क्या आप जानना चाहते हैं कि Spin to Win app se paise kaise kamaye जाते हैं, अगर हाँ तो ऐसे में यह लेख है आपके काम का । इस लेख में उन सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं इस स्पिन to विन ऐप से । हलांकि पैसे बनाने से पहले जानना है जरूरी ये कि यह स्पिन to विन ऐप रियल है या फिर फेक क्योंकि तकरीबन 50 प्रतिशत ऐप तो फेक ही होती हैं ।
इस ब्लॉग के इस लेख में हम ये तो जानेंगे ही कि सभी तरीकों से Spin to Win app se paise kaise kamaye जाएं साथ ही साथ इससे जुड़े अन्य सवालों के जवाब भी जैसे कि Spin to Win app kya hai, Spin to Win app se paise kaise kamaye, Spin to Win app se invite kaise kare, Spin to Win app se paise kaise nikale इत्यादि ।
Table of Contents
Spin to Win app kya hai
स्पिन to विन ऐप के नाम से एक नहीं बल्कि दो ऐप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आपको देखने को मिलेगी । इसी नाम से एक स्पिन to विन ऐप के डाउनलोड 1 लाख के पर जा चुके हैं जबकि दूसरी ऐप 1 मिलियन के पार । इस लेख में हम उस स्पिन to विन ऐप के बारे में बता रहे हैं जिसके डाउनलोड 1 मिलियन के पार जा चुके हैं ।
स्पिन to विन ऐप में सबसे मुख्य टास्क की बात करें तो वह स्पिन करने का ही होता है । स्पिन to विन ऐप में स्पिन करके पॉइंट्स सबसे पहले इक्कठे करने होते हैं उसके आबाद उसी को पैसों में बदलकर अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करवा सकते हैं । हलांकि हम नीचे ये तो बताएँगे ही कि Spin to Win app se paise kaise kamaye जाते हैं साथ ही साथ हम ये भी बताएँगे की क्या यह ऐप रियल है या फिर फेक ।
Spin to Win app me account kaise banaye
स्पिन to विन ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान भी कुछ बोनस जरुर से मिलता है और इसके लिए आप ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ही ऐप डाउनलोड कर सकते हैं । Spin to Win app se paise kaise kamaye, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- स्पिन to विन ऐप खोलते ही सबसे पहले डिटेल्स भरने के लिए कहा जाएगा जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर । इसके बाद सबसे नीचे आप रेफरल कोड वाले फीचर को ओन करके उसमें रेफरल कोड भरेंगे, जिससे आपको कुछ न कुछ बोनस तो मिलेगा ही और वह रेफरल कोड आपको यूटयूब पर या फिर इन्टरनेट पर सर्च करके ढूंढ सकते हैं ।
- स्पिन to विन ऐप ऐप खुलते ही चित्र में दिखाए गए तीनों बटन पर क्लिक करके पॉइंट्स इक्कठे कर लेंगे ।
Spin to Win app se paise kaise kamaye
अकाउंट बना लेने के बाद अब आप जानेंगे कि Spin to Win app se paise kaise kamaye जाएं सभी तरीकों से । तरीके बहुत से नहीं बल्कि दो से तीन घी होंगे जो अलग-अलग तरह के होंगे । लेकिन तरीकों में से सबसे मुख्य और अहम तरीका स्पिन करने वाला ही होगा । Spin to Win app se paise kaise kamaye इसके तरीके नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Daily बोनस मिलना
स्पिन to विन ऐप में दिन में एक बार और हर रोज अलग-अलग तरह के तीन बार बोनस मिलते हैं । इस बोनस में पॉइंट्स ही दिए जाते हैं यूजर को और पॉइंट्स की संख्या तकरीबन 10 के आसपास देखने को मिलेगी । Spin to Win app se paise kaise kamaye, वो भी डेली बोनस के माध्यम से उसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- स्पिन to विन ऐप में अकाउंट बन जाने के बाद जब आप ऐप में जाएँगे तब आपके सामने एक पेज खुलकर दिखाई देगा ।
- इसमें सबसे पहले पहले वाले बड़े से बटन Daily Spin Reward पर क्लिक करेंगे, जिससे आपको कुछ बोनस मिलेगा ।
- चित्र के अनुसार अब आप दुसरे वाले बटन Daily Reward Point पर क्लिक करेंगे, जिससे आपको कुछ ना कुछ बोनस मिलेगा ।
तीसरे वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें उन लोगों के नामों की लिस्ट देखने को मिलेगी जिन्होंने इस ऐप से पैसे कमाए हैं । क्या सच में स्पिन to विन ऐप से लोगों ने पैसे कमाए हैं या नहीं, इसके बारे हम सबसे नीचे बताएँगे जरुर से फेक और नोट वाले टॉपिक में ।
Spin and Win
- स्पिन to विन ऐप में सबसे ऊपर की तरफ आपको दिखाई देगा Spin and Win नाम का फीचर, इसी पर आपको क्लिक करना है ।
- अब आप चित्र के अनुसार स्पिन to विन ऐप में सबसे नीचे की तरफ स्पिन बटन पर क्लिक करेंगे ।
- मुझे स्पिन to विन ऐप में 8 पॉइंट्स मिले थे स्पिन करने के बदले में ।
Scratch Card
- इसके बाद स्पिन to विन ऐप में दुसरे नंबर पर बने Scratch Card बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब बड़े से पर्पल रंग के कार्ड को हम स्क्रैच करेंगे ।
- कार्ड स्क्रैच करते ही हमें मिले थे 12 पॉइंट्स ।
Maths Quiz & Ans
- स्पिन to विन ऐप में तीसरे नंबर पर आप क्लिक करेंगे Maths Quiz & Ans बटन पर ।
- इसमें आपसे मैथ्स को लेकर सवाल पूछे जाएंगे जिसका सही जवाब आपको देना होता है । सही जवाब देने के बदले में 10 के आसपास पॉइंट्स मिलेंगे ना कि इससे ज्यादा ।
Biggest Spin
स्पिन to विन ऐप में सबसे ज्यादा पॉइंट्स इसी बिगेस्ट स्पिन नाम के task पूरा करके ही मिलते हैं । बिगेस्ट स्पिन टास्क के माध्यम से Spin to Win app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- स्पिन to विन ऐप में आप सबसे नीचे बिगेस्ट स्पिन वाले टास्क पर क्लिक करेंगे ।
- स्पिन to विन ऐप में सबसे नीचे बने स्पिन बटन पर क्लिक करेंगे ।
- मुझे यहाँ स्पिन करके 100 पॉइंट्स मिले थे, जिसकी वैल्यू 1 रूपए के बराबर होती है ।
Invite Bonus
अगर आप करते हैं स्पिन to विन ऐप से किसी को invite तब बदले में मिलेंगे आपको 500 रूपए बोनस, वो भी तब जब सामने वाला बन्दा इस ऐप से पैसे बना लेने के बाद पैसे निकाल लेगा । जिस इन्सान को आपने invite किया होगा वह इन्सान अगर पहली बार इस स्पिन to विन ऐप से पैसे निकालता है तो ही आपको बदले में बोनस मिलेगा । अगर आप इस लेख में सबसे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करते हैं तब भी आपको कुछ ना कुछ बोनस तो मिलेगा ही ।
Referral code
स्पिन to विन ऐप में अगर आप किसी को invite लिंक नहीं भेजना चाहते तो आप अपना रेफरल कोड भी भेज सकते हैं सामने वाले बन्दे को । रेफरल कोड के माध्यम से Spin to Win app se paise kaise kamaye, इसके तरीके नीचे निम्नलिखित है :
- आपकी स्पिन to विन ऐप का रेफरल कोड देखने के लिए आप चित्र के अनुसार स्पिन to विन ऐप में सबसे ऊपर की तरफ तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करेंगे ।
- स्पिन to विन ऐप में अब आपको नीचे की तरफ दिखाई देगा Share बटन, उसी पर क्लिक करना है ।
- अब सबसे नीचे की तरफ आपका रेफरल कोड दिखाई देगा, उसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं ।
- आपका दोस्त स्पिन to विन ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाने के दौरान आपका रेफरल कोड डालेंगे तब आपको और आपके दोस्त दोनों को कुछ ना कुछ बोनस मिलेगा ।
Spin to Win app se invite kaise kare
Spin to Win app se invite kaise kare, इसके तरीके नीचे निम्नलिखित है :
- स्पिन to विन ऐप में सबसे ऊपर की तरफ तीन लाइन वाले छोटे से बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद स्पिन to विन ऐप में नीचे की तरफ share नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपको सबसे नीचे की तरफ शेयर नाम का आइकॉन दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करके आप अपना invite लिंक अपने दोस्तों को भेज सकते हैं ।
Spin to Win app se paise kaise nikale
अगर आपने बना लिए हैं पैसे स्पिन to विन ऐप में तो अब आ चूका है समय इन पैसों को बाहर निकलने का । Spin to Win app se paise kaise nikale, इसके तरीके नीचे निम्नलिखित है :
- स्पिन to विन ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने Wallet बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
- स्पिन to विन ऐप में सबसे ऊपर की तरफ आप देख सकते हैं कि हमारे वॉलेट में 3 रूपए से ऊपर ही पैसे जुड़े हैं ।
- अब आप स्पिन to विन ऐप में सबसे ऊपर की तरफ withdrawl payout बटन पर क्लिक करेंगे ।
- नया पेज खुलने के बाद आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर आप पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं । मैं Paytm अकाउंट पर पैसे ट्रान्सफर करना चाहता हूँ इसीलिए हमने paytm मोबाइल नंबर ही डाला है ।
- इसके बाद दुसरे नंबर पर आपको सेलेक्ट करना होगा ऑपरेटर का नाम जैसे कि आपका मोबाइल नंबर यानी सिम किस कंपनी का है ।
- दुसरे नंबर पर आपको सेलेक्ट करना अपने खुद का राज्य ।
- इसके बाद जितने पैसे स्पिन to विन ऐप से निकलवाना चाहते हैं उतनी अमाउंट डालने के बाद सबसे नीचे बने withdrawl money बटन पर आप क्लिक करेंगे । मैं पैसे इसीलिए नहीं निकाल सकता क्योंकि 150 रूपए से कम पैसे ट्रान्सफर नहीं होते हैं, जबकि मेरे स्पिन to विन ऐप के वॉलेट में मात्र 3 रूपए 67 पैसे ही हैं ।
Shopping
स्पिन to विन ऐप में शौपिंग नाम का फीचर दिया गया है, जहाँ से आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीद सकते हैं कमाए हुए पॉइंट्स को इक्कठा करके जैसे कि स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि । स्पिन to विन ऐप में बनाए हुए पैसों को अगर आप अपने paytm वॉलेट में ट्रान्सफर नहीं करना चाहते हैं तो आप इन पॉइंट्स के बदले में कुछ खरीद भी सकते हैं, जिसके तरीके नीचे निम्नलिखित है :
- स्पिन to विन ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने शौपिंग बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपको दिखाई दे जाएगा कि कौन सा समान खरीदने के लिए आपके पास कितने पॉइंट्स होने चाहिए । मेरे स्पिन to विन ऐप के वॉलेट में ज्यादा पॉइंट्स इक्कठे नहीं होने की वजह से मैं इनमें से कुछ भी नहीं खरीदने वाला । क्योंकि इन सभी समाना को खरीदने के लिए पॉइंट्स 1 लाख से अधिक होने चाहिए, जो हमारे वॉलेट में तो फ़िलहाल नहीं है ।
Spin to Win app real or fake
Not Confirm
Spin to Win app invite link
https://bit.ly/spintowinrecharge
Spin to Win app withdrawl method
UPI ID और Paytm, Paypal और ReCharge अकाउंट
Spin to Win app Referral Bonus
500 रूपए मिलेंगे वो भी तब जब सामने वाला बन्दा पहली बार इस ऐप से पैसे निकाल लेता है ।
Spin to Win app minimum payout
150 रूपए