अगर आप जानना चाहते हैं कि CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं, तो इस ब्लॉग का यह लेख है आपके लिए । हालांकि हम इस लेख में CoinDay ऐप की कमियों और खूबियों के बारे में भी बताऊंगा जिससे आपके लिए अच्छा रहेगा इसे जानना और अगर इस पर काम करना हो तो । मैंने इस CoinDay ऐप को इस्तेमाल किया है, उसी के आधार पर ही आपको सही जानकारी दे रहा हूँ ।
इस लेख में हम ये तो जानेंगे ही कि CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं इसी के साथ अन्य सवालों के जवाब भी आपको देंगे जैसे कि CoinDay app me account kaise banaye, CoinDay app me invite kaise kare, CoinDay app se paise kaise nikale, CoinDay app payment proof का फोटो इत्यादि ।
Table of Contents
CoinDay app kya hai
CoinDay ऐप वह एप्लीकेशन पर जिसमें काम करने के बदले में पैसे मिलते हैं । भले ही इस CoinDay ऐप में बहुत से अलग-अलग टास्क ही क्यों ना दिए गए हों, जबकि उसमें से कुछ टास्क हैं ऐसे जिस पर काम करने के बदले में मुझे कई बार पैसे नहीं मिले । लेकिन यह बात तो सच है कि अन्य टास्क को कम्पलीट करने के बदले में मुझे पैसे मिले भी हैं जिसका प्रूफ हम सबसे नीचे बताएँगे आपको । CoinDay ऐप का पेमेंट प्रूफ सबसे नीचे की तरफ देख लेने के बाद आप जान सकते हैं कि अलग-अलग तरीकों से CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं ।
अगर आप जानना चाहते हैं ये कि आसान तरीकों से CoinDay app se paise kaise kamaye, तो ऐसे में टास्क ऑफर है सही क्योंकि टास्क ऑफर पूरा करने से ज्यादा बोनस मिलता है । इसके अलावा लम्बे समय तक बैठे बैठाए CoinDay app se paise kaise kamaye, तो ऐसे में आप चुनेंगे invite मेथड को यानि बोनस मेथड को । गेम्स खेलकर ज्यादा पैसे नहीं बनते और समय भी काफी व्यर्थ जाता है ।
CoinDay app me account kaise banaye
सबसे पहले आपको सीखना होगा कि CoinDay app me account kaise banaye जाते हैं ना कि ये कि CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं । क्योंकि अकाउंट बनाने के दौरान आपको कुछ ना कुछ बोनस तो तो साथ में ही मिल जाएगा जिसके बारे मैं नीचे बताऊंगा । CoinDay app me account kaise banaye, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- कॉइनडे ऐप इनस्टॉल करने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो उसमें वह इंटरफ़ेस दिखाई देगा, जिसे हमने ऊपर चित्र में दिखाया हुआ है ।
- अब आप राईट से लेफ्ट की तरफ स्क्रीन के ऊपर 2 से तीन बार ऊँगली फेरेंगे, जिससे नया इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा । चित्र के अनुसार सबसे नीचे Get Started नाम के बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
- अब कॉइनडे ऐप में सबसे नीचे की तरफ सबसे पहले आप टिक निशान को लगाने के बाद सबसे नीचे बने login with google बटन पर क्लिक करेंगे ।
- कॉइनडे ऐप में अब आपको कोई भी एक मेल id सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा क्योंकि उसी मेल id की मदद से आपका अकाउंट कॉइनडे ऐप में बनेगा ।
- अब मुझे कॉइनडे ऐप में अकाउंट वेरिफिकेशन करने के लिए मोबाइल नंबर या फिर whatsapp का सहारा लेना पड़ेगा, जबकि मैं मोबाइल नंबर के माध्यम से ही अकाउंट वेरीफाई करूंगा । इसके बाद OTP जिस मोबाइल नंबर पर आएगा वही OTP नंबर कॉइनडे ऐप में भरेंगे जो नया पेज खुलकर आएगा ।
