मनी Hi ऐप एकदम नई एप्लीकेशन नही है और ना ही बहुत पुरानी एप्लीकेशन । इसी वजह से कहीं ना कहीं मनी Hi ऐप पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है । इस ऐप पर काम करना की है या नहीं इसीलिए हम बताने वाले हैं money hi app real or fake । इसी के साथ money hi app payment proof भी आपके साथ शेयर करेंगे ।
Money hi app Real or Fake
मनी Hi ऐप रियल एप्लीकेशन है क्योंकि 5 रुपए मनी Hi ऐप से मेरे दोस्त ने जब बनाए थे तब उसने निकाल भी लिए थे । चित्र में आप देख सकते हैं कि 5 रुपए paytm में जमा हो गए है और यह कंपनी की तरफ से ही ट्रांसफर किए गए हैं ।
मनी Hi ऐप की अपनी कुछ कमियां भी हैं जैसे कि किसी को इनवाइट करने पर पैसा तब तक नहीं मिलता जबतक की सामने वाला बंदा इस मनी Hi ऐप में 3 ऑफर पूरा नहीं करता है तब तक हमें बोनस नहीं मिलता है । अच्छी बात यह है कि 50 प्रतिशत बोनस मनी Hi ऐप से आपको मिलता रहेगा जब तक आपके इस ऐप से सामने बंदा ऐप ज्वॉइन होता है ।