10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हासिल करने वाली एप्लीकेशन AttaPoll के बारे में ही हम इस लेख में बात करने वाले हैं जैसे की AttaPoll app Real or Fake । हमने AttaPoll एप्लीकेशन में कुछ टास्क पूरा करने के बाद पैसे भी बनाए थे । इस AttaPoll एप्लीकेशन में बनने वाले डॉलर्स को हमने निकालने कि कोशिश करी और क्या हमें डॉलर्स मिले या नहीं, चलिए जानते हैं ।
AttaPoll app Real or Fake
AttaPoll एप्लीकेशन में मेरे किसी दोस्त ने सर्वे पुरे किये थे, जिसके बदले में 9.17 डॉलर बन गए the । इसके बाद मेरे दोस्त ने सर्वे पूरा करके बने 9.17 डॉलर्स को निकालने के लिए Paypal ईमेल id भरी । इसके बाद जैसे ही उसने रिक्वेस्ट डाली तब 9.17 डॉलर्स उसी वक्त ही paypal अकाउंट में जमा हो गए थे । 9.17 डॉलर्स Paypal अकाउंट में उसी वक्त जो आए था उसका चित्र नीचे कि तरफ हमने दिखाया हुआ है ।
तो इससे यही जाहिर होता है की AttaPoll एक रियल एप्लीकेशन है क्योंकि इस ऐप ने सर्वे कम्पलीट करने के बदले में पैसे दिए हैं । तो इसका मतलब अगर आप AttaPoll एप्लीकेशन में सर्वे पूरा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो कमा सकते हैं । इस बात का ध्यान आपको रखना है कि AttaPoll एप्लीकेशन जितने भी पर्सनल सवालों के जवाब मांगता है उसके सही जवाब नहीं देने । AttaPoll एप्लीकेशन रियल है तो ऐसे में इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक नीचे हमने दे रखा है ।