आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि PollPe app se paise kaise kamaye जाते हैं । बहुत से लोग इस पोलपे ऐप का इस्तेमाल करते हैं जबकि कुछ लोग सोच रहे हैं इसको चलाने को लेकर । PollPe app se paise kaise kamaye यह जानने से पहले इस बात का पता होना भी जरूरी है कि क्या यह ऐप रियल है या फिर फेक । भले ही इस पोलपे ऐप को इन्टरनेट पर अच्छी रेटिंग्स मिली हों, लेकिन इसकी जाँच पड़ताल करना हमारा काम है ।
तो इस ब्लॉग के इस लेख में हम ये तो बताने ही वाले हैं कि PollPe app se paise kaise kamaye जाते हैं इसी के साथ आपको अन्य सवालों के जवाब भी जानने को मिलने वाले हैं जैसे कि pollpe app kya hai, pollpe app me account kaise banaye, pollpe app se paise kaise nikale इत्यादि ।

Table of Contents
PollPe app kya hai
पोलपे ऐप है एक पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन, जिसके डाउनलोड की संख्या 1 मिलियन यानी 10 करोड़ के पार हो चुकी है । तो ऐसे में सवाल ये आता है कि क्या यह जानना चाहिए कि PollPe app se paise kaise kamaye जाएं । तो जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आप सीख सकते हैं कि PollPe app se paise kaise kamaye जाते हैं क्योंकि बहुत से लोग इस ऐप से पैसे कमा रहे हैं ।
पोलपे ऐप में पैसे कमाने के लदिए टास्क बहुत से दिए गए हैं जैसे कि डेली streak जिसे डेली बोनस के नाम से भी जाना जाता है । इसके बाद आता है एप्स डाउनलोड करके पैसे कमाना, डेली offers, सर्वे, स्पिन एंड win, invite या रेफरल प्रोग्राम इत्यादि । ये सभी अलग-अलग टास्क हैं । हलांकि पोलपे ऐप में कुछ टास्क के अंदर बहुत सरे टास्क भी सामने निकल कर आते हैं । तो इससे यही समझा जा सकता है कि पोलपे ऐप में एक नहीं बल्कि ऐसे बहुत से टास्क मौजूद हैं जिस पर काम करके पैसा कमाया जा सकता है ।
इसी कारण से अगर आप सीखना चाहते हैं कि PollPe app se paise kaise kamaye तो ऐसे में आपको बारी-बारी से एक-एक स्टेप को फॉलो करना होगा जैसे कि सबसे पहले आपको अकाउंट ही बनाना पड़ेगा । अकाउंट बनाने के बाद PollPe app se paise kaise kamaye, इसकी जानकारी हमने नीचे के टॉपिक में अलग से दी हुई है ।
PollPe app me account kaise banaye
पोलपे ऐप में में अकाउंट बनाने से पहले ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप इस पोलपे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे आपको साथ में बोनस भी मिलेगा । अब आगे पोलपे ऐप डाउनलोड करने के बाद PollPe app me account kaise banaye, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

- पोलपे ऐप खोलने के बाद सबसे पहले पेज खुलकर आएगा जिसे आप राईट से लेफ्ट की तरफ स्क्रॉल करने के बाद, सबसे नीचे बने Get Started बटन पर क्लिक कर देना है ।
- नया पेज खुलेगा जिसमें पोलपे ऐप हमसे लॉग इन करने के लिए कहेगा । अब आप सबसे नीचे की तरफ टिक का निशान लगाने के बाद login with google बटन पर क्लिक करेंगे ।

- पोलपे ऐप अब आपसे कोई भी एक मेल id सेलेक्ट करने के लिए कहेगा, जिसे मैं अपने हिसाब से किसी भी एक मेल id पर सेलेक्ट करूंगा ।

- अब आप पोलपे ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और उसके बाद नीचे बने रेफरल कोड के बॉक्स पर यह u0ubqk4im रेफरल कोड भरेंगे, जिससे आपको कुछ ना कुछ बोनस मिल जाएगा । अगर आपने ऊपर की तरफ दिए गए लिंक के माध्यम से पोलपे ऐप डाउनलोड की होगी तब रेफरल बोनस साथ में आपको मिल जाएगा, जिससे आपको रेफरल कोड भरने की जरूरत नहीं ।

- चित्र में आप देख सकते हैं कि पोलपे ऐप में रेफरल बोनस और sign up बोनस मुझे मिल चूका और यही बोनस आपको भी मिलेगा जब आप ऊपर की तरफ दिए गए लिंक के माध्यम से पोलपे ऐप डाउनलोड करते हैं या फिर इस u0ubqk4im रेफरल कोड को भरते हैं तो । हलांकि यह रेफरल बोनस 100 कॉइन ही मिलते हैं जबकि sign up बोनस तो अलग से ही मिलता है पोल पे ऐप में ।
हमने अच्छे से समझा दिया है PollPe app me account kaise banaye जाते हैं और आपने अच्छे से समझ भी लिया होगा । पोलपे ऐप में अकाउंट बन जाने के बाद अब जानना थोड़ा सा जरूरी है कि PollPe app se paise kaise kamaye जाते हैं क्योंकि इसमें टास्क बहुत से हैं, जिसके बारे हम आगे विस्तारपूर्वक ढंग से बताने वाले हैं ।
PollPe app Real or Fake
PollPe app se paise kaise kamaye
पोलपे ऐप में अकाउंट बना लेने के बाद अब है बारी PollPe app se paise kaise kamaye जाएं । पोलपे ऐप में एक से अधिक टास्क आपको देखने को मिलेंगे जिसमें से सबसे पोपुलर टास्क ऐप डाउनलोड करने वाला ही होता है । इसी ऐप डाउनलोड करने वाले टास्क की मदद से ही ज्यादा मात्रा में पैसे इस पोलपे ऐप से बना जाते हैं । तो चलिए जानते हैं कि आखिर अलग-अलग टास्क की मदद से PollPe app se paise kaise kamaye जाएं और इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
Sign Up Bonus

पोलपे ऐप में पहली बार अकाउंट बनाने के बदले में कंपनी की तरफ से ही कुछ न कुछ बोनस दिया ही जाता है । चित्र में आप देख सकते हैं कि मुझे 200 coins फ्री में मिले है और यह coins पहली बार अकाउंट बनाने के बदले में मिले हैं जबकि रेफरल कोड डालने के बदले में मुझे 100 मिलेंगे ।
Daily Streak

पोलपे ऐप में सामने, ऊपर की तरफ डेली streak नाम का टास्क दिखाई दे रहा है । इस टास्क को पूरा करने के बदले में कुछ न कुछ coins मिलते रहते हैं । चित्र के अनुसार पोलपे ऐप में मैं क्लिक कर रहा हूँ Fri नाम के बटन पर । Fri बटन पर क्लिक करने के बाद हमें 10 से कम कॉइन मिल गए थे और यह टास्क हर रोज करना होता है, जिससे कॉइन हर रोज इक्कठे होते रहते हैं ।
Apps

पोल पे ऐप के अंदर बिल्कुल बीच में अलग-अलग ऐप दिखाई देंगी, जिसे हम दायें से बाईं की तरफ स्क्रॉल करके बदल सकते हैं । फ़िलहाल मैं क्लिक करने वाला हूँ लूडो सेलेक्ट नामक एप्लीकेशन को ।

इस लूडो सेलेक्ट ऐप वाला टास्क कम्पलीट करने के बदले में मुझे मिलेगा 200 coins और इसके लिए मुझे कम्पलीट करने होंगे कुछ रूल्स जो कंपनी ने इस पोल पे ऐप में ही लिखे हुए हैं । जैसे कि पोल पे ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने Get Reward बटन पर क्लिक करके लूडो सेलेक्ट ऐप डाउनलोड करनी है और उसके बाद लूडो सेलेक्ट ऐप में रजिस्टर होना पड़ेगा ।
बस यही दो काम करने के तुरंत बात ही मेरे वॉलेट में coins कंपनी की तरफ से जोड़ दिए जाएँगे । मैं इस टास्क को कम्पलीट इसीलिए नहीं कर सकता क्योंकि मैंने इस लूडो सेलेक्ट ऐप को पहले भी डाउनलोड कर लिया था, जिसकी वजह से मुझे पोल पे ऐप में कोई भी बोनस नहीं मिलने वाला ।
Profile Survey

पोल पे ऐप में नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए जब आप जाएँगे तब आपको दिखाई देगा ऊपर की तरफ प्रोफाइल सर्वे नाम का बैनर, जिसपर आपको क्लिक करना है ।

इस प्रोफाइल सर्वे में पर्सनल सवालों के जवाब पूछे जाते हैं जैसे कि नाम, भाष, आयु, इत्यादि ।

चित्र में आप देख सकते हैं कि प्रोफाइल सर्वे कम्पलीट हो जाने पर मुझे 26 coins मिले ।
Daily Polls

पोल पे ऐप में डेली पोल्स नाम का टास्क काम का हो सकता है क्योंकि इसमें किसी एक यूजर को महंगा गिफ्ट फ्री में जितने का मौक़ा दिया जाता है । अब मैं क्लिक करने वाला हूँ डेली पोल्स नाम के फीचर पर ।

अब इसमें मुझे किसी भी एक आप्शन पर क्लिक करने वाला हूँ मैं ।

चित्र में आप देख सकते हैं कि मुझे 91 coins मिले । लेकिन कंपनी तो केवल कॉइन ही देती है ना कि गिफ्ट । क्योंकि सवाल में महंगा गिफ्ट ही सेलेक्ट करने की बात की जा रही थी जो किसी भी एक यूजर को दिया जाना है ।
ayeT Offerwall
पोल पे ऐप में अब हम दुसरे टास्क ayeT Offerwall पर क्लिक करेंगे ।

अब आप देख सकते हैं कि एक से अधिक टास्क हमारे सामने निकल कर आते हैं । इन टास्क को कम्पलीट करने के बदले में coins तो ज्यादा ही मिलेंगे और ऐसा आप चित्र में देख ही सकते हैं ।

फ़िलहाल मैं पोल पे ऐप में पहले वाले टास्क पर क्लिक करने वाला हूँ ।

पोल पे ऐप में इस ifland टास्क को पूरा करने के लिए आपको मिलेंगे 336 coins । लेकिन इसके लिए पोल पे ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने earn बटन पर क्लिक करके इस ifland ऐप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उसी ऐप को खोलकर कुछ मिनटों तक के लिए चलाना पड़ेगा । बस यह काम करने के बाद ही जब आप पोल पे ऐप में आएँगे तब 336 coins आपके वॉलेट में जोड़ दिए जाएँगे ।
Pollfish Survey

पोलफिश सर्वे में भी सवालों के जवाब देने होते हैं जो हो सकता है किसी भी टॉपिक को लेकर आपसे पूछा जाए । सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपको कुछ ना कुछ coins तो मिलेंगे ही कंपनी की तरफ से पोल पे ऐप में ही ।
Spin & Win

पोल पे ऐप में स्पिन & विन नाम के बैनर पर क्लिक कर रहे हैं हम ।

पोल पे ऐप में सबसे ऊपर की तरफ आप देख सकते हैं की 5 बार ही हम स्पिन कर सकते हैं । हालांकि अगले दिन फिर से पांच स्पिन फिर से मिल जाएँगे मुझे ।

पोल पे ऐप में सबसे नीचे बने Play बटन पर मैं क्लिक कर रहा हूँ । अब आप देख सकते हैं कि मुझे मात्र 6 coins ही मिले जो बेहद ही कम है । इसीलिए अगर आप सोच रहे हैं स्पिन & win से पैसे कमाने की तो आप ऐसा ना ही करिए क्योंकि इससे समय ज्यादा बेकार जाएगा और पैसे बेहद ही कम बनेंगे ।
AdGate Media

अब हम जानने वाले हैं AdGate Media टास्क की मदद से PollPe app se paise kaise kamaye जाएँ । इस AdGate Media टास्क में भी कई टास्क देखने को आपको मिलने वाले हैं जैसे कि बेटिंग सर्वे, फाइनेंस सर्वे, सिक्यूरिटी सर्वे इत्यादि । एक से अधिक सर्वे हैं जिसमें से आप किसी भी एक टास्क पर क्लिक करके टास्क पूरा कर सकते हैं ।

चित्र के अनुसार मैं क्लिक कर रहा हूँ फाइनेंस सर्वे के टास्क पर ।

अब आप देख सकते हैं कि 140 coins मुझे मिल सकते हैं अगर मैं इस टास्क को पूरा करता हूँ तो । इसके लिए मुझे नीचे बने earn बटन पर क्लिक करके सभी सवालों के जवाब देने पड़ेंगे जो भी किसी अन्य वेबसाइट से मुझसे पूछे जाएँगे ।
BitLabs

अब हम जानेंगे PollPe app se paise kaise kamaye bitlabs नामक टास्क की मदद से । इसके लिए अब मैं पोल पे ऐप में bitlabs टास्क पर क्लिक कर रहा हूँ ।

नया पेज पोल पे ऐप में खुला जिसमें बहुत से अलग-अलग समय के साथ टास्क कम्पलीट करने के बारे में बताया गया है । चित्र में आप देख सकते हैं कि पहले वाले टास्क को 12 मिनट के अंदर पूरा करना होगा जिसके बदले में ज्यादा से ज्यादा 1305 coins मिल सकते हैं । पोल पे ऐप में इस Bitlabs टास्क में सवालों के जवाब भी पूछे जाने वाले हैं । फ़िलहाल मैं पोल पे ऐप में पहले वाले टास्क पर क्लिक कर रहा हूँ ।

अब नीचे की तरफ बने accept all बटन पर अगर मैं क्लिक करता हूँ तो ही पोल पे ऐप में आगे हम बढ़ पाएँगे ।

अब फिर से पोलपे ऐप में नया पेज खुलता है जिसमें मुझे सबसे नीचे की तरफ बने start सर्वे बटन पर क्लिक करना होगा ।

अब आप देख सकते हैं कि पोलपे ऐप में इस bitlabs में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं इसी टास्क के अंतर्गत ।
Invite
पोलपे ऐप से किसी को invite करने पर आपको और सामने वाले बंदे को यानी दोनों को 100 कॉइन मिलेंगे । जैसे-जैसे invite करने वाले लोगों की स्न्हक्या बढती जाएगी वैसे-वैसे कॉइन की संख्या ज्यादा होती जाएगी । जैसे कि तीसरे बंदे को invite करने पर 100 कॉइन नहीं बल्कि 130 कॉइन मिलेंगे । ऐसे करते-करते जब ज्यादा लोगों को आप invite कर लोग और उसके बाद आप और भी लोगों को जब invite करोगे तब बोनस ज्यादा मिलेगा ।
Referral Bonus
अगर आप पोलपे ऐप से किसी को invite नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप अपना रेफरल कोड सामने वाले बंदे को भेज सकते हैं । सामने वाला बन्दा जब पोलपे ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें आपका रेफरल कोड भरेगा तब दोनों को 100 कॉइन मिलेंगे । अगर आपने पोलपे ऐप नहीं की है तो ऐसे में आप पोलपे ऐप में जब अकाउंट बनोगे तब उसमें यह u0ubqk4im रेफरल कोड जरुर से डालना, जिससे आपको 100 कॉइन मिलेंगे फ्री में ।

अगर आप अपनी पोलपे ऐप का रेफरल कोड देखना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऐप के सबसे नीचे की तरफ प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपना रेफरल कोड देख सकते हैं ।
PollPe app se invite kaise kare
पोलपे ऐप से किसी को invite करने का तरीका नीचे दिए अनुसार है :

- पोलपे ऐप में सबसे नीचे की तरफ बीच में बने बटन पर आप क्लिक करेंगे ।

- चित्र के अनुसार अब आप किसी भी सोशल आइकॉन पर क्लिक करके पोलपे ऐप का invite लिंक किसी को भी भेज सकते हैं ।
PollPe app se paise kaise nikale
PollPe app se paise kaise nikale, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

- चित्र की सहायता से पोलपे ऐप में सबसे नीचे की तरफ चौथे बटन पर आप क्लिक करेंगे ।

- नया पेज खुलने के बाद अब आप पोलपे ऐप में बनाये हुए पैसों की बहुत से अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं । अमेज़न, paytm, फ्लिप्कार्ट के अलावा बहुत से अकाउंट पर अपना पैसे ले सकते हैं ।
PollPe app is Real or Fake
रियल
PollPe app Referral Code
u0ubqk4im
PollPe app Invite Link
https://pollpe.page.link/EFZEeD2Pn6MpeKq8A
PollPe app Referral Bonus
पहले यूजर को invite करने पर 110 coins
तीसरे यूजर को invite करने पर 130 coins
पांचवे यूजर को invite करने पर 150 coins
10 और इससे ऊपर हर यूजर को invite करने पर 200 coins
नोट : पहली बार किसी को invite करने से आपको और सामने वाले बंदे दोनों को 100 coins मिलते हैं ।
PollPe app Invite Bonus
110 coins for inviting the 1st user
130 coins for inviting the 3rd user
150 coins for inviting the 5st user
200 coins for inviting the 10th and more user
PollPe app minimum withdrawl
1600 coins यानी 10 रूपए
PollPe app withdrawl method
Paytm, Amazon, Flipkart, Google Play Redeem, Myntra, Nykaa और UC ।
PollPe app में coins की वैल्यू कितनी है
पोलपे ऐप में 1600 coins की वैल्यू 10 रूपए के बराबर रखी है कंपनी ने ।