1 लाख के पार डाउनलोड प्राप्त करने वाली ऐप मल्टीपोल्स के बारे में हम जानने वाले हैं जैसे कि MultiPolls app se paise kaise kamaye । मल्टीपोल्स ऐप की बात करें तो अन्य एप्लीकेशन की तरह तो देखने को मिल सकती है लेकिन इसमें कुछ फायदे अलग से देखने को मिलते हैं जो बेहद ही कम एप्लीकेशन में देखने को हैं मिलते ।
तो आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं MultiPolls app se paise kaise kamaye जाते हैं और इसी के साथ इससे जुड़े अन्य सवालों के जवाब जैसे कि MultiPolls app me account kaise banaye, MultiPolls app se paise nikale, MultiPolls app minimu wtithdrawl limit क्या है और भी बहुत कुछ ।

Table of Contents
MultiPolls app kya hai
मल्टीपोल्स जानी जाती है पैसे देने वाली एप्लीकेशन के रूप में लेकिन इसमें काम करना पड़ता है । काम की बात करें तो इस मल्टीपोल्स ऐप में सवालों के जवाब देने होते हैं और इसी के बदले में पैसे मिलते हैं । मल्टीपोल्स ऐप में कैश किंग ऐप की तरह कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहा जाता है और यही अधिकतर यूजर को अच्छा लगता है । लेकिन इसमें सर्वे होते हैं जिसे कम्पलीट करने के बदले में एक साथ पैसे मिलते हैं ।
अच्छी बात इस मल्टीपोल्स ऐप की है कि सर्वे कम्पलीट करने के बदले में पैसे काफी ज्यादा मिलते हैं । अधिकतर सर्वे टास्क वाली एप्लीकेशन में सर्वे कम्पलीट करने पर पैसे ज्यादा नहीं मिलते । लेकिन इस मल्टीपोल्स ऐप में ऐसा नहीं है क्योंकि यह ज्यादा पैसे देती है । MultiPolls app se paise kaise kamaye, यह सीखना जरूरी नहीं क्योंकि इस ऐप को चलाना है आसान ।
MultiPolls app me account kaise banaye
मल्टीपोल्स ऐप में अकाउंट बनाने से पहले इसे आप सीधा डाउनलोड करेंगे गूगल प्लेस्टोर पर जबकि app स्टोर में उपलब्ध नहीं है । तो इसका मतलब एप्पल कंपनी के डिवाइस पर आप नहीं चला सकेंगे मल्टीपोल्स ऐप बल्कि यह केवल एंड्राइड डिवाइस के लिए ही है उपलब्ध । MultiPolls app me account kaise banaye, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

- चित्र के अनुसार सबसे पहले मल्टीपोल्स ऐप में सबसे पहले अकाउंट बनाने के लिए Sign in with Google बटन पर क्लिक करना होगा ।

- अब चित्र के अनुसार मैं किसी भी एक मेल id को जब सेलेक्ट करूंगा तो उसी मेल id के माध्यम से ही मल्टीपोल्स ऐप में अकाउंट बनेगा ।

- अब नया पेज खुलते ही मल्टीपोल्स ऐप में सबसे नीचे की तरफ Continue बटन पर मैं क्लिक करूंगा ।

- मल्टीपोल्स ऐप को चलाने के लिए यह ऐप परमिशन मांगेगा लोकेशन ओन करने के लिए । चित्र के अनुसार मैं while using the app बटन पर क्लिक करके परमिशन दे दूंगा । इसी तरह और भी परमिशन अगर मांगता है तो उसमें भी इसी तरह के बटन पर क्लिक करके परमिशन देनी पडती है । परमिशन दे देने के बाद मल्टीपोल्स ऐप का मुख्य डैशबोर्ड खुलकर आपके सामने आ जाएगा ।
MultiPolls app se paise kaise kamaye
मल्टीपोल्स ऐप में पैसे कमाने के तरीके अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही है और वह है सर्वे । यानी सर्वे कम्पलीट करके ही मल्टीपोल्स ऐप में पैसे कमाने का मौक़ा मिलता है । आप इतना भी जरुर ध्यान दें कि सर्वे बदल बदल कर आते रहते हैं जिसमें केवल सवाल ही पूछे जाते हैं, जिसका जवाब हमें देना होता है । सर्वे करके MultiPolls app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

- मल्टीपोल्स ऐप में सबसे पहले आप चित्र के अनुसार Start Survey बटन पर क्लिक करेंगे ।

- अब आप चित्र में देख ही सकते हैं कि मल्टीपोल्स ऐप में इस 2 मिनट वाले सर्वे को कम्पलीट करने के बदले में हमे 47 रूपए 23 पैसे मिलेंगे और इसके लिए सबसे नीचे बने Start बटन पर क्लिक करना होगा ।

- सबसे पहले मुझे सवाल यह पूछा गया है कि मल्टीपोल्स ऐप के बारे में कहाँ से पता चला । मुझे इस मल्टीपोल्स ऐप के बारे में पता चला है इन्टरनेट से और इसके लिए मैं क्लिक करूंगा दुसरे वाले आप्शन इन्टरनेट सर्च पर । इसके बाद सबसे नीचे Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है ।

- अब मेरे पेर्सोंला डाटा कितना जरूरी है, इसके लिए मैं very important नाम का आप्शन सेलेक्ट करके सबसे नीचे बने next बटन पर क्लिक कर देना है ।

- अब नए पेज में मुझे पूछा गया है कि कौन सा ट्रांसपोर्ट जमीन से जुड़ा हुआ नहीं है और इसके लिए मैं airplane आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अब सबसे नीचे की तरफ next बटन पर क्लिक कर दूंगा ।

- इसी तरह और भी कुछ सवालों के जवाब पूछे जाते हैं जिसे आपको देने होते हैं । कई सवालों के जवाब देने के बाद आप देख सकते हैं कि 47 रूपए 23 पैसे मल्टीपोल्स ऐप से मिले हैं और अब सबसे नीचे की बने take another survey बटन पर क्लिक कर दूंगा । सर्वे कम्पलीट हो जाने के बाद मल्टीपोल्स ऐप में और भी सर्वे मिलेंगे कम्पलीट करने के लिए ।
Multipolls app Real or Fake
MultiPolls app se paise kaise nikale
पैसे बना लेने के बाद MultiPolls app se paise kaise nikale, उसके तरीके नीचे दी अनुसार है :

- मल्टीपोल्स ऐप में सबसे नीचे की Cashout नाम का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है ।
- अब आप मल्टीपोल्स ऐप में जमा हुए पैसे किस अकाउंट पर ट्रान्सफर करना चाहते हैं वह अकाउंट आप सेलेक्ट कर सकते हैं । मेरे मल्टीपोल्स ऐप के वॉलेट में पैसे 1000 रूपए से कम होने की वजह से मैं इन रुपयों को बाहर नहीं निकाल सकता । इसीलिए 1000 रूपए तक बनने के बाद ही मल्टीपोल्स ऐप से पैसे निकाल सकते हैं ।
MultiPolls app is Real or Fake
Not Confirm
MultiPolls app Invite link
नहीं है
MultiPolls app Referral Code
नहीं है
MultiPolls app minimum withdrawl
1000 रूपए
MultiPolls app withdrawl method
paytm