100 मीटर को किलोमीटर में बदलना आसान है अगर आप फोर्मुले को कर लेते हैं याद । उसी फोर्मुले की सहायता से जितनी मर्जी मीटर की वैल्यू को किलोमीटर में बदला जा सकता है ।
100 meter = 0.1 kilometer
100 मीटर में 0.1 किलोमीटर होते हैं और इस किलोमीटर को निकालने के लिए मीटर की वैल्यू को डिवाइड करना होता है 1000 के साथ । जैसे कि अगर 100 मीटर को 1000 डिवाइड के साथ डिवाइड करते हैं तब रिजल्ट में किलोमीटर ही निकल कर आता है । क्योंकि 100 मीटर को किलोमीटर में बदलने के लिए मीटर को 1000 वैल्यू के साथ ही डिवाइड करना पड़ता है । 100 मीटर को किलोमीटर में बदलने का फार्मूला नीचे दिए अनुसार है :
100 मीटर ÷ 1000 = 0.1 किलोमीटर
100 मीटर ÷ 1000 = 0.1 किलोमीटर