आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं Chillar app Real or Fake के बारे में । चिल्लर एप्लीकेशन पैसे कमाने वाली ऐप के रूप में जानी जाती है । जिसकी वजह से लोग जानना चाहते हैं कि क्या इस चिल्लर एप्लीकेशन पर काम करना सही रहेगा या फिर नहीं । अगर चिल्लर एप्लीकेशन फेक हुई तो इसमें किये गए काम का पैसा मिलेगा ही नहीं । अगर चिल्लर एप्लीकेशन रियल हुई तो इसमें किया गया काम का पैसा मिलेगा । तो चलिए जानते हैं Chillar app Real or Fake के बारे में ।
Chillar app Real or Fake
चिल्लर एप्लीकेशन रियल एप्लीकेशन है जिसमें काम करने के बदले में पैसे मिलते हैं । हलांकि इसमें टास्क ही कम्पलीट करने होते हैं और उन टास्क के नाम तो हैं एक से ही लेकिन उसे पूरा करने के तरीके अलग-अलग देखने को मिलते हैं । टास्क में मुख्य रूप से काम होता है ऐप डाउनलोड करना और उसमें अकाउंट बनाना । चिल्लर एप्लीकेशन में कुछ टास्क इतने बड़े होते हैं कि उस टास्क को पूरा करने के लिए काफी कुछ काम करना पड़ जाता है जैसे कि बाहरी ऐप डाउनलोड करना, उसमें अकाउंट बनाना, पेर्सोंला डिटेल्स डालना, KYC कम्पलीट करना आदि । हलांकि इस मुश्किल टास्क को पूरा करने के बदले में पैसे भी ज्यादा मिलते हैं ।
सबसे बड़ा फायदा ये है कि चिल्लर एप्लीकेशन के माध्यम से दोस्तों को ज्वाइन करना शुरू कर दो । इसके बाद आपके सभी दोस्त जितने ऑफर कम्पलीट करेंगे उसका 10 प्रतिशत बोनस जितना बनता है उतना बोनस कंपनी की तरफ से आपके चिल्लर एप्लीकेशन के वॉलेट में डाल दिए जाएँगे । इसी तरह invite करके ही चिल्लर एप्लीकेशन से पैसा कमाना आसान होता है टास्क की तुलना में ।