Open Ai की तरफ से बनाया जाने वाला AI टूल्स काफी पोपुलर में रहा है और यही सबसे पहले बनने वाला ai टूल था जो आज भी काफी चर्चा में है । चैट GPT का इस्तेमाल करने के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत होती है और आज हम यही सीखने वाले हैं कि ChatGPT में अकाउंट कैसे बनाए (chatgpt me account kaise banaye) वो भी आसान तरीकों से बिना कोई पैसे दिए ।
शुरुआत में भले ही चैट GPT फ्री था पूरी तरह से, किन्तु अब उसमें सब्सक्रिप्शन पैक खरीदने का भी आप्शन दिया गया है । क्योंकि चैट GPT में जाकर प्लान खरीदने के बाद ही फुल एक्सेस मिलता है चैट GPT को वापरने का । लेकिन हम इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं कि बिना पैसे दिये ChatGPT में अकाउंट कैसे बनाए क्योंकि बिना पैसे दिए भी चैट GPT हमारी मदद कर देता है ।
ChatGPT में अकाउंट कैसे बनाए
Ai टूल चैट GPT में अकाउंट बनाने के लिए हमें जाना होगा openai नाम की वेबसाइट पर । हलांकि इस openai वेबसाइट में अगर आप सीधा ही जाते हैं अकाउंट बनाने के लिए, तब आपको इधर-उधर भटकना पड़ सकता है । चैट GPT में अकाउंट बनाने के लिए इधर-उधर आपको भटकना ना पड़े, इसके लिए हमने नीचे लिंक दे रखा है, जिस पर क्लिक करने के बाद आप सीधा चैट GPT की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे । तब इस openai वेबसाइट में जाने के बाद ChatGPT में अकाउंट कैसे बनाए, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करने के बाद आप सीधा openai वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे जहाँ पर आप Sign Up बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आप मेल ID डालेंगे या फिर सीधा गूगल जीमेल की मदद से अकाउंट बना सकते हैं । मैं मेल ID डालने के बाद Continue बटन पर क्लिक करने वाला हूँ ।
- मेल ID डालने के बाद आप नया पासवर्ड रखने के बाद आप नीचे Continue बटन पर क्लिक करेंगे ।
- चैट GPT में आपका अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपकी उसी मेल ID पर लिंक आएगा जो मेल id आपने भरी होगी ।
- चित्र के अनुसार मुझे openai की तरफ से अकाउंट वेरीफाई करने के लिए एक मेल आई है जिस पर मैं क्लिक करूंगा ।
- मेल में Verify Email Address बटन पर क्लिक करने से चैट GPT में मेरा अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा ।
- अब आप वापिस OpenAi वेबसाइट में जाने के बाद वहां पर दिखाई दे रहे login बटन पर क्लिक करेंगे ।
- चैट gpt बनाने के लिए आपने जो मेल id और पासवर्ड डाला था, वही डिटेल्स अब आप इसमें डालेंगे ।
- इसके बाद अब आपके सामने openai में चैट GPT का डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा, जिसका इस्तेमाल अब आप कर सकते हैं । जैसे कि वेबसाइट के सबसे नीचे की तरफ सर्च बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जवाब उसी वक्त आपको मिल जाएगा । इसी जवाब को यानी इसी टेक्स्ट को हम ai की मदद से विडियो बना सकते हैं, जिसमें अन्य ai टूल की जरूरत पड़ेगी ना कि इस चैट gpt की ।
Chatgpt me account kaise banaye – फ्री में
चैट GPT में अकाउंट बनाने का तरीका फ्री और पेड दोनों के लिए एक जैसा ही है । पेड प्लान तब खरीद सकते हैं जब आप चैट GPT में अकाउंट बना लेते हैं क्योंकि फ्री में अकाउंट एक बन जाने के बाद आपको आप्शन मिलेगा प्लान खरीदने का ।
क्या ChatGPT में अकाउंट बनाना फ्री है
जी हाँ दोस्तो, चैट GPT में अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है और इसके लिए अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं है ।
ChatGPT में अकाउंट बनाने के लिए हमारे पास क्या चाहिए
चैट GPT का इस्तेमाल करने के लिए और उसमें अकाउंट बनाने के लिए केवल मेल id की ही जरूरत पड़ेगी ।