- अब आपके सामने रेफरल कोड डालने के लिए कहा जाएगा जिसमें जब आप इस 8956941 कोड को डालेंगे तब बदले में आपको 500 coins मिलेंगे, जिसकी वैल्यू 5 रूपए के बराबर होती है ।
- कॉइनडे ऐप में रेफेरल कोड डालने के बाद आपके सामने खुलकर आएगा कॉइनडे ऐप का मुख्य डैशबोर्ड, जिसमें सबसे पहले डेली बोनस फ्री में मिलता है । नीचे बने collect बटन पर क्लिक करने से आपको बोनस तो मिलेगा कॉइन के रूप में, लेकिन इस बटन को क्लिक करते ही विडियो ad चल जाती है । विडियो ad ना चले और बोनस भी आपको मिले, तो ऐसे में आप कॉइनडे ऐप बंद करके दुबारा से चालू करेंगे ।
- चित्र में आप देख सकते हैं कि कॉइनडे ऐप में 510 कॉइन दिखाई दे रहे हैं । जिसमें से 500 कॉइन मुझे मिले थे रेफरल कोड डालने पर जबकि 10 कॉइन मिले डेली बोनस और यह डेली बोनस हर रोज मिलता है ।
अकाउंट बना लेने के बाद अब सीखना है जरुरी अलग-अलग तरीकों से CoinDay app se paise kaise kamaye जा सकते हैं, इसके तरीके नीचे हमने विस्तार से एक-एक करके बताया हुआ है ।
CoinDay app se paise kaise kamaye
बहुत तरीके हैं कॉइनडे ऐप में ऐसे जिसमें काम करने के बदले में आप पैसे कमा सकते हैं । भले ही आप जान जाएँगे इस लेख में कि CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ टास्क को कम्पलीट करने पर पैसे ही नहीं मिलते और उसके बारे हम साथ ही बता देंगे नीचे की तरफ ही । CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
Daily Bonus
हर रोज पहली बार कॉइनडे ऐप खुलते ही सामने से ही आपको डेली बोनस फ्री में ही दिया जाएगा और यह दिन में एक ही बार में मिलता है । कॉइनडे ऐप खुलने के बाद चित्र के अनुसार आप Collect बटन पर क्लिक करके daily बोनस पा सकते हैं । हलांकि collect बटन पर क्लिक करने से विडियो एड्स चलती है । इसी कारण से कॉइनडे ऐप खोलने के बाद आप ऐप को बंद करके दुबारा से चला लेना, आपके वॉलेट में डेली बोनस जुड़ा हुआ दिखाई देगा । जबकि मुझे 10 coins ही मिले थे कॉइनडे ऐप में डेली बोनस के तौर पर ।
Task Offers
कॉइनडे ऐप में सबसे ज्यादा पैसे क्माने के लिए टास्क ऑफर को ही चुना जाता है । इस टास्क ऑफर में कॉइनडे ऐप अन्य प्लेटफार्म से ऐप डाउनलोड करने के लिए और अकाउंट बनाने के लिए कहता है । जब आप कॉइनडे ऐप में टास्क ऑफर के सेक्शन में जाने के बाद ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तब बदले में आपको coins मिलेंगे । टास्क ऑफर की मदद से CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- कॉइनडे ऐप में नीचे की तरफ मैं कम्पलीट करने वाला एक टास्क जिसका नाम 1xBET है और इस ऑफर पर मैं क्लिक करने वाला हूँ ।
- इसके बाद आप देखेंगे कि कॉइनडे ऐप में ही ऊपर की तरफ लिखा गया है कि मुझे केवल 1xBET ऐप ही डाउनलोड करनी है, जिसके बदले में मुझे 200 कॉइन मिल जाएँगे । अब नीचे की तरफ start task बटन पर क्लिक करके मुझे केवल 1xBET ऐप ही डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा जिसे मैं केवल डाउनलोड ही करूंगा ।
- अब आप चित्र में देख ही सकते हैं कि कॉइनडे ऐप के वॉलेट में 1000 से अभी अधिक कॉइन जुड़ चुके हैं क्योंकि मैंने तकरीबन 5 टास्क कम्पलीट किये थे ।
नोट :
कॉइनडे ऐप में जिन टास्क ऑफर में ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाने के कहा जाता है तब बदले में मुझे कई बार बोनस नहीं मिला । इसीलिए आप कॉइनडे ऐप में उन टास्क ऑफर को मत कम्पलीट करना जिसमें ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाने के लिए कहा जाए । इसीलिए ऐसे ऐप जिसे केवल डाउनलोड करने के लिए कहा जाए, उसे ही आप कम्पलीट करेंगे क्योंकि इन टास्क ऑफर को कम्पलीट करने से पैसे आराम से मिल जाते हैं और मुझे मिले भी हैं आसानी से ।
Mini Games
कॉइनडे ऐप में नीचे की तरफ आप जब स्क्रॉल करते हुए जाएँगे तब आपके दिखाई देगा Mini Games का छोटा सा सेक्शन । इस मिनी गेम्स के सेक्शन में मुख्य रूप से चार अलग-अलग तरह के टास्क दिए गए हैं । जैसे कि पहले वाले टास्क में विडियो देखने के बदले में कुछ coins मिलते हैं । दुसरे वाले टास्क में स्पिन करने से कुछ coins मिलते हैं । तीसरे वाले टास्क में जीरो और मल्टीप्लाई वाली गेम्स खेलने से coins मिलते हैं । आखिरी टास्क में मैथमेटिक्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, जिसका सही जवाब देने से ही आपको coins मिलेंगे ।
कॉइनडे ऐप में इस मिनी गेम में जितने भी टास्क कम्पलीट करने के लिए दिए गए हैं, इन टास्क को पूरा करने से coins ज्यादा नहीं बल्कि बेहद कम मिलते हैं जैसे कि 10 coins से कम । अगर आपके दिमाग में ये सवाल आता है कि Mini Games की मदद से CoinDay app se paise kaise kamaye, तो इसमें मैं आपको यही कहूँगा कि इस टास्क को पूरा करने के चक्कर में आपका समय बहुत व्यर्थ जाएगा क्योंकि ज्यादा पैसे नहीं मिलते इस टास्क को पूरा करने के बदले में ।
हालांकि invite करके CoinDay app se paise kaise kamaye, इन तरीकों को जान सकते हैं क्योंकि invite करके या टास्क ऑफर कम्पलीट करने से पैसे ज्यादा ही मिलते हैं और इसी में ही मैंने 10 रूपए कमाए थे, जिसका प्रूफ नीचे की तरफ चित्र में दिखाया हुआ है ।
Referral Bonus
सामने वाला बन्दा कॉइनडे ऐप में अकाउंट जब बनाएगा तब उसमें रेफरल कोड आप अपने वाला डालेंगे, जिससे सामने वाले बंदे को 500 coins और आपको 100 coins मिलेंगे । इसी के साथ आपका दोस्त जितनी बार पैसे कमाएगा उसका 10 प्रतिशत हिस्सा बोनस के तौर पर कंपनी की तरफ से आपके कॉइनडे ऐप के वॉलेट में डाला दिया जाएगा और इससे आपके दोस्त के कॉइनडे ऐप वॉलेट से कोई भी पैसे कटेंगे नहीं ।
आपने अगर कॉइनडे ऐप में अकाउंट अभी तक नहीं बनाया है तो आप उसमें यह 8956941 रेफरल कोड डालेंगे जिससे आपको 500 coins मिलेंगे बोनस के तौर पर जिसकी वैल्यू होती है 5 रूपए के बराबर ।
Invite
कॉइनडे ऐप में invite करने से coins मिलते हैं 100 coins, जिसकी वैल्यू होती है 1 रुपया । लेकिन सामने वाला इन्सान जितनी बार भी coins मिलता है उस वैल्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा कम्पनी की तरफ आपको हर बार फ्री में ही मिलता जाएगा जैसे-जैसे सामने वाला बन्दा coins इक्कठा करेगा यानी पैसे कमाएगा । हमने विस्तार से बताया हुआ है कि Invite करके CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं, जिसे आप नीचे की तरफ जान सकते हैं ।
CoinDay app me invite kaise kare
CoinDay app me invite kaise kare, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- कॉइनडे ऐप में सबसे नीचे की तरफ बीच में दिखाई दे रहे यानी सबसे नीचे की तरफ तीसरे नंबर पर छोटे इन्सान की तरह दिखाई देने वाले आइकॉन पर क्लिक करना है ।
- नया पेज खुलने के बाद चित्र के अनुसार आप Invite Now बटन पर क्लिक करने के बाद अपना invite लिंक अपने दोस्तों को या फिर सामने वाले किसी भी इन्सान को भेज सकते हैं । या फिर आप रेफरल कोड सामने वाले इन्सान को भेजेंगे, जिससे सामने वाला इन्सान आपके रेफरल कोड को अकाउंट बनाने के दौरान जब डालेगे तो दोनों को ही बोनस मिलेगा ।
CoinDay app se paise kaise nikale
मैंने सबसे पहले यह सीखा था कि CoinDay app se paise kaise kamaye जाते हैं । उसके बाद मैंने इसमें पैसे बनाए और अब मैं इन कमाए हुए पैसों को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने वाला हूँ यानी इन पैसों को निकालूँगा । CoinDay app se paise kaise nikale, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- कॉइनडे ऐप के मुख्य डैशबोर्ड में सबसे ऊपर की Redeem बटन पर आप क्लिक करेंगे या फिर सबसे नीचे की तरफ भी वॉलेट सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं । मैं कॉइनडे ऐप के सबसे ऊपर की तरफ बने redeem बटन पर ही क्लिक करने जा रहा हूँ ।
- अब आप उस अकाउंट को चुनेंगे जिसमें आप पैसे डलवाना चाहते हैं । मेरे पास Paytm अकाउंट है और मैं कॉइनडे ऐप में जमा हुए पैसों को paytm अकाउंट में ट्रान्सफर करने वाला हूँ ।
- अब मैं सबसे पहले Paytm का मोबाइल नंबर, उसके बाद नीचे 10 रूपए अमाउंट चुनुँगा और फिर सबसे नीचे की तरफ बने बटन पर क्लिक करूंगा ।
- कॉइनडे ऐप ने उसी वक्त ही मेरे paytm अकाउंट में पैसे डाल दिए थे जिसका प्रूफ हमने नीचे की तरफ फोटो के माध्यम से दिखाया हुआ है ।
CoinDay app Payment Proof
कॉइनडे ऐप में कमाए हुए पैसों को मैंने अपने Paytm अकाउंट में ट्रान्सफर किया था तो उसकी वक्त ही पैसे आ गये थे मेरे Paytm वॉलेट में । अब कॉइनडे ऐप से मेरे paytm अकाउंट में 10 रूपए डाले थे उसका प्रूफ आप चित्र में ही देख सकते हैं जिसे हमने सबसे नीचे की तरफ दिखाया हुआ है ।
CoinDay app Referral Code
8956941
CoinDay app Invite Link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.coinday.app&referrer=8956941
CoinDay app withdrawl method
Paytm, Google Play और Flipkart में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
CoinDay app is Real of Fake
कॉइनडे ऐप रियल ऐप है क्योंकि मैंने इसमें पैसे कमाने के बाद जब उसे निकाला तो मेरे paytm अकाउंट में उसी वक्त ही पैसे जमा हो गए थे और इसका प्रूफ फोटो ऊपर ही हमने दिखाया हुआ है ।
CoinDay app Referral Bonus कितना मिलता है
आपको 100 coins और सामने वाले इन्सान को 500 coins ।
CoinDay app में 1000 coins कितने रूपए के बराबर होता है
10 रूपए के बराबर ।
CoinDay app minimum withdrawl amount
कॉइनडे ऐप में कम से कम 1000 coins ही हम निकाल सकते हैं ।
CoinDay app invite bonus
100 coins आपको और 500 coins सामने वाले इन्सान को बोनस के तौर पर मिलते हैं । इसके अलावा दोस्त की कमाई का 10 प्रतिशत बोनस कंपनी की तरफ आपके कॉइनडे ऐप में डाल दिए जाएँगे वो भी सामने वाले इन्सान के ऐप से बिना पैसे काटे ।
आसान तरीका कौन सा है CoinDay app में पैसे कमाने का
अगर आपका सवाल है ये कि आसान तरीकों से CoinDay app se paise kaise kamaye, तो आप लोगों को invite कर सकते हैं और खुद अलग-अलग टास्क ऑफर पूरा कर सकते हैं ।