RewardX app se paise kaise kamaye

आज हम बताने वाले हैं RewardX app se paise kaise kamaye क्योंकि यह एप्लीकेशन रियल है । तो इसका मतलब इस रिवॉर्डX ऐप पर काम करने के बाद पैसा कमाना है सच । अधिकतर एप्लीकेशन पर काम करने के बदले में पैसे मिलने की आशंका कम होती है और ऐसा इस रिवॉर्डX ऐप में बिल्कुल भी नहीं है ।

इस आर्टिकल में हम ये तो बताएँगे ही कि RewardX app se paise kaise kamaye जाते हैं । इसी के साथ अन्य टॉपिक्स भी हम यहाँ कवर करेंगे जैसे कि RewardX app me account kaise banaye, RewardX app se paise kaise niklae और सबसे मुख्य टॉपिक इस एप्लीकेशन से होने वाली कमाई का प्रूफ ।

RewardX app se paise kaise kamaye
RewardX app se paise kaise kamaye

RewardX app kya hai

रिवॉर्डX जानी जाती है earning ऐप के रूप में जिसपर एक से बढ़कर एक टास्क दिए गए होते हैं । बहुत से यूजर इस रिवॉर्डX ऐप से पैसे कमा रहे हैं लेकिन इससे पहले जानना जरूरी होता है RewardX app se paise kaise kamaye जाते हैं । क्योंकि रिवॉर्डX ऐप में कुछ टास्क ऐसे हैं जिसके बारे समझना उतना जरूरी नहीं । जबकि कुछ ही टास्क ऐसे हैं जिसके बारे समझना जरूरी हो सकता है ।

रिवॉर्डX ऐप भी उसी तरह की ऐप है जिस तरह की कैश किंग नाम की ऐप है । रिवॉर्डX ऐप में भले ही आपको बहुत से टास्क देखने को मिल रहे हों जबकि उन सभी टास्क में से स्पिन करने वाले टास्क कभी भी आप पूरा मत करना । क्योंकि रिवॉर्डX ऐप में स्पिन करके बोनस बेहद कम मिलता है । इसीलिए आप रिवॉर्डX ऐप में स्पिन वाले टास्क को छोड़कर अन्य किसी भी टास्क को पूरा करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।

सीधा ही रिवॉर्डX ऐप डाउनलोड करने से अच्छा है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस ऐप डाउनलोड करना जिससे आपको मिलेगा 5 रूपए फ्री बोनस । रिवॉर्डX ऐप में अकाउंट बनाने के बाद ही आप सीखेंगे कि RewardX app se paise kaise kamaye जाते हैं ताकि आपके लिए समझना आसान हो ।

RewardX app me account kaise banaye

रिवॉर्डX ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान या फिर ऊपर की तरफ दिए गए लिंक के माध्यम से यह ऐप डाउनलोड करने के बदले में मिलेगा 5 रूपए फ्री में । अब आगे RewardX app me account kaise banaye इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

RewardX app me account kaise banaye
RewardX app me account kaise banaye
  • रिवॉर्डX ऐप खुलते ही कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमें आपको सबसे नीचे की तरफ बने बटन पर क्लिक करना है । दो बार पेज बदलने के बाद अंत में सबसे नीचे ही get started नाम का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब रिवॉर्डX ऐप में नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आप चित्र के अनुसार छोटे से बॉक्स में टिक का निशान लगाने के बाद सबसे नीचे बने login with google बटन पर क्लिक कर देना है ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप देख सकते हैं कि रिवॉर्डX ऐप में मैं किसी भी एक मेल id को सेलेक्ट करूंगा जिससे कि अकाउंट रिवॉर्डX ऐप में बन सके ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • रिवॉर्डX ऐप में अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आप अपना मोबाइल डालेंगे या फिर whatsapp की मदद लेंगे । मैं मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करूंगा । continue with मोबाइल नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद नया जो पेज खुलेगा उसमें otp डालना होगा जो उसी मोबाइल पर आयेगा जिसे आपने भरा होगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप यह 2054527 रेफरल कोड डालेंगे जिससे आपको मिलेगा 5 रूपए बोनस । अगर आपने हमारी तरफ से दिए गए लिंक के माध्यम से रिवॉर्डX ऐप डाउनलोड की है तब आपको रेफरल कोड भरने की जरूरत नहीं क्योंकि आपको बोनस बिना रेफरल कोड डाले ही मिल जाएगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र में सबसे ऊपर की तरफ देख सकते हैं कि रिवॉर्डX ऐप के वॉलेट में 499 coins जुड़ चुके हैं जिसकी वैल्यू तकरीबन 5 रूपए के बराबर होती है । अब RewardX app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके हम आगे विस्तार से बताने वाले हैं ।

RewardX app se paise kaise kamaye

रिवॉर्डX ऐप में पैसे कमाने के तरीके कुछ हैं जैसे कि एप्लीकेशन डाउनलोड करना, स्पिन करना, सर्वे कम्पलीट करना, invite करना इत्यादि । इन सभी टास्क को कम्पलीट करके आप कमा सकते हैं पैसे घर बैठे रिवॉर्डX ऐप की मदद से । इन सभी टास्क को कम्पलीट करके RewardX app se paise kaise kamaye, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

Task Wask

रिवॉर्डX ऐप में सबसे पहले टास्क वास्क ही कम्पलीट करना होगा । जब तक आप टास्क वास्क कम्पलीट नहीं कर देते तबतक आप बाकी के अन्य टास्क पूरा करके पैसे भी नहीं कमा सकते हैं । टास्क वास्क से RewardX app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

RewardX app se paise kaise kamaye
  • चित्र के अनुसार सबसे पहले हम क्लिक कर रहे हैं सबसे ऊपर की तरफ task wask नामक बैनर पर ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • रिवॉर्डX ऐप में पैसे कमाने से पहले यह परमिशन मांगता है तभी यह एप्लीकेशन चलेगी । चित्र के अनुसार मैं allow बटन पर क्लिक कर रहा हूँ ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब नया पेज खुलकर आएगा जिसमें मैं रिवॉर्डX ऐप नाम की एप्लीकेशन को परमिशन देने के लिए साथ में बने सेटिंग्स को ओन कर दूंगा । रिवॉर्डX ऐप को परमिशन देने के बाद अब मैं एक स्टेप बेक आऊंगा यानी वापिस रिवॉर्डX ऐप में आऊंगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब एक से अधिक ऑफर हमारे सामने आ चुके हैं और इन offers को कम्पलीट करने के बदले में पैसे जितने भी मिलेंगे उसकी डिटेल्स भी साथ में लिखी हुई है । फ़िलहाल के लिए मैं क्लिक कर रहा हूँ Navi नाम के टास्क पर ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • रिवॉर्डX ऐप में इस Navi टास्क को कम्पलीट करने के बदले में मुझे 200 coins तभी मिलेंगे अगर मैं इनकी सभी शर्तों को पूरा करता हूँ । जैसे कि सबसे पहले सबसे नीचे की तरफ बने start बटन पर क्लिक करके navi ऐप डाउनलोड करनी है, उसके बाद उस navi ऐप को खोलकर छोड़ देना है । ऐसा काम करने के तकरीबन 15 मिनट के बाद 200 coins मेरे रिवॉर्डX ऐप के वॉलेट में जुड़ जाएँगे ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं रिवॉर्डX ऐप में हमने 1 से अधिक टास्क कम्पलीट किये जिसमें एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया था मुझे । उस टास्क को कम्पलीट करने के बदले में मेरे वॉलेट में कुल 799 coins इक्कठे हो चुके हैं जबकि 15 मिनट के बाद और भी मुझे coins मिलने बाकी हैं ।

OfferX

अब रिवॉर्डX ऐप में offerx नाम का टास्क दिखाई दे रहा है, जिसे अब हम कम्पलीट करके पैसे कमाना सीखेंगे । इस ऑफरX टास्क में के नहीं बल्कि बहुत से टास्क हैं । ऑफर X में शामिल किये जाने वाले टास्क को कम्पलीट करके RewardX app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

RewardX app se paise kaise kamaye
  • चित्र के अनुसार सबसे पहले हम रिवॉर्डX ऐप में सबसे ऊपर की तरफ offerX नाम के बैनर पर क्लिक करेंगे ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब इसके बाद नीचे की तरफ Ayet Offer नाम का फीचर खुलकर आया है जिसे हमे start बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप देख सकते हैं कि रिवॉर्डX ऐप में फिर से नया पेज खुलकर आया है जिसमें आप देखेंगे कि एक से बढ़कर एक गेम और कुछ एप्लीकेशन देखने को मिल रही हैं और उसी के साथ coins की वैल्यू भी दिखाई गई है । इनमें से फ़िलहाल हम सबसे ऊपर वाले यानी पहली वाली ऐप पर क्लिक कर रहे हैं ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • यह टास्क पूरा करने के लिए आपको सबसे नीचे की तरफ बने बटन पर क्लिक करके ifland नामक ऐप डाउनलोड करनी होगी, उसके बाद वही ऐप खोलकर उसे खुद मिनटों तक चलाना होगा । ये काम करते ही जब आप वापिस रिवॉर्डX ऐप में आएँगे तब आपके वॉलेट में coins जोड़ दिए जाएँगे जिसे अपडेट होने में तकरीबन 15 मिनट का समय लग जाता है ।

SurveyX

रिवॉर्डX ऐप में सर्वेX नाम के टास्क के अंदर एक नहीं बल्कि ऐसे बहुत से टास्क हैं जिसमें हमसे केवल पर्सनल सवालों के जवाब पूछे जाते हैं । इसीलिए आपको इन टास्क में पर्सनल सवालों के सही जवाब नहीं देने बल्कि गलत ही जवाब देने हैं । सर्वेX टास्क कम्पलीट करके RewardX app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

RewardX app se paise kaise kamaye
  • सबसे पहले हम चित्र के अनुसार रिवॉर्डX ऐप में बीच में बने surveyX नाम के छोटे से बैनर पर क्लिक करेंगे ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप देख सकते हैं एक नया पेज रिवॉर्डX ऐप में खुलकर आया है जिसमें से मैं अगर मैं पहले वाले टास्क pollfish survey के साथ बने start बटन पर क्लिक करता हूँ तब यह टास्क खुलता नहीं । इसी कारण से हमने उसके नीचे वाले टास्क जैसे कि bitlab survey के साथ बने start बटन पर क्लिक किया ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब रिवॉर्डX ऐप की अगर हम रूल्स को आप मानते हैं तो ही इस टास्क से पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए मैं नीचे बने accept all बटन पर क्लिक कर रहा हूँ ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब चित्र में आप देख सकते हैं कि रिवॉर्डX ऐप में एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह के सर्वे देखने को मिल रहे हैं और इन सर्वे को कम्पलीट करने पर बदले में मिलने वाली coins की वैल्यू भी दिखाई गई है । फ़िलहाल मैं पहले वाले other सर्वे पर क्लिक कर रहा हूँ ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब हमें यह बताया गया है कि रिवॉर्डX ऐप में इस सर्वे को कम्पलीट करने पर ज्यादा से ज्यादा 700 coins मिलेंगे जिसकी वैल्यू 7 रूपए के बराबर होती है और इसके लिए मैं नीचे बने start सर्वे पर क्लिक करूँगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब हमारे सामने सवाल आ चुके हैं जिसका जवाब हमें देने के बाद नीचे बने continue बटन पर क्लिक करते रहना होगा । पहले सवाल में हमसे यही पूछा जा रहा है कि हम कौन सी भाषा सामान्यता बोलते हैं । इस तरह के तकरीबन 5 के आसपास सवाल पूछे जाते हैं और बदले में reward दे दिया जाता है । मेरे से यह सर्वे कम्पलीट नहीं हुआ क्योंकि यह रिवॉर्डX ऐप में बीच-बीच में क्रेश हो रही थी ।

Video

RewardX app se paise kaise kamaye

रिवॉर्डX ऐप में सबसे ऊपर की तरफ विडियो नाम के बैनर पर क्लिक करने से 30 सेकंड तक की विडियो चलती है । 30 सेकंड की विडियो देखने के बाद जब आप वापिस पीछे आएंगे तब बदले में जो बोनस आपको मिलना होगा वह आपको मिल जाएगा उसी वक्त । हलांकि विडियो देखने के बाद ज्यादा पैसे इस रिवॉर्डX ऐप में नहीं बनते ।

Spin & Win

RewardX app se paise kaise kamaye

स्पिन & विन वाले टास्क की मदद से RewardX app se paise kaise kamaye यह जानना जरूरी नहीं क्योंकि इसके बारे हर किसी को पता होता है कि इसमें करना क्या है । फ़िलहाल मैं रिवॉर्डX ऐप में स्पिन & विन वाले छोटे से बैनर पर क्लिक कर रहा हूँ ।

RewardX app se paise kaise kamaye

जब मैंने स्पिन किया था तब मुझे 1 ही कॉइन मिला । इसीलिए अगर आप सोच रहे हैं रिवॉर्डX ऐप में स्पिन करके पैसे कमाने की तो ऐसा आप मत ही सोचिये क्योंकि यहाँ से आप पैसे बेहद कम बना पाएँगे । स्पिन करके पैसे कमाने से अच्छा है अन्य ऑफर कम्पलीट करके पैसे कमाना ।

रिवॉर्डX ऐप में बीच में आपको जो ट्रेंडिंग नाम का फीचर दिखाई दे रहा है इसमें वे एप्लीकेशन है जो लोगों की तरफ सबसे ज्यादा डाउनलोड की जा रही हैं पैसे कमाने के लिए । चित्र में अगर आप Paytm Ludo ऑफर पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने जो न्य पेज खुलकर आएगा जिसमें लिखा होगा कि इस ऑफर को कम्पलीट करने के लिए क्या कुछ करना होगा और उसके बदले में coins कितने मिलेंगे ।

RewardX app se paise kaise kamaye

ट्रेंडिंग offers में जितनी भी एप्लीकेशन हैं वे सभी एप्लीकेशन रिवॉर्डX ऐप में सबसे ऊपर की तरफ बने task wask नामक फीचर में भी शामिल की हुई हैं । रिवॉर्डX ऐप में ट्रेंडिंग सेक्शन में मौजूद ऐप डाउनलोड करके RewardX app se paise kaise kamaye इसके तरीके वही हैं जिसे हमने ऊपर की तरफ task wask नाम टॉपिक में बताया है ।

Shake

RewardX app se paise kaise kamaye

जब आप रिवॉर्डX ऐप में पहले पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ जाओगे तब आपको सबसे नीचे की तरफ दिखाई देगा shake नाम का छोटा सा बैनर । इस shake नाम के बैनर पर आप क्लिक करेंगे ।

RewardX app se paise kaise kamaye

शेक बैनर पर क्लिक करते ही जब नया पेज खुलेगा तब आप अपने फ़ोन को हिलाएँगे यानी shake करेंगे । आपके फोन के हिलाने की वजह से आपको कुछ ना कुछ coins मिलेंगे जबकि मुझे 22 coins मिले थे जिसे आप चित्र में देख सकते हैं ।

Game

अब हम बताने वाले हैं गेम खेलकर RewardX app se paise kaise kamaye । रिवॉर्डX ऐप में अलग-अलग तरह की बहुत सी नहीं बल्कि कम गेम्स हैं और ये गेम हर किसी को पसंद आए ये सम्भव नहीं । फिर भी अगर आप चेक करना चाहें तो चेक कर सकते हैं कि रिवॉर्डX ऐप में गेम्स आखिर है किस तरह की । गेम्स खेलकर RewardX app se paise kaise kamaye जाएं, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

RewardX app se paise kaise kamaye
  • रिवॉर्डX ऐप में सबसे नीचे की तरफ दुसरे नंबर पर स्थित बटन पर आपको क्लिक करना होगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • इस टास्क पर काम करने से पहले हमसे इनके रूल्स और रेगुलेशन अगर हम मानते हैं तो ही हम आगे बढ़ पाएँगे और इसके लिए मैं नीचे की तरफ बने accept बटन पर क्लिक कर दूंगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप देख सकते हैं कि रिवॉर्डX ऐप में एक नया पेज खुलकर आ चुका है जिसमें दो गेम्स हैं अलग-अलग तरह की । इनमें से अगर पहली वाली गेम की बात करें तो अगर आप लेवल 20 तक पहुँच जाते हैं तब 146 coins मिलने की सम्भावना है । इस पहली वाली गेम पर क्लिक करते ही नया पेज खुलकर आएगा जिसमें यही गेम हमसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा । इसी गेम के डाउनलोड होने के बाद जब आप जैसे ही 20 वें लेवल तक पहुँच कर यह लेवल कम्पलीट कर देते हैं अब आप वापिस रिवॉर्डX ऐप में जब जाएँगे तब बदले में coins जुड़े हुए आपको दिखाई देंगे ।

Invite & Referral

रिवॉर्डX ऐप में किसी को invite करने पर या अपना रेफरल कोड अन्य रिवॉर्डX ऐप में डालने पर बोनस मिलता है । जैसे कि रिवॉर्डX ऐप से अपना invite लिंक किसी को भेजने के बाद सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर रिवॉर्डX ऐप डाउनलोड करने के बाद जब उसमें अकाउंट बनाएगा तब बोनस मिलेगा आपको और सामने वाले बंदे को ।

इसी तरह invite लिंक भेजने की बजाय आप अपना रेफरल कोड अपने दोस्त को भेजकर आपका दोस्त रिवॉर्डX ऐप में जब अकाउंट बनाएगा तब वह आपका रेफरल कोड डालेगे जिससे दोनों को बोनस मिलेगा । अप invite लिंक भेजिए या फिर रेफरल कोड, बोनस आपको एक ही मिलेगा । 500 रूपए बोनस आपको और आपके दोस्त को मिलता है । इसके अलावा आपको 10 प्रतिशत कमीशन कंपनी की तरफ से तबतक मिलता रहेगा जबतक आपका दोस्त रिवॉर्डX ऐप से पैसे कमाता रहेगा ।

अगर आपने अभी तक रिवॉर्डX ऐप डाउनलोड नहीं की है तो आप हमारी तरफ से दिए गए लिंक के माध्यम से रिवॉर्डX ऐप डाउनलोड करिये जिससे आपको 5 रूपए बोनस मिलेगा । अगर आप ऊपर की तरफ दिए गए लिंक के माध्यम से रिवॉर्डX ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो उसकी जगह पर आप यह 2054527 रेफरल कोड डालेंगे तब जब आप रिवॉर्डX ऐप में अकाउंट बनाओगे । बोनस एक ही मिलता है और वह आप हमारी तरफ से दिए गए लिंक के माध्यम से रिवॉर्डX ऐप डाउनलोड करके प्राप्त करो या फिर केवल रेफरल कोड डालकर ।

RewardX app me invite kaise kare

रिवॉर्डX ऐप में किसी को invite करने का तरीका और रेफरल कोड देखने का तरीका नीचे दिए अनुसार है :

RewardX app se paise kaise kamaye
  • सबसे पहले आप रिवॉर्डX ऐप में सबसे नीचे की तरफ बीच में बने बटन पर क्लिक करेंगे ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र के अनुसार invite now बटन पर क्लिक करके अपना invite लिंक अपने दोस्तों को भेज सकते हैं । invite लिंक की बजाय अगर आप केवल रेफरल कोड भेजना चाहें तो आप चित्र के अनुसार रेफरल कोड को कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते हैं । आपका दोस्त रिवॉर्डX ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान आपके रेफरल कोड को डालेगा ।

RewardX app se paise kaise nikale

रिवॉर्डX ऐप में पैसे बना लेने के बाद अब आ चुका है समय इन्हें निकालने का । RewardX app se paise kaise nikale, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

RewardX app se paise kaise kamaye
  • रिवॉर्डX ऐप में सबसे नीचे की तरफ चौथे नंबर स्थित बटन पर जब आप क्लिक करेंगे या फिर सबसे ऊपर की तरफ जहाँ coins दिख रहे हैं उस पर जब आप क्लिक करेंगे तब वॉलेट का पेज खुलकर आएगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप देख सकते हैं कि रिवॉर्डX ऐप के वॉलेट में 1 हजार से ज्यादा coins इक्कठे हो गए और इन्हें निकालने के लिए मैं साथ में बने redeem बटन पर क्लिक करूंगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब मैं पैसों को जिस अकाउंट पर ट्रान्सफर करना चाहता हूँ वह अकाउंट सेलेक्ट करूंगा । फ़िलहाल के लिए मैं रिवॉर्डX ऐप में जमा हुए पैसों को paytm में ट्रान्सफर करना चाहता हूँ और इसके लिए मैं paytm के बैनर पर क्लिक कर रहा हूँ ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • सबसे पहले आप वह मोबाइल नंबर डालेंगे जिसपर paytm अकाउंट बना हुआ है । इसके बाद आप 10 रूपए नहीं बल्कि 5 रूपए या फिर 500 रूपए ही सेलेक्ट करेंगे । क्योंकि 1250 coins के बदले में 10 रूपए मिलेंगे जबकि 500 coins के बदले में 5 रूपए मिलेंगे । इसीलिए मैं 5 रूपए सेलेक्ट करने के बाद सबसे नीचे बने बड़े से बटन पर क्लिक करूंगा ।
RewardX app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं कि 5 रूपए paytm में ट्रान्सफर होने का छोटा सा मेसेज दिखाई दे चुका है । हलांकि कई बार हमने पैसे ट्रान्सफर करने की कोशिश की थी हर बार कैंसिल हो रहा था । हमने दुपहर से लेकर रात तक रिवॉर्डX ऐप से पैसे निकलने के लिए कई बार कोशिश की । कई बार कोशिशें करने के बाद ही पैसे रिवॉर्डX ऐप से निकाल पाया था मैं ।

RewardX app Payment Proof

रिवॉर्डX ऐप से हमने 5 रूपए निकालने की रिक्वेस्ट डाली थी । उसके बाद हमने जब paytm वॉलेट खोलकर देखा तो 5 रूपए उसी वक्त ही जमा हो गए थे । तो इसका मतलब रिवॉर्डX ऐप सच में काम करने के बदले में पैसे देती है । इसीलिए अब आप सीख सकते हैं RewardX app se paise kaise kamaye और उसके बाद इस पर काम करके घर बैठे पैसे कमाना ।

RewardX app की कमियां

रिवॉर्डX ऐप में मुझे कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा जैसे कि :

  1. एक बार नहीं बल्कि कई बार रिवॉर्डX ऐप का क्रेश होने के बाद बंद होना
  2. पैसे निकालने के दौरान कई बार error देखने को मिलना
  3. कुछ सर्वे सही से कम्पलीट नहीं हो पाना इत्यादि

RewardX app is Real or Fake

100% Real

RewardX app invite and referral bonus

5 रूपए । इसके अलावा 10 प्रतिशत कमीशन तब तक मिलता रहेगा जब तक सामने वाला बन्दा रिवॉर्डX ऐप से पैसे कमाता रहेगा ।

RewardX app referral code

2054527

RewardX app withdrawl method

Paytm, Amazon Pay, Flipkart, UPI, Goole Play

RewardX app minimum withdrawl

5 रूपए

RewardX app coins value

500 coins बराबर है 5 रूपए के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *