TaskBucks app se paise kaise kamaye

अधिकतर यूजरों ने टास्कबक्स ऐप का नाम सूना है जिसके बारे अधिकतर यूजर जानना चाहते हैं ये कि TaskBucks app se paise kaise kamaye जाएं सभी तरीकों से । 10 मिलियन डाउनलोड इस टास्कबक्स ऐप के हो चुके हैं तो इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने यूजरों ने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया होगा । इतने सारे लोगों ने अगर टास्कबक्स ऐप डाउनलोड की है तो ऐसे में हम कोशिश करेंगे पेमेंट प्रूफ आपके साथ शेयर करने की अगर यह एप्लीकेशन होगी सही ।

TaskBucks app se paise kaise kamaye
TaskBucks app se paise kaise kamaye

TaskBucks app kya hai

टास्कबक्स नाम की ऐप पिछले लम्बे समय से पोपुलर रह रही है जिसका इस्तेमाल बहुत से यूजर कर रहे हैं पैसे कमाने के लिए क्योंकि यह ऐप जानी जाती है earning ऐप के रूप में । जब बात इससे पैसे कमाने की आती है तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि TaskBucks app se paise kaise kamaye जाते हैं क्योंकि इस ऐप में पैसे कमाने के तरीके अलग-अलग हैं । अलग-अलग तरीकों से TaskBucks app se paise kaise kamaye, इसके लिए हमने सबसे नीचे विस्तार से बताया हुआ है ।

सर्वे, क्विज, invite या रेफरल कोड और treasure बॉक्स ये सभी ऐसे टास्क हैं जिन्हें पूरा करके पैसा कमाया जाता है । अलग-अलग-अलग तरीके भले ही टास्कबक्स ऐप में शामिल किए गए हों, लेकिन इन सभी तरीकों को बिना सीखे इससे पैसे कमाना मुश्किल वाला काम नहीं । ऐप डाउनलोड करने के बदले में पैसे ज्यादा मिलते हैं और इस तरह के टास्क इस टास्कबक्स ऐप में नहीं है । ऐप डाउनलोड करने के बदले में पैसे ज्यादा मिले तो इसके लिए जाया जा सकता है कैश किंग ऐप की तरफ ।

TaskBucks app me account kaise banaye

ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप सबसे पहले डाउनलोड करेंगे टास्कबक्स ऐप ताकि फ्री बोनस आपको मिले । अब आगे टास्कबक्स ऐप में अकाउंट बनाने का तरीका नीचे दिए अनुसार है :

TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • सबसे पहले हमें सभी रूल्स और रेगुलेशन मानने होंगे अगर टास्कबक्स ऐप चलानी है तो और इसके लिए मैं सबसे नीचे की तरफ बटन पर क्लिक करूंगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • टास्कबक्स ऐप में अब आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करेंगे, जबकि मैं english बटन पर क्लिक करूंगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद टास्कबक्स ऐप में फ़ोन नंबर डालने का पेज खुलकर आएगा, जिसमें आप जब मोबाइल नंबर डालेंगे तब कुछ इस तरह का छोटा सा पेज खुलकर आएगा । मोबाइल नंबर वाही डालेंगे जिसपर paytm अकाउंट बना हुआ हो । जब आप allow बटन पर क्लिक करते हैं तो ही मोबाइल नंबर और रेफरल कोड डालने का आप्शन दिखाई देगा आपको । रेफरल कोड आप यह 3jhy8iny भरेंगे, जिससे 20 रूपए बोनस आपको मिलेगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye

सब डिटेल्स भरने के बाद अब आपके सामने खुलकर आएगा टास्कबक्स ऐप का डैशबोर्ड । अब आगे TaskBucks app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके सभी तरीके हमने अलग से बताया हुआ है ।

TaskBucks app se paise kaise kamaye

TaskBucks app se paise kaise kamaye, इसके सभी तरीके नीचे दिए अनुसार है :

