क्या आपका है सवाल How to create b love network account, तो हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में ही आपको सिखाने वाले हैं । B लव नेटवर्क काफी पोपुलर हो रही है जो एप्लीकेशन के रूप में माइनिंग करने की वजह से जानी जाती है । यानी B लव नेटवर्क एप्लीकेशन में हम BLV टोकंस खरीद सकते हैं और कीमत के बढ़ने के बाद उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं, जबकि यह निर्भर करता है BLV टोकंस की कीमत बढ़ी या फिर नहीं ।
How to create b love network account, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- सबसे पहले आप B लव नेटवर्क एप ओपन करने एक बाद सबसे नीचे sign up बटन पर क्लिक कर लीजिए ।
- इसके बाद अब आप अपनापहला नाम-आखिरी नाम, gमेल id, मोबाइल नंबर, username, pअस्स्वोर्ड और रेफरल कोड डालेंगे । रेफरल कोड अगर आप FWMCOSYZKK डालेंगे क्योंकि इससे आपको और हमें बोनस मिलेगा ।
- डिटेल्स भरने के बाद आप सबसे नीचे terms एंड conditions पर क्लिक करने के बाद Sign UP बटन पर क्लिक करेंगे ।
- Sign Up बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपके सामने एक प्राइवेट key दिखाई जाएगी । इसी प्राइवेट key को आप डाउनलोड करेंगे जिसका बटन आपको सामने ही दिखाई दे जाएगा और ये काम आती है तब जब अकाउंट वापिस पाना होता है जब किसी कारण से आप अपना अकाउंट वापिस पाने में परेशानी महसूस कर रहे हैं तब ।
- अब आपका B लव नेटवर्क एप अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है, जिसके बाद अब आ B लव नेटवर्क एप से पैसे कमा सकते हैं अलग-अलग तरीकों से ।
नोट :
B लव नेटवर्क एप अकाउंट बनने के बाद कई बार जब लोगिंग करने में दिक्कत आती है जैसे कि invalid username और पासवर्ड का दिखाया जाना आपको । अगर ऐसा होता है तब आपको अन्य किसी मेल id और मोबाइल नंबर को डालकर नया अकाउंट फिर से बनाने की जरूरत है । अगर मैं अपनी बात करूं तो सबसे पहले जब मैंने B लव नेटवर्क एप में अकाउंट बनाया था तब मुझे invalid username और पासवर्ड का मेसेज बार-बार दिखा रहा था । इसके बाद मैंने नई मेल id और मोबाइल नंबर को डालकर नया अकाउंट बनाया । तो अब B लव नेटवर्क एप मेरे स्मार्टफोन में अब चलने लग गया बिना किसी प्रॉब्लम के ।
I m good morning
गुड इवनिंग