इस ब्लॉग के इस लेख में हम बताने वाले हैं 1 kilometer me kitne meter hote hai वो भी फोर्मुले के साथ विस्तार से । इसी के साथ हम कुछ डाउट भी आपके सोल्व करने की कोशिश करेंगे अगर आपके दिमाग में पैदा होते हैं तो ।
1 Kilometer = 1000 Meter
1 किलोमीटर में 1000 मीटर होते हैं क्योंकि किलोमीटर को जब 1000 से गुणा किया जाता है तब मीटर की वैल्यू ही प्राप्त होती है । क्योंकि किलोमीटर को मीटर में बदलने के लिए 1000 को गुणा किया जाता है किलोमीटर के साथ जिससे मीटर की वैल्यू प्राप्त होती है । उदाहरण के तौर पर अगर 2 किलोमीटर को मीटर में बदलने के लिए 2 किलोमीटर को हमें 1000 से गुणा करना होगा । 1 किलोमीटर को मीटर में बदलने का फार्मूला नीचे दिए अनुसार है ।
1 किलोमीटर × 1000 = मीटर
1 किलोमीटर × 1000 = 1000 मीटर
2 किलोमीटर × 1000 = 2000 मीटर
तो अंत में यही जानने को मिलता है कि 1000 वैल्यू को किलोमीटर से गुणा करने पर ही मीटर निकल कर आते हैं और यही बात आपको याद में रखनी है ।