Survey

टास्कबक्स ऐप में मुख्य रूप से सर्वे ही सबसे बड़ा टास्क है जिसे कम्पलीट करने के बदले में पैसे मिलते हैं । सर्वे के आलावा आने वाले समय में और भी टास्क देखने को मिल सकते हैं जबकि अभी तक मुख्य सर्वे ही है । सर्वे में सवालों के जवाब हमें देने होते हैं और उसी के बदले में बोनस मिलता है । TaskBucks app se paise kaise kamaye सर्वे कम्पलीट करके, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • चित्र के अनुसार सबसे पहले हम क्लिक करने वाले हैं Start Survey नाम के हरे रंग क्ले बटन पर ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • टास्कबक्स ऐप में अब छोटा सा पेज खुलकर आया है जिसमें मुझे एक से अधिक सर्वे कम्पलीट करने के आप्शन दिखाई दे रहे हैं । सर्वे कम्पलीट होने में लगने वाला समय और बोनस की डिटेल्स भी इसी पेज में दिखाई गई है । फिलाहल मैं टास्कबक्स ऐप में पहले वाले सर्वे पर क्लिक कर रहा हूँ, जिसे पूरा करने के बदले में ज्यादा से ज्यादा 19.50 रूपए मिल सकते हैं ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • सबसे पहले टास्कबक्स ऐप पूछता है ये कि हम कौन से देश के रहने वाले हैं । अब मैं Yes आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद सबसे नीचे बने बड़े से एरो वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढूँगा, क्योंकि हम भारत देश के रहने वाले हैं ।
  • तकरीबन 1 मिनट तक टास्कबक्स ऐप हमसे इसी तरह के पर्सनल सवालों के जवाब पूछेगा जैसे कि हमारी आयु, जेंडर इत्यादि । इस तरह के पर्सनल सवालों के सही जवाब आपको टास्कबक्स ऐप में नहीं देने हैं । सभी सवालों के जवाब देने के बाद अंत में आपको जो भी पैसा मिलने वाला होगा वह आपको मिल जाएगा ।

Quiz

टास्कबक्स ऐप में quiz नाम का टास्क दिया गया होता है । जिसमें 10 सवाल पूछे जाएंगे और यह सवाल किसी भी टॉपिक के हो सकते हैं । इस क्विज में पर्सनल सवालों के जवाब यूजर से नहीं पूछे जाते जो अच्छी बात है । क्विज टास्क पूरा करके TaskBucks app se paise kaise kamaye, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • टास्कबक्स ऐप जब आप खोलेंगे तब सबसे नीचे की तरफ दुसरे वाले बटन यानी coins बटन पर क्लिक करेंगे ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब टास्कबक्स ऐप में बीच में Play Quiz & Get 100 Coins नाम का छोटा सा बैनर दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है । इसमें जनरल सवालों के जवाब देने के बदले में 100 coins मिलेंगे जिसकी वैल्यू 2 रूपए के बराबर होती है ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब टास्कबक्स ऐप में क्विज स्टार्ट करने के लिए हम नीचे बने start quiz बटन पर क्लिक करेंगे ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब टास्कबक्स ऐप में जनरल सवालों के जवाब हमसे पूछना शुरू हो चुके हैं । पहले सवाल के मुताबिक मुझे ये बताना है कि चित्र में दिखाया गया logo कौन सी कंपनी का है । यह logo acura कंपनी का है तो ऐसे में मैं acure वाले आप्शन पर क्लिक करूँगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • हमने 10 सवालों के सही जवाब दे दिए हैं । जिस सवाल का जवाब मुझे गलत दिया गया था वाही सवाल मुझसे दुबारा से पूछा गया था । सभी सवालों के जवाब देने के दौरान बीच-बीच में विडियो एड्स भी चलती है जिसे देखना पड़ता था मजबूरी में । सभी सवालों के जवाब देने के बदले में मुझे 50 coins तो मिलेंगे ही । अगर मैं इसी coins को डबल करना चहुँ तो इसके लिए मैं नीचे बने 2x coins वाले हरे रंग के बटन पर क्लिक कर दूंगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं कि हमें 100 coins मिल चुके हैं क्योंकि हमने विडियो एड्स देखी थी, जिसके बदले coins की वैल्यू बढ़ गई । सभी सवालों के जवाब देने के बाद अब मैं टास्कबक्स ऐप में सबसे नीचे बने Go to home screen बटन पर क्लिक करूँगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं कि 100 coins जमा हो गए हैं जिसकी वैल्यू 2 रूपए के बराबर है ।

Treasure Box

टास्कबक्स ऐप में शामिल किये जाने वाले Treasure बॉक्स ओपन करने से coins नहीं बल्कि रूपए मिलते हैं । इसीलिए आप हर रोज treasure बॉक्स ओपन करके भी पैसे कमा सकते हैं कुछ हद तक ना कि ज्यादा । Treasure बॉक्स ओपन करके TaskBucks app se paise kaise kamaye जाते हैं, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • टास्कबक्स ऐप में सबसे नीचे दुसरे वाले बटन यानी coins नाम के बटन पर जब आप क्लिक करेंगे तब नया पेज खुलकर आएगा, जैसा कि आप ऊपर वाले चित्र में देख सकते हैं ।
  • अब चित्र के अनुसार टास्कबक्स ऐप के अंदर ही सबसे नीचे “win 1500 coins” के साथ बने play बटन पर क्लिक करेंगे ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब एक से अधिक treasure बॉक्स आपके सामने दिखाई देंगे, इनमें से मैं किसी भी एक बॉक्स पर क्लिक करूंगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब आप देख सकते हैं कि treasure बॉक्स पर क्लिक करने से मुझे 1 रूपए मिला है जो इसी आइप के वॉलेट में जाकर जमा हो जाएगा ।

Invite & Referral Bonus

20 रूपए बोनस मिलता है अगर आपके invite लिंक के माध्यम से सामने वाला बन्दा यह टास्कबक्स ऐप डाउनलोड करता है और invite करने का तरीका हमने सबसे नीचे बताया हुआ है । या फिर सामने वाला बन्दा आपका टास्कबक्स ऐप में आपका रेफरल कोड भरता है तब । इन दोनों में से कोई भी एक टास्क अगर सामने वाला बन्दा पूरा करता है तब दोनों को 18 रूपए से लेकर 25 रूपए तक का बोनस मिलेगा ।

TaskBucks app se paise kaise kamaye

सामने वाला बन्दा टास्कबक्स ऐप डाउनलोड करने के बाद जब उसमें अकाउंट बनाने जाएगा तब उसमें वह आपका रेफरल कोड भरेगा । आपकी टास्कबक्स ऐप का रेफरल कोड देखने के लिए आप टास्कबक्स ऐप में सबसे ऊपर की तरफ तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करेंगे ।

TaskBucks app referral code
TaskBucks app referral code

अब आप चित्र के अनुसार साइड में बने छोटे से बटन पर कॉपी करके अपना रेफरल कोड कॉपी करेंगे । यह रेफरल कोड आप अपने दोस्तों को भेजेंगे । आपका दोस्त आपकी तरफ से भेजगे गए रेफरल कोड को डालेगा तब जब वह टास्कबक्स ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाने जाएगा । क्योंकि टास्कबक्स ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान ही रेफरल कोड पूछा जाता है ।

अगर आपने अभी तक टास्कबक्स ऐप डाउनलोड नहीं की तो उसका लिंक सबसे ऊपर मिल जाएगा । क्योंकि उसी लिंक के माध्यम से टास्कबक्स ऐप डाउनलोड करने से आपको और हमें यानी हम दोनों को 18 रूपए से लेकर 25 रूपए तक का बोनस मिलेगा ।

अगर आप ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से टास्कबक्स ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप हमारा यह 3jhy8iny रेफरल कोड डालेंगे वो भी तब जब टास्कबक्स ऐप में अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है । हमारी तरफ से दिए गए लिंक के माध्यम से टास्कबक्स ऐप डाउनलोड करने से रेफरल कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि बोनस बिना रेफरल कोड डाले ही मिल जाता है ।

TaskBucks app me invite kaise kare

टास्कबक्स ऐप में invite करने का तरीका नीचे दिए अनुसार है :

  • टास्कबक्स ऐप में सबसे नीचे की तरफ तीसरे वाले बटन जिसका नाम है Invite, उसपर आपको क्लिक करना है ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं नीचे Invite Now नाम का बड़ा सा बटन दिखाई दे रहा है, उसी पर क्लिक करना है । इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना invite लिंक किसी को भी भेज सकेंगे ।

TaskBucks app se paise kaise nikale

टास्कबक्स ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • टास्कबक्स ऐप में सबसे ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड पर बने तीन लाइन वाले बटन पर आपको क्लिक करना है ।
TaskBucks app referral code
TaskBucks app referral code
  • अब टास्कबक्स ऐप में छोटा सा साइड से जो पेज खुलेगा उसमें आप दुसरे वाले आप्शन यानी My Income पर क्लिक करेंगे ।
taskbucks app se paise kaise nikale
taskbucks app se paise kaise nikale
  • अब आप चित्र में देख सकते हैं कि 54 रूपए जुड़ गए हैं और इतने रूपए मैंने नहीं बल्कि मेरे किसी दोस्त ने जोड़े हैं काम करके, जिसे अब मैं निकालने वाला हूँ और इसके लिए मैं withdraw बटन पर क्लिक करूंगा ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब पहले वाले आप्शन में आपका मोबाइल नंबर दिखाया जाएगा, जिसे आप बदल नहीं सकते हैं । इसी मोबाइल नंबर पर अगर आपका paytm अकाउंट बना हुआ है तो ही आपको पैसे मिलेंगे । दुसरे वाले आप्शन पर क्लिक करके उतनी अमाउंट आप सेलेक्ट करेंगे जितनी की आप निकालना चाहते हैं । जबकि मैं मेरे दोस्त ने 10 रूपए ही सेलेक्ट किया था ।
TaskBucks app se paise kaise kamaye
  • अब टास्कबक्स ऐप हमसे कन्फर्मेशन ले रहा है कि क्या आप तैयार हैं इसी मोबाइल नंबर पर पैसे लेने के लिए । अगर हाँ तो इसके लिए आप नीचे बने ok बटन पर आप क्लिक करेंगे । बस कुछ ही मिनटों के अंदर या उसी वक्त आपके paytm वॉलेट में पैसे आ जाएंगे, जिसका प्रूफ हमने सबसे नीचे दिया हुआ है ।
TaskBucks app Real or Fake

TaskBucks app Payment Proof

टास्कबक्स ऐप से मेरे दोस्त ने जितने 54 रूपए बनाए थे, जिसमें से उसने 10 रूपए ही निकाले थे । क्योंकि 54 रूपए भरने का आप्शन नहीं था । चाहे तो 10 रूपए बार-बार सेलेक्ट करके सारा का सारा पैसा टास्कबक्स ऐप से निकाला जा सकता है ।

TaskBucks app se paise kaise kamaye

अब आप ऊपर के चित्र में देख सकते हैं कि मेरे दोस्त ने कुछ चित्र हमारे साथ संझा किया है । इसमें आप देख सकते हैं कि 10 रूपए टास्कबक्स ऐप ने paytm वॉलेट में जमा कर दिए हैं । इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टास्कबक्स ऐप पर काम करके पैसा कमाया जा सकना सम्भव है । अगर आपने नहीं सीखा है TaskBucks app se paise kaise kamaye जाते हैं तो इसके लिए आप ऊपर की तरफ हमारी तरफ से बताये गए सभी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं ।

TaskBucks app की कमियां

टास्कबक्स ऐप को कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद हमें कुछ कमियां देखने को मिली और वह सभी कमियां नीचे दी अनुसार है :

  1. टास्कबक्स ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान आप वाही मोबाइल नंबर डालेंगे जिसपर Paytm अकाउंट बना हुआ है । क्योंकि जब टास्कबक्स ऐप में पैसे निकालने की बारी आती है तो यह वही मोबाइल नंबर अपने आप लेता है जो मोबाइल नंबर अकाउंट बनाने के दौरान डाला गया होता है । टास्कबक्स ऐप में से पैसे निकालने के लिए मोबाइल नंबर डालने की कोई भी सुविधा नहीं मिलती है ।
  2. इसके अलावा टास्कबक्स ऐप में सबसे ऊपर की तरफ गोल सा दिखने वाला क्विज का बटन और सबसे नीचे की तरफ भी क्विज का बटन दिखाई दे रहा होगा । उसी क्विज वाले बटन पर क्लिक करने से जो नई वेबसाइट या फिर ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है । तो आप इतना जान लें कि उस नयी वेबसाइट या ऐप डाउनलोड करने से पैसे शायद नहीं मिलेंगे बल्कि वह कहीं न कहीं प्रमोट करने के लिए ही क्विज वाला बटन लगाया है कंपनी ने ।
  3. लेकिन टास्कबक्स ऐप में सबसे नीचे दुसरे वाले बटन पर क्लिक करने के बाद बीच में क्विज वाले बैनर पर क्लिक करके क्विज में हिस्सा ले सकते हैं । उसी क्विज वालके सेक्शन में जार्क सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए जा सकते हैं । नए तरीके से TaskBucks app se paise kaise kamaye जाते हैं क्विज में हिस्सा लेकर, इसके लिए हमने ऊपर ही अलग से टॉपिक बताया हुआ है ।

TaskBucks app invite link

http://tbk.bz/3jhy8iny

TaskBucks app referral code

3jhy8iny

TaskBucks app invite & referral bonus

पहली बार किसी को invite करने पर 18 रूपए, दूसरी बार invite करने पर 20 रूपए, तीसरी बार और इससे अधिक बार किसी को इनविटे करने पर 25 रूपए का बोनस मिलता है । यह बोनस एक ही मेथड से मिलता है और वह आप चाहे इनविटे लिंक भेजकर प्राप्त करो या फिर रेफरल कोड भेजकर ।

TaskBucks app is real or fake

Real

TaskBucks app withdrawl method

Paytm

TaskBucks app minimum withdrawl

10 रूपए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *