Premise ऐप रिलीज हुई थी साल 2018 में, जिसने कम समय में 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड पूरे किए हैं । इतने सारे डाउनलोड होने के बाद जब यूजर का विश्वास बन जाता है इस पर काम करने को लेकर तो ऐसे में यूजर जानना चाहता है कि premise app se paise kaise kamaye । हलांकि इस Premise ऐप की अपनी कुछ कमियां भी हैं जिसके बारे मैं इस लेख में विस्तार से बताऊंगा, चलिए जानते हैं ।
Table of Contents

Premise app kya hai
प्रीमाइस ऐप टास्क पूरा करने के बदले में पैसे देने वाली ऐप के रूप में जानी जाती है । लेकिन प्रीमाइस ऐप में अलग अलग तरह के टास्क नहीं दिए गए होते हैं बल्कि इसमें केवल सर्वे ही एकमात्र टास्क है पूरा करने का । इसके अलावा इन्वाइट करके ही पैसे कमाने का मौका मिलता है । इसीलिए आपके लिए मुख्य तो यही तरीके बचते हैं प्रीमाइस ऐप से पैसे कमाने के ।
Premise app me account kaise banaye
ऊपर की तरफ दिए गए लिंक के माध्यम से Premise ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें अकाउंट बनाने पर 3 रुपए बोनस मिलता है । ऊपर की तरफ दिए गए लिंक के माध्यम से Premise ऐप डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने का तरीका नीचे दिए अनुसार है :

- Premise ऐप खोलने के बाद सबसे पहले चित्र के अनुसार sign up बटन पर क्लिक करेंगे ।

- अब आप चित्र को देखते हुए Premise ऐप में सबसे नीचे I have a partner code वाले लिंक पर क्लिक करेंगे । इसी पर क्लिक करने के बाद छोटा सा बॉक्स खुलकर आएगा जिसमें आप यह 2EPflwoy5Cb रेफरल कोड भरेंगे, जिससे आपको फ्री बोनस मिलेगा ।
- कोड भरने के बाद अब आप continue with google बटन पर क्लिक करेंगे ।

- इसके बाद मैं किसी भी एक मेल id पर क्लिक करूंगा ।

- इसके बाद Premise ऐप के सभी रूल्स मानने के लिए हम नीचे छोटे से बॉक्स में टिक निशान लगाने के बाद confirm बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आप अपनी भाषा को सलेक्ट करने के बाद नीचे बने continue बटन पर क्लिक करेंगे ।

- अब आप share location बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे ।

- परमिशन मांगेगा Premise ऐप लोकेशन का एक्सेस लेने के लिए और इसके लिए आप पहले वाले बटन पर क्लिक करेंगे ।

- अब आप देख सकते हैं कि 3 रुपए मुझे मिल चुके हैं । इसके बाद नीचे बने next बटन पर क्लिक करके मैं आगे बढूंगा ।

- 3 रुपए प्राप्त करने के बाद अब प्रोफाइल मुझे बनाना पड़ेगा और इसके लिए create profile बटन पर क्लिक करना होगा ।

- नया पेज खुलने के बाद नीचे की तरफ see tasks बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे ।

- अब आप देख सकते हैं कि Premise ऐप का मुख्य डैशबोर्ड खुल चुका है जिसमें एक से अधिक टास्क दिखाए गए हैं ।
Premise app se paise kaise kamaye
Premise ऐप में पैसे कमाने के तरीके बहुत से नहीं है बल्कि बेहद ही कम हैं इसीलिए आप अलग-अलग तरीकों से Premise ऐप ससे पैसे नहीं कमा सकते हैं । आइये जानते हैं वे तरीके जिनसे पैसे कमाने के तरीके हैं मिलते इस Premise ऐप में जो निचे दिए अनुसार है :
Survey
Premise ऐप में सर्वे ट्रेनिंग वाले और paid दोनों ही होते हैं । ट्रेनिंग सर्वे पूरा करने से पैसे नहीं मिलते हैं इस बात का ध्यान आप रखेंगे । इसीलिए मैं उसी सर्वे को पूरा करूंगा जिसे पूरा करने के बदले में पैसे मिलेंगे । सर्वे पूरा करके Premise app se paise kaise kamaye, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

- चित्र को देखते हुए Premise ऐप के बीच में बने छोटे से उस बैनर पर मैं क्लिक कर रहा हूं जिस पर 20 रुपए लिखे हुए हैं यानी currency exchange वाले बटन पर ।

- इसके बाद मैं Premise ऐप के नए खुले पेज के नीचे बने start now बटन पर क्लिक करूंगा ।

- पहले तो साधारण से इनफॉर्मेशन हमें दे जा रही है और इस तरह की मिलती जुलती इंफ्रोमेशन कई बार दी जाती है । इसीलिए कई बार continue बटन आपको दिखाया जाएगा जिस पर बार बार क्लिक करना होगा ।

- इसके बाद आप देख सकते हैं कि Premise ऐप मुझसे नया सवाल पूछ रहा है जिसका जवाब आप अपने हिसाब से कोई भी से सकते हैं ।

- फिर से नया सवाल का जवाब पूछने पर मैने अब true बटन पर क्लिक किया है ।

- अब आप देख सकते हैं आखिरी सवाल का जवाब देने के बाद नीचे की तरफ submit बटन पर क्लिक कर दूंगा । इस तरह के साधारण सवालों के जवाब देने के बदले में आपको कुछ ना कुछ बोनस दे दिया जाएगा । मुझे बोनस इसीलिए नहीं मिला क्योंकि मैंने गलती से ट्रेनिंग वाला टास्क पूरा कर दिया था ।
Invite and Referral
Premise ऐप के माध्यम से किसी को इनवाइट करने के बदले में हो सकता है आपको कुछ ना कुछ बोनस मिले । Premise ऐप से किसी को अपना इनवाइट लिंक भेजो, उसी लिंक पर क्लिक करके सामने वाला बंदा अगर यही ऐप डाउनलोड करे तो बदले में आपको बोनस मिल सकता है । लेकिन ऐसा इस Premise ऐप में नहीं मिला मुझे और इसी कारन से आप कैश किंग ऐप की तरफ जा सकते हैं :।
Premise app se invite kaise kare
प्रीमाइस ऐप से इन्वाइट करने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

- प्रीमाइस ऐप में सबसे नीचे की तरफ account बटन पर क्लिक करेंगे ।

- अब बड़े से इन्वाइट वाले बैनर पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद लिंक शेयर करने का फीचर चित्र को देखते हुए लिंक शेयर करेंगे उन दोस्तों को जिनसे आप ऐप डाउनलोड करवाना चाहते हैं और यह लिंक अपने आप बनता है ।
Premise app se paise kaise nikale
Premise ऐप में बने पैसों को बाहर निकालने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

- Premise ऐप में सबसे नीचे wallet बटन पर क्लिक करेंगे ।

- अब अगर आपके वॉलेट में 150 रुपए बन चुके हैं तो ऐसे में आप cash out बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आप बैंक अकाउंट, upi के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ।
- हमारे वॉलेट में 150 रुपए नहीं बनने की वजह से हम यहां से पैसे नहीं निकाल सकते हैं ।