1 kilometer kitna hota hai, यह सवाल भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है । लेकिन हम इस लेख में अलग-अलग उदाहरण के साथ ही बताने वाले हैं कि 1 kilometer kitna hota hai या हो सकता है जैसे कि पैदल के हिसाब से, मीटर के हिसाब से, मील के हिसाब से इत्यादि । एक ही टॉपिक से कई डाउट कवर होंगे यहाँ, चलिए जानते हैं ।
पैदल के मुताबिक 1 किलोमीटर कितना होता है
इन्सान के 1200 से 1500 कदम 1 किलोमीटर के बराबर होता है । इसका मतलब अगर आप 1200 से 1500 कदम चलते हैं तब ऐसे में आप 1 किलोमीटर का सफर तय कर चुके होंगे । वहीँ दूसरी तरफ 900 से 1250 कदम भी 1 किलोमीटर के बराबर होता है और वह भी तब जब इन्सान भाग कर जाता है तो । क्योंकि भागने के वक्त कदम लम्बे चले जाते हैं जिससे कम कदम में ही 1 किलोमीटर का सफर तय हो जाता है । तो अंत मेंयही जानने को मिलता है कि 1200 से 1500 कदम चलने का मतलब है 1 किलोमीटर का सफर तय होना ।
मीटर के मुताबिक 1 kilometer kitna hota hai
1 किलोमीटर इतना होता है जितना कि 1000 मीटर क्योंकि 1000 मीटर 1 किलोमीटर के ही बराबर होता है । अगर आपको नहीं पता कि 1000 मीटर कितना होता है तो आप इतना समझ लेना कि 1200 से 1500 कदम ही 1000 मीटर के बराबर होता है ।
मील के मुताबिक 1 किलोमीटर कितना होता है
मील के हिसाब से देखें तो 1 किलोमीटर इतना होता है जितना कि 0.62 मील क्योंकि 0.62 मील ही 1 किलोमीटर के समान होता है । अब के समय में मील्स को किलोमीटर के साथ तुलना कम ही की जाती है । मील्स की वैल्यू किलोमीटर की तुलना में कम होती है ।