इस लेख में हम जानने वाले हैं Free Cash app real or fake बारे क्योंकि यह ऐप पैसे कमाकर देने वाली एप्लीकेशन के तौर पर जानी जाती है । इसी कारण से जानना है जरूरी कि इस फ्री कैश ऐप में काम करने के बदले में पैसे मिलते भी हैं या नहीं । फ्री कैश ऐप इंडिया की बनी हुई ऐप तो नहीं है बल्कि ये बाहरी एप्लीकेशन है । फ्री कैश ऐप का बाहरी एप्लीकेशन के होने से का मतलब ये नहीं निकलता है कि फ्री कैश ऐप फेक होगी या रियल ही होगी, तो चलिए जानते हैं ।
फ्री कैश ऐप की जहाँ तक बात करें तो यह रियल एप्लीकेशन है । तो इसका मतलब फ्री कैश ऐप में जब आप ऑफर कम्पलीट करते हैं तब उसके बदले पैसे मिलेंगे । इसके अलावा फ्री कैश ऐप में किसी को invite करने के बदले में पैसे मिलेंगे । एक नहीं बल्कि बहुत से टास्क इस फ्री कैश ऐप में देखने को मिलते हैं जैसे कि app के रूप में, गेम के रूप में, other ऑफर के रूप में, sign up के रूप में आदि । इसके अलावा रेफरल कोड डालने पर भी बोनस मिलता है ।
फ्री कैश ऐप में जितने भी पैसे बनाएंगे, उसे हम किसी भी अकाउंट में ट्रान्सफर करने का मेथड मिलता है जैसे कि amazon, spotify, netflix, कुछ गेम्स में आदि । इसी तरह कई तरीकों से फ्री कैश ऐप से पैसे निकालने की सुविधा मिलती है । आने वाले समय में फ्री कैश ऐप पैसे देगी या नहीं, इसके बारे कुछ नहीं कहा जा सकता ।