आज हम जानने वाले हैं Cash King app Real or Fake के बारे में क्योंकि लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं । कैश किंग ऐप बहुत पोपुलर नहीं है क्योंकि अभी तो इसके केवल 5 लाख के पार ही डाउनलोड हुए हैं । किन्तु हमारा मुख्य उद्देश्य बस यही जानने है कि कैश किंग ऐप रियल है या फेक, जिससे की हमारा काम का पैसा हमें मिल सके । तो चलिए जानते हैं विस्तारपूर्वक जानकारी Cash King app Real or Fake को लेकर ।
Cash King app Real or Fake
कैश किंग ऐप रियल एप्लीकेशन है जो सच में पैसे देती है क्योंकि मैंने इस ऐप से पैसे कमाए हैं । मैंने हाल ही में इस कैश किंग ऐप में काम किया था जिसके बदले में मुझे पैसे उसी वक्त ही मिल गए थे । इसके अलावा कैश किंग ऐप में काम करना काफी आसान है जैसे कि इसमें जिन ऑफर्स को कम्पलीट करना पड़ता है वह ऑफर्स आसान है यानि उसे कम्पलीट करना काफी आसान है ।
अधिकतर ऑफर्स जिन्हें कम्पलीट करना आसान है कैश किंग ऐप में जिसे मैं खुद से कम्पलीट कर चूका हूँ । ऑफर्स जैसे ही आप कम्पलीट करते हैं तो उसका बोनस तकरीबन 1 मिनट के बाद ही वॉलेट में जमा होता है । कई बार तो कैश किंग ऐप को बंद करने के बाद दुबारा से चलाना होता है तभी वॉलेट में पैसे दिखाई देते हैं । कैश किंग ऐप में ऑफर कम्पलीट हो जाने के तकरीबन 1 मिनट बाद ही notification आता है कि अपने ऑफर कम्पलीट कर लिया है और उसका पैसा आपके वॉलेट में डाल दिया गया है ।
Cash King app Payment Proof
कैश किंग ऐप में मैं जितना काम किया था उतना पैसा मुझे मिला था जिसका प्रूफ चित्र में आप देख सकते हैं । हलांकि मैंने 9 रूपए कमाए थे और उसी को मैंने निकलने के लिए जैसे ही रिक्वेस्ट डाली थी तो उसी वक्त ही मेरे खाते में पैसे आ गए थे । जहाँ तक मैं जनता हूँ कि इसमें केवल Paytm में ही आप अपना पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं और इसके लिए केवल मोबाइल नंबर की ही जरूरत है ।
Note :
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक अब किसी भी यूजर्स को इस ऐप से पैसे नहीं मिल रहे हैं यानी पहले यह रियल ऐप थी और अब ये फेक हो चुकी है ।