार है :
B Love Network login problem
होता ऐसा है कि जब यूजर B लव नेटवर्क एप्लीकेशन खोलने की कोशिशें करता है तो उसके सामने लॉग इन करने के लिए कहा जाता है । किन्तु जब वह अपने अकाउंट की लॉग इन डिटेल्स B लव नेटवर्क एप्लीकेशन में डालकर लॉग इन होने की कोशिशें करता है तो उसके सामने मेसेज दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है Invalid credentials । काफी कोशिशें करने के बाद भी B Love Network login problem ठीक नहीं होती है क्योंकि ऐसा मैंने खुद से अनुभव किया था ।
इस समस्या को ठीक करने का एकमात्र तरीका यही है कि आप नया अकाउंट बना लीजिए । नया अकाउंट बनाते वक्त आप वो वाली मेल id और मोबाइल नंबर नहीं डालेंगे जिसे आपने पहले डाला था अकाउंट बनाने के दौरान । जब आप दुसरे किसी मोबाइल नंबर और मेल id डालकर अकाउंट बना लेते हैं तो इससे आपली B Love Network login problem ठीक हो जाएगी । अकाउंट बनने के बाद अब आप लॉग इन करेंगे दुबारा से और आप लॉग इन हो भी जाएँगे । जिससे आपकी B Love Network login problem ठीक हो जाएगी ।
अन्य समस्याएँ
कुछ लोगों के स्मार्टफोन में B लव नेटवर्क एप्लीकेशन सही तरीके से काम नहीं करती है जैसे कि मेसेज का दिखाई जाना । अगर आपके स्मार्टफोन या टेबलेट में B लव नेटवर्क एप्लीकेशन नहीं काम कर रही है और मेसेज देखने को मिल रहा है तो इसका मतलब B लव नेटवर्क एप्लीकेशन के लिए नया अपडेट आया है जिसे आपको अपडेट करने की जरूरत है । B लव नेटवर्क एप्लीकेशन के काम ना करने का सबसे बड़ा कारण नये B लव नेटवर्क एप्लीकेशन को अपडेट नहीं करने का होता है ।
इसीलिए आप सबसे पहले अपनी B लव नेटवर्क एप्लीकेशन को अपडेट कीजिये और इसे अपडेट करने का तरीका नीचे दिए अनुसार है :
- गूगल प्लेस्टोर या App स्टोर ओपन कीजिये ।
- इसके बाद अब आप सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में B लव नेटवर्क एप्लीकेशन टाइप करने के बाद सर्च करेंगे ।
- अब आपके सामने update बटन दिखाई देगा, जिसे पर क्लिक करके आप इस B लव नेटवर्क एप्लीकेशन को अपडेट कर लेंगे ।
- B लव नेटवर्क एप्लीकेशन अपडेट करने से एप्लीकेशन काम करने लग जाएगी क्योंकि ऐसा मैंने खुद से करके देखा था ।
- कई बार ऐसा भी होता है कि स्मार्टफोन में इन्टरनेट बंद रखा हुआ होता या इन्टरनेट नहीं चल रहा है । इस वजह से भी B लव नेटवर्क एप्लीकेशन काम नहीं करती है ।
ऊपर की तरफ चित्र जो आपको दिखाई दे रहा है अगर इसी तरह का पेज B लव नेटवर्क एप्लीकेशन खोलने के बाद आपको दिखाई देता है तो ऐसे में ये कोई समस्या नहीं है बल्कि कंपनी वाली की तरफ इस B लव नेटवर्क एप्लीकेशन के ऊपर काम चल रहा है । जब कंपनी की तरफ इस B लव नेटवर्क एप्लीकेशन के लिए कुछ काम चल रहा है तो इस तरह का ही मेसेज दिखाई देता है । इस ये कोई समस्या नहीं है और ये अपने आप ही ठीक हो जाएगा ।
B लव नेटवर्क एप्लीकेशन ठीक ना हो तो क्या करें
अगर आपने का कोशिशें कर ली हैं B लव नेटवर्क एप्लीकेशन को ठीक करने की और वह अगर ठीक नहीं हो रही है, तो ऐसे में आपको इंतजार करना होगा एक से दो दिन तक का । क्योंकि B लव नेटवर्क एप्लीकेशन में कोई न कोई खराबी है जो वह खुद ही ठीक करेंगे ।
मैंने कई बार B लव नेटवर्क एप्लीकेशन चलाने की कोशिशें की थी किन्तु वह चल नहीं रही थी । एक से दो दिन बाद जब मैंने B लव नेटवर्क एप्लीकेशन खोली तो वह काम करने लग गई । इसका मतलब ये निकलता है कि जब आपकी तरफ से की गई कोशिशों की वजह से समस्या ठीक ना हो तब आप ये समझ जाना कि ये प्रॉब्लम एक से दो दिन तक ठीक हो जाएगी । समस्या ठीक होने के बाद फिर से B लव नेटवर्क एप्लीकेशन से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।