अगर आप चाहते हैं जानना Spin to Win app Real or Fake के बारे में फुल जानकारी । स्पिन to विन ऐप जानी जाती है पैसे कमाने वाली ऐप के रूप में । इसी करना से जो लोग इस स्पिन to विन ऐप से पैसे कमाने की सोच रहे हैं वह लोग लोग सबसे पहले यही जानना चाहते हैं कि क्या यह ऐप पैसे देगी भी या नहीं ।
Spin to Win app Real or Fake
बहुत से लोगों ने स्पिन to विन ऐप पर काम किया था, जिसमें से 1 प्रतिशत लोगों को ही पैसे यहाँ से मिले थे । तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पिन to विन ऐप फेक ऐप ही ना कि रियल ऐप । इस स्पिन to विन ऐप में एड्स बेहद कम या चलती ही नहीं । इसी कारण से जब स्पिन to विन ऐप बनाने वाली कंपनी को पैसे नहीं बन रहे तो ऐसे में वह कम्पनी लोगों को उनके काम करने के बदले में पैसे कैसे दे सकती है ।
इसी कारण से अधिकतर लोगों को इस स्पिन to विन ऐप से पैसे नहीं मिले । गूगल प्लेस्टोर में जाकर अगर आप स्पिन to विन ऐप की रेटिंग्स देखेंगे और लोगों का फीडबैक देखेंगे तो अधिकतर लोगों ने इस स्पिन to विन ऐप को फेक ही बताया है, जिसने पैसे दिए ही नहीं काम करने के बदले में । इसीलिए आप स्पिन to विन ऐप में काम करने से अच्छा है कैश किंग नाम की ऐप पर काम करना जहाँ से पैसे मिलते हैं और वह रियल ऐप है ।