Brain Battle app se paise kaise kamaye

Brain Battle app se paise kaise kamaye आदि बारे जानना नहीं है अब आपके लिए सीखना मुश्किल । क्योंकि इस ब्रेन बैटल एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण सा है । बहुत से अलग-अलग तरह के टास्क नहीं है इस ब्रेन बैटल एप्लीकेशन में बल्कि एक ही टास्क कंपनी ने शामिल किया है । मैंने इस ब्रेन बैटल एप्लीकेशन में काम किया है और उसी के हिसाब से मैंने यह देखा है कि मुश्किल सवालों के जवाब मुझसे पूछे नहीं गए ।

साधारण सवालों के जवाब देने के बाद मुझे कुछ coins मिले थे । इसीलिए अगर आप ब्रेन बैटल एप्लीकेशन में सवालों के जवाब देकर पैसे कमाना चाहते हैं तो कमा सकते हैं क्योंकि इससे पैसा कमाना है बेहद ही आसन । चलिए जानते हैं Brain Battle app se paise kaise kamaye, Brain Battle app se paise kaise kamaye, Brain Battle app se paise kaise nikale, Brain Battle app payment proof इत्यादि ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye
Brain Battle app se paise kaise kamaye

Brain Battle app me acccount kaise banaye

ब्रेन बैटल ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • ब्रेन बैटल ऐप डाउनलोड होने के बाद चित्र के अनुसार सबसे ऊपर की तरफ बने skip बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद ब्रेन बैटल ऐप में पहले वाले बॉक्स में अपनी मेल id और दुसरे वाले बॉक्स में कोई भी अपने हिसाब से पासवर्ड रखेंगे । इसके बाद sign up बटन पर क्लिक कर देंगे ।
Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • आपने जो मेल id इस ब्रेन बैटल ऐप में भरी थी उस पर एक लिंक आएगा वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए ।
Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • चित्र मर आप देख सकते हैं कि ब्रेन बैटल ऐप की तरफ से एक मेल मुझे प्राप्त हुआ है इसी पर मैं क्लिक कर रहा हूँ ।
Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • अब चित्र में जो लिंक दिखाई दे रहा है इसी पर जब मैं क्लिक कर दूंगा तब मेरा वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जाएगा । हालाँकि अगर आप ऐसा नहीं भी करते हैं तो भी आपका अकाउंट तो बन जाएगा लेकिन हो सकता है आगे जाकर वेरिफिकेशन करने के लिए कहा जाए ।
Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • नया पेज खुलने के बाद आप नीचे बने confirm बटन पर क्लिक जब करेंगे तब ब्रेन बैटल ऐप में सीधा ही डैशबोर्ड नहीं खुलेगा बल्कि आपसे सवालों के जवाब पूछने शुरू कर दिए जाएँगे और उसी के बदले में पैसे उसी वक्त ही मिलने शुरु हो जाएंगे ।अब आगे सवालों के जवाब देकर Brain Battle app se paise kaise kamaye इसके तरीके हम नीचे अलग टॉपिक में बताने वाले हैं ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye

ब्रेन बैटल ऐप में पैसे कमाने के मुख्य टास्क की बात करें तो वह है सवालों के जवाब देना । ब्रेन बैटल ऐप में अकाउंट बनें एक बाद ही सीधा ही आपसे सवाल पूछने शुरू कर दिए जाते हैं । आइये जानते हैं Brain Battle app se paise kaise kamaye इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

Brain Battle app se paise kaise kamaye

जब आप ब्रेन बैटल ऐप खोलते हैं तब आपके सामने सीधा ही इस तरह के पेज दिखाई देगा । यहाँ मुझे पूछा जा रहा है एक और एक कितने होते हैं । इसमें मैं 2 वाले जवाब के ऊपर पर क्लिक करूंगा ।

शुरुआत में आसान सवालों के जवाब पूछे जाते हैं फिर उसके बाद बीच बीच में मुश्किल सवालों के जवाब भी पूछे जाते हैं और वह सभी सवाल मैथ के ही होते हैं । जैसे-जैसे सवालों के जवाब सही आप देते रहेंगे वैसे-वैसे पॉइंट्स जुड़ते रहते हैं । जहाँ तक मुझे लगता है कि एक सवाल का जवाब देने पर तकरीबन 1 पॉइंट मिलता है ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye

चित्र में आप देख सकते हैं कि मुझे 11 पॉइंट्स मिले हैं जबकि मैंने तकरीबन 10 के आसपास ही सवालों के जवाब दिए थे । सवाल का जवाब गलत देने पर ही यह टास्क खत्म हो जाता है ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye

यह टास्क खत्म होते ही एक विडियो एड्स चलेगी जिसे स्किप करने का छोटा सा बटन सबसे ऊपर की तरफ आपको दिखाई देगा उसी पर आप क्लिक करेंगे दो से तीन बार । क्योंकि तकरीबन दो से तीन बार सी तरह के बुत्तन दिखाई देने के बाद क्रॉस का दबाने से वह ad बंद हो जाएगी ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye

इसके बाद जब आप वापिस इसी पेज में आएँगे तब इस पेज को हटाने के लिए ऊपर के चित्र को देखते हुए सबसे ऊपर की तरफ बने छोटे से बटन पर हम क्लिक करेंगे । इसके बाद ब्रेन बैटल ऐप का मुख्य डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा ।

Referral Code Bonus

ब्रेन बैटल ऐप के माध्यम से किसी को invite करने से 1000 coins मिलते हैं जो अच्छा है । इसीलिए अधिकतर लोग invite करके ही ब्रेन बैटल ऐप से पैसे बना रहे हैं । Invite करके Brain Battle app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • ब्रेन बैटल ऐप में सबसे ऊपर की तरफ दो लाइन वाले बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • अब चित्र के देखते हुए referral code वाले बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
Brain Battle app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं कि सबसे नीचे की तरफ छोटा सा बॉक्स दिया गया है जिसमें आप यह 4VHX-XYCM रेफरल कोड डालकर आपको से बॉक्स में रेफरल कोड डालने के लिए 1000 coins फ्री में मिलेगा ।
  • रेफरल कोड डालने के बाद सबसे ऊपर की तरफ शेयर वाले बटन पर क्लिक करके अपना रेफरल दोस्तों को भेज सकते हैं । सामने वाला बन्दा जब ब्रेन बैटल ऐप में आपकी तरफ से भेजा गया रेफरल कोड डालेगा तब आपको और सामने वाले बंदे को 1000 coins मिलेंगे । हालाँकि आप invite लिंक नहीं भेज सकते क्योंकि कंपनी ने invite लिंक की सुविधा इस ब्रेन बैटल ऐप ममें नहीं डाली है ।

ब्रेन बैटल ऐप में कमाए हुए coins को डॉलर्स में कैसे बदलें

ब्रेन बैटल ऐप में इक्कठे हुए coins 8 घंटों के बाद अपने आप डॉलर्स में तब्दील हो जाते हैं और उसके लिए आप USD वाले बटन पर क्लिक करके छोड़ देंगे । अगर उसी वक्त ही coins को डॉलर्स में बदलने हो तो उसका प्रोसेस हमने नीचे बताया हुआ है जोकि इस प्रकार है :

Brain Battle app se paise kaise kamaye

चित्र में आप देख सकते हैं कि हमारे ब्रेन बैटल ऐप में 20 coins इक्कठे हुए हैं जिसे मैं डॉलर्स में बदलने जा रहा हूँ और इसके लिए सबसे पहले मैं USD बटन पर क्ब्रेलिक करने के बाद सबसे नीचे बने convert now बटन पर क्लिक करूंगा ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye

अब नीचे बने convert बटन पर जब मैं क्लिक करूंगा तब सभी coins डॉलर्स में तब्दील हो जाएँगे ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye

चित्र में आप देख सकते हैं कि 20 coins के बदले में 0.0009 डॉलर मुझे मिले हैं । इस पेज को बंद करने के बलिये ऊपर की तरफ बने क्रॉस बटन पर मैं क्लिक करूंगा ।

Brain Battle app se paise kaise nikale

ब्रेन बैटल ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

Brain Battle app se paise kaise kamaye

ब्रेन बैटल ऐप से पैसे निकालने के withdraw बटन पर सबसे पहले हमें क्लिक करना होगा ।

Brain Battle app se paise kaise kamaye

अब मुझे वह मेल id डालनी होगी जिसपर paypal अकाउंट बना हुआ है । मेरे paypal अकाउंट नहीं बना होने की वजह से हम यहाँ से पैसे नहीं निकाल रहे लेकिन मैं अपने दोस्त का पेमेंट प्रूफ नीचे की तरफ दिखने वाला हूँ जिसमें पैसे मिले थे इस ब्रेन बैटल ऐप से ।

Brain Battle app payment proof

Brain Battle app payment proof
Brain Battle app payment proof

हमने तो नहीं लेकिन मेरे दोस्त ने इस ब्रेन बैटल ऐप से पैसे बनाये हैं । ऊपर के चित्र में आप देख सकते हैं कि 10 डॉलर्स इस ब्रेन बैटल ऐप से निकालकर paypal अकाउंट में ट्रान्सफर जब किये थे तो वह पैसा paypal में आ चुका था । ब्रेन बैटल ऐप paypal में पैसे ट्रान्सफर करने में ज्यादा से ज्यादा 10 दिन का समय ले सकता है ।

Brain Battle app real or fake

Brain Battle app की कमियां

ब्रेन बैटल ऐप में केवल रेफरल कोड ही शेयर करने का फीचर मिलता है ना कि invite लिंक भेजने का । अधिकतर एप्लीकेशन में invite लिंक भेजने का फीचर दिया गया होता है जिसके माध्यम से सामने वाला बन्दा जब ऐप डाउनलोड करता था तब बोनस मिलता था । इसीलिए रेफरल बोनस प्राप्त करने के लिए आप अपने दोस्तों को केवल रेफरल कोड ही भेज सकते हैं ना कि invite लिंक ।

ब्रेन बैटल ऐप का इंटरफ़ेस है तो सिंपल लेकिन पहली बार चलाने में परेशानी हर किसी को होगी ही जिसमें मैं भी शामिल हूँ । क्योंकि मैंने इस ब्रेन बैटल ऐप को जब चलाया था तब मुझे यह नहीं पता चल पा रहा था कि शुरुआत कहाँ से करनी है टास्क पूरा करने के लिए । इसके अलावा ब्रेन बैटल ऐप के खुलते ही सवाल हमसे पूछना शुरू कर देता है यह ऐप और इसे अलग से बंद करना पड़ता है सबसे ऊपर की तरफ login वाले बटन पर बार-बार क्लिक करके, तब ही हम मुख्य डैशबोर्ड में जा पहुँचते हैं ।

ब्रेन बैटल ऐप से पैसे मिलने का प्रोसेस शायद उतना फ़ास्ट नहीं है । क्योंकि ब्रेन बैटल ऐप में ही लिखा हुआ है कि ज्यादा से ज्यादा 10 दिन का समय लग सकता है ।

ब्रेन बैटल ऐप में 10 डॉलर्स से कम पैसे आप नहीं निकाल नहीं सकते है जो इस ब्रेन बैटल ऐप की मुख्य कमी भी बन जाती है । कम पैसे निकालने के लिए कैश किंग ऐप सही है क्योंकि यहाँ से 2 रूपए कम से कम निकालने की सुविधा दी गई है जबकि ok money ऐप से भी कम पैसे निकालने की सुविधा मिलती है ।

Brain Battle app minimum withdrawl

10 डॉलर्स

Brain Battle app withdrawl method

IOTA और Paypal

Brain Battle app referral code

4VHX-XYCM

Brain Battle app invite link

invite लिंक कंपनी नहीं देती है ।

Brain Battle app referral bonus

किसी को invite करने पर ब्रेन बैटल ऐप सामने वाले बंदे को और हमें 1000 coins मिलते